रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया काजीपेट रेलवे मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का निरीक्षण, काचीगुडा, हैदराबाद से भगत की कोठी, जोधपुर के लिए नई ट्रेन को भी दिखाई हरी झंडी
हैदराबाद रेलवे नेटवर्क के विस्तार की दिशा में बड़ा कदम, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने काजीपेट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का निरीक्षण कर रेल परियोजनाओं की क्षमता दोगुनी करने की योजना पर चर्चा की. उन्होंने इस दौरान काचीगुडा, हैदराबाद से भगत की कोठी, जोधपुर के लिए नई ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई.
Follow Us:
केंद्र की मोदी सरकार अमृत भारत परियोजना के तहत देशभर में रेलवे के बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण और विस्तार को प्राथमिकता दे रही है. सरकार की इसी सोच को जमीन पर उतारने में जुटे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने काजीपेट स्थित रेलवे मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का निरीक्षण किया.
Hon’ble MR Shri @AshwiniVaishnaw conducted an inspection at the Railway Manufacturing Unit in Kazipet, Telangana, and interacted with officials to review the progress and ongoing operations at the facility. pic.twitter.com/Tga0sgXfKz
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 19, 2025
रेल मंत्री ने शंकरपल्ली से काजीपेट के बीच रियर विंडो निरीक्षण करते हुए रेलवे ट्रैक सिग्नलिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति का जायजा लिया. जानकारी के मुताबिक उनके साथ केंद्रीय मंत्री श्री जी किशन रेड्डी भी उपस्थित रहे. निरीक्षण के पश्चात उन्होंने यूनिट के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति की समीक्षा की और आगामी योजनाओं पर चर्चा की.
काजीपेट मैन्युफैक्चरिंग मेगा फैक्ट्री का बहुत पोटेंशियल है। यहां कोचेज मैन्युफैक्चर हो सकते हैं, इंजन मैन्युफैक्चर हो सकते हैं, मेट्रो का मैन्युफैक्चरिंग हो सकता है- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव@AshwiniVaishnaw | @RailMinIndia | @GMSRailway | @drmhyb | @drmsecunderabad pic.twitter.com/1m7Vkr6zlL
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) July 19, 2025
हैदराबाद क्षेत्र की रेलवे परियोजनाओं की क्षमता होगी दोगुनी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हैदराबाद क्षेत्र में रेलवे विकास को सरकार की प्राथमिकता में से एक बताया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जहां प्रतिदिन छह सौ ट्रेनें चलाई जा रही हैं वहां निकट भविष्य में इस क्षमता को बारह सौ ट्रेनों प्रतिदिन तक ले जाने का लक्ष्य है इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत रेलवे स्टेशन अपग्रेडेशन नए ट्रैक निर्माण और अत्याधुनिक तकनीकों का समावेश किया जा रहा है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हैदराबाद में काचीगुडा रेलवे स्टेशन, हैदराबाद से जोधपुर (भगत की कोठी) के लिए नई दैनिक ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई. रेल मंत्री ने इसके बाद कहा कि वर्षों पुरानी मांग पूरी होने के लिए दोनों क्षेत्रों के लोगों को बहुत-बहुत बधाई.@AshwiniVaishnaw |… pic.twitter.com/qZi9naqX9O
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) July 19, 2025
रेल मंत्री का फील्ड अधिकारियों से संवाद और की योजनाओं की समीक्षा
निरीक्षण के दौरान रेल मंत्री ने क्षेत्रीय अधिकारियों और फील्ड इंजीनियरों के साथ बातचीत की उन्होंने विशेष रूप से हैदराबाद क्षेत्र की रेलवे परियोजनाओं की क्षमता को दोगुना करने पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि तेजी से बदलती जरूरतों के अनुसार रेलवे की संरचना को आधुनिक बनाना आवश्यक है, सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय में पूर्ण करें और गुणवत्ता से कोई समझौता न हो.
Hyderabad City is a prime focus for Railway development & the target is to inc. capacity of Hyderabad area from 600 trains to 1200 a day & with development at major railway stations we will create a structure where many stations will become hubs: Hon’ble MR Shri @AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/W4gt4o9xHB
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 19, 2025
काचीगुडा से भगत की कोठी के लिए नई ट्रेन
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस दौरान काचीगुडा में केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री जी किशन रेड्डी के साथ मिलकर काचीगुडा रेलवे स्टेशन हैदराबाद (काचीगुडा) से जोधपुर (भगत की कोठी) के लिए नई दैनिक ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रेल मंत्री ने इसके बाद कहा कि वर्षों पुरानी मांग पूरी होने के लिए बहुत बहुत बधाई.
काजीपेट फैक्ट्री को मेगा मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की योजना
वैष्णव ने काजीपेट मेगा मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री की क्षमता को लेकर कहा कि यहां भविष्य में कोच इंजन और मेट्रो ट्रेनों का निर्माण किया जा सकता है. इससे न केवल रेलवे को आत्मनिर्भरता मिलेगी बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
Hon’ble MR Shri @AshwiniVaishnaw, joined by Union Minister @kishanreddybjp, conducted a Rear Window Inspection between Shankarpalli and Kazipet in Telangana. pic.twitter.com/AbkEzS2QMq
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 19, 2025
नए ट्रैक स्टेशन का विस्तार
रेल मंत्री ने भगत कोठी स्टेशन के विस्तार और काचीगुडा सिकंदराबाद रूट पर तीसरी लाइन के कार्यों की सराहना की. उन्होंने एक नई ट्रेन सेवा की शुरुआत भी की और सभी यात्रियों व रेलवे कर्मियों को बधाई भी दी.
स्थानीय लोगों में दिखा उत्साह
यह भी पढ़ें
रेल मंत्री की यात्रा से स्थानीय कर्मचारियों में उत्साह का माहौल रहा उन्होंने अधिकारियों से सीधे संवाद किया और कहा कि सरकार का उद्देश्य रेलवे को विश्वस्तरीय बनाना है ताकि आम जनता को बेहतर सुविधा और देश को मजबूत परिवहन नेटवर्क मिल सके.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें