Advertisement

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया काजीपेट रेलवे मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का निरीक्षण, काचीगुडा, हैदराबाद से भगत की कोठी, जोधपुर के लिए नई ट्रेन को भी दिखाई हरी झंडी

हैदराबाद रेलवे नेटवर्क के विस्तार की दिशा में बड़ा कदम, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने काजीपेट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का निरीक्षण कर रेल परियोजनाओं की क्षमता दोगुनी करने की योजना पर चर्चा की. उन्होंने इस दौरान काचीगुडा, हैदराबाद से भगत की कोठी, जोधपुर के लिए नई ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई.

Created By: केशव झा
20 Jul, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
09:04 PM )
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया काजीपेट रेलवे मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का निरीक्षण, काचीगुडा, हैदराबाद से भगत की कोठी, जोधपुर के लिए नई ट्रेन को भी दिखाई हरी झंडी
Image: रेल मंत्रालय/ X

केंद्र की मोदी सरकार अमृत भारत परियोजना के तहत देशभर में रेलवे के बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण और विस्तार को प्राथमिकता दे रही है. सरकार की इसी सोच को जमीन पर उतारने में जुटे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने काजीपेट स्थित रेलवे मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का निरीक्षण किया.

रेल मंत्री ने शंकरपल्ली से काजीपेट के बीच रियर विंडो निरीक्षण करते हुए रेलवे ट्रैक सिग्नलिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति का जायजा लिया. जानकारी के मुताबिक उनके साथ केंद्रीय मंत्री श्री जी किशन रेड्डी भी उपस्थित रहे. निरीक्षण के पश्चात उन्होंने यूनिट के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति की समीक्षा की और आगामी योजनाओं पर चर्चा की.

 

हैदराबाद क्षेत्र की रेलवे परियोजनाओं की क्षमता होगी दोगुनी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हैदराबाद क्षेत्र में रेलवे विकास को सरकार की प्राथमिकता में से एक बताया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जहां प्रतिदिन छह सौ ट्रेनें चलाई जा रही हैं वहां निकट भविष्य में इस क्षमता को बारह सौ ट्रेनों प्रतिदिन तक ले जाने का लक्ष्य है इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत रेलवे स्टेशन अपग्रेडेशन नए ट्रैक निर्माण और अत्याधुनिक तकनीकों का समावेश किया जा रहा है.

रेल मंत्री का फील्ड अधिकारियों से संवाद और की योजनाओं की समीक्षा

निरीक्षण के दौरान रेल मंत्री ने क्षेत्रीय अधिकारियों और फील्ड इंजीनियरों के साथ बातचीत की उन्होंने विशेष रूप से हैदराबाद क्षेत्र की रेलवे परियोजनाओं की क्षमता को दोगुना करने पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि तेजी से बदलती जरूरतों के अनुसार रेलवे की संरचना को आधुनिक बनाना आवश्यक है, सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय में पूर्ण करें और गुणवत्ता से कोई समझौता न हो.

काचीगुडा से भगत की कोठी के लिए नई ट्रेन
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस दौरान काचीगुडा में केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री जी किशन रेड्डी के साथ मिलकर काचीगुडा रेलवे स्टेशन हैदराबाद (काचीगुडा) से जोधपुर (भगत की कोठी) के लिए नई दैनिक ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रेल मंत्री ने इसके बाद कहा कि वर्षों पुरानी मांग पूरी होने के लिए बहुत बहुत बधाई.


काजीपेट फैक्ट्री को मेगा मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की योजना

वैष्णव ने काजीपेट मेगा मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री की क्षमता को लेकर कहा कि यहां भविष्य में कोच इंजन और मेट्रो ट्रेनों का निर्माण किया जा सकता है. इससे न केवल रेलवे को आत्मनिर्भरता मिलेगी बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

नए ट्रैक स्टेशन का विस्तार

रेल मंत्री ने भगत कोठी स्टेशन के विस्तार और काचीगुडा सिकंदराबाद रूट पर तीसरी लाइन के कार्यों की सराहना की. उन्होंने एक नई ट्रेन सेवा की शुरुआत भी की और सभी यात्रियों व रेलवे कर्मियों को बधाई भी दी. 

स्थानीय लोगों में दिखा उत्साह

यह भी पढ़ें

रेल मंत्री की यात्रा से स्थानीय कर्मचारियों में उत्साह का माहौल रहा उन्होंने अधिकारियों से सीधे संवाद किया और कहा कि सरकार का उद्देश्य रेलवे को विश्वस्तरीय बनाना है ताकि आम जनता को बेहतर सुविधा और देश को मजबूत परिवहन नेटवर्क मिल सके.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें