महिला के साथ राहुल की ‘बदतमीज़ी’ ! 5 सेकेंड में मुकर गये, बोले- Disturb मत करो
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें राहुल महज़ 5 सेकेंड पहले तक बड़े बड़े वादे कर रहे थे लेकिन कुछ ही देर में उनकी पोल खुल गई। देखिए क्या है पूरी ख़बर।
Follow Us:
नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोलने की बात कर रहे राहुल गांधी इसी दौरान एक ऐसी गलती कर बैठे की पूरी कांग्रेस सिर पकड़ कर बैठ गई है। बड़ी बड़ी बातें करते हुए दरअसल राहुल गांधी बोल रहे थे कि मेरे दरवाज़े आपके लिए खुले हैं।आपको सिर्फ़ ऑर्डर देना मैं हाज़िर हो जाऊंगा।.लेकिन जैसे ही पीछे से एक महिला ज़ोर ज़ोर से चिल्ला रही थी कि मुझे आपसे कुछ कहना है मुझे आपसे कुछ कहना है।उसके साथ राहुल ने बड़ी बदतमीज़ी से बात करते हुए ये कह दिया कि डिस्टर्ब मत करो बाद में बात करते हैं।
अब बताइये जरा एक तरफ़ कह रहे हैं कि मेरे दरवाज़े हमेशा के लिए खुले हैं और दूसरी तरफ़ महज पाँच सेकेंड बाद ही अपनी बात से पलट गये और जो महिला आवाज़ लगा रही है उसे कह रहे हैं डिस्टर्ब मत करो।.राहुल के इस वीडियो को लेकर उनकी खूब आलोचना हो रही है।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement