'राहुल गांधी का अगल कदम निशान-ए-पाकिस्तान...?', BJP ने आसिम मुनीर के फोटो के साथ जोड़ा कांग्रेस नेता का चेहरा, मंशा पर उठाए सवाल
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. मालवीय ने राहुल की तस्वीर को आसिम मुनीर से जोड़कर उनकी मंशा पर सवाल उठाए हैं.

Follow Us:
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दिखी सियासी एकजुटता अब खत्म होती दिख रही है. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के दिए बयान के बाद शुरू हुआ बवाल अब बढ़ता जा रहा है. राहुल गांधी ने विदेश मंत्री के बयान पर सवाल क्या उठाया, बीजेपी बौखला गई है. इसी बीच बीजेपी IT सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने नेता प्रतिपक्ष पर तीखा हमला बोला है. सोशल मीडिया प्लेट्फॉर्म X पर राहुल की मुनीर के साथ एक तुल्नात्मक तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा कि वो पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं.
‘राहुल गांधी का अगला कदम ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ लेना होगा’
मालवीय ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि राहुल गांधी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर अब तक प्रधानमंत्री को बधाई तक नहीं दी. इसके बजाय वह बार-बार यह पूछ रहे हैं कि भारत ने कितने फाइटर जेट खोए, जबकि इसका जवाब पहले ही डीजीएमओ की ब्रीफिंग में दिया जा चुका है.
मालवीय ने तंज कसते हुए आगे कहा कि राहुल गांधी ने एक बार भी यह नहीं पूछा कि इस संघर्ष में कितने पाकिस्तानी जेट मार गिराए गए या भारतीय सेना ने पाकिस्तानी एयरबेस पर हमला कर कितने विमान नष्ट किए. मालवीय ने राहुल की मंशा पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या अब राहुल गांधी पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ लेने की तैयारी कर रहे हैं?
राहुल गांधी के ट्वीट से बौखलाए मालवीय
राहुल गांधी ने बीते दिनों मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सरकार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमले के बारे में पाकिस्तान को सूचित कर दिया था.
मालवीय का यह बयान राहुल गांधी के उस पोस्ट के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत को हुए नुकसान पर सवाल उठाए थे. वहीं राहुल ने विदेश मंत्री के एक वीडियो को आधार बनाकर कहा था कि किसी ऑपरेशन से पहले दुश्मन को सूचित करना अपराध है. आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष ने बीते दिनों X पर एक पोस्ट किया था जिसमें भारतीय सेना के फाइटर जेट्स को हुए नुकसान के बारे में जानकारी मांगी गई थी.
आपको बता दें कि पाकिस्तान बार-बार झूठा दावा कर रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उसने पांच भारतीय फाइटर जेट्स को गिरा दिया था. लेकिन, भारत सरकार और भारतीय सेना ने ऑपरेशन के दौरान किसी नुकसान की बात नहीं कही है. वहीं जब विदेशी मीडिया ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से उनके इस दावे के बारे में सवाल पूछा था कि इसका प्रूफ क्या है कि PAK ने 5 फाइटर जेट्स मार गिराए, इसका जवाब देते हुए आसिफ ने कहा था कि सबूत सोशल मीडिया पर हैं.
राहुल ने अपने ट्वीट में क्या कहा था?
अपने एक्स हैंडल पर राहुल गांधी ने लिखा था, "हमारे हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक अपराध था. विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया. 1. इसे किसने अधिकृत किया? 2. इसके परिणामस्वरूप हमारी वायुसेना ने कितने विमान खो दिए?" राहुल ने इस कृत्य को गंभीर उल्लंघन बताया और इस बात पर स्पष्टता की मांग की कि इस कदम को मंजूरी किसने दी.
राहुल के आरोपों पर विदेश मंत्रालय ने जवाब देते हुए कहा था कि विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया कि भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के आरंभिक चरण के दौरान ही पाकिस्तान को चेतावनी जारी कर दी थी, पहले नहीं. विदेश मंत्रालय के विदेश प्रचार विभाग ने इस बात को दोहराया और स्पष्ट किया कि जयशंकर ने कहा था: "हमने पाकिस्तान को शुरुआत में ही चेतावनी दी थी, जो जाहिर तौर पर ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद शुरुआती चरण में है."