पंजाब में IPS ऑफिसर से क्यों भिड़ गए राहुल गांधी? Video वायरल, सरकार पर बिफरी कांग्रेस
राहुल गांधी ने अधिकारियों के बर्ताव पर नाराजगी जताई. उन्होंने SP जुगराज सिंह से पूछा, मुझे क्यों रोका जा रहा है? कांग्रेस नेताओं ने पंजाब की मान सरकार को घेरते हुए गंभीर आरोप लगाए.
Follow Us:
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने पंजाब में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों से उनकी तीखी बहस हो गई. बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने राहुल गांधी को पाकिस्तान बॉर्डर से सटे हुए गांवों में जाने से रोक दिया था जिससे वह नाराज हो गए.
पंजाब कई दिनों से भीषण बाढ़ से जूझ रहा है. कई गांव बाढ़ में तबाह हो गए. हाल ही में पीएम मोदी ने भी बाढ़ प्रभावित पंजाब का दौरा किया था. इसके बाद 15 सितंबर को राहुल गांधी पंजाब पहुंचे. उन्होंने दीनानगर के मकोड़ा पतन में कई गांवों का जायजा लिया. यहां रावी के उफान में कई गांव बाढ़ से प्रभावित हो गए. राहुल यहां के लोगों से बात करना चाहते थे मिलना चाहते थे लेकिन उन्हें अधिकारियों ने रोक दिया. इसकी वजह सुरक्षा कारण बताया गया.
पुलिस ने राहुल गांधी को क्यों रोका?
दरअसल, राहुल गांधी गुरदासपुर के गांवों की ओर जा रहे थे. जो पाकिस्तान बॉर्डर से सटे हुए हैं. यहां बॉर्डर की फेंसिंग भी टूटी हुई है. इसकी वजह से सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया. SP जुगराज सिंह ने साफ तौर पर कहा कि, आगे खतरा है यह जगह आपके लिए सुरक्षित नहीं है. ये बॉर्डर इलाका है. ये ही वजह है कि राहुल आगे जाकर लोगों से नहीं मिल सके.
ऑफिसर और राहुल के बीच तीखी बहस
राहुल गांधी को रोके जाने के बाद वह थोड़ा नाराज हो गए. उन्होंने SP जुगराज सिंह की बात पर आपत्ति जताई. राहुल ने कहा, अगर मैं भारतीय सीमा में हूं तो आप मुझे प्रोटेक्ट क्यों नहीं कर पा रहे? मुझे क्यों रोका जा रहा है? इस सवाल पर SP ने कहा कि यह जगह थोड़ी अलग है, SP के इस सवाल पर राहुल गांधी ने पूछा कि क्या ये जगह हिंदुस्तान के अंदर नहीं आती है और ये जगह अलग क्यों है? SP ने फिर से सिक्योरिटी कंसर्न का हवाला दिया और कहा कि उनकी सुरक्षा सबसे जरूरी है. इसे लेकर कांग्रेस नेता और पुलिस अधिकारियों के बीच थोड़ी देर तक बहस होती रही. इस दौरान राहुल गांधी के साथ पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग भी मौजूद थे.
श्री @RahulGandhi जी पंजाब आए थे बाढ़ पीड़ित परिवारों का दुख-सुख बाँटने।
— Amarinder Singh Raja Warring (@RajaBrar_INC) September 15, 2025
लेकिन डरी हुई @AAPPunjab सरकार ने भारी पुलिस बल लगा दिया और उन्हें रोक दिया।
यहाँ तक कि उन्हें नदी के टापू तक भी नहीं जाने दिया गया जहाँ लोग फंसे हुए हैं।
👉 जनता की मदद करने की बजाय@AAPPunjab उन लोगों को… pic.twitter.com/XRSDVKHGZI
कांग्रेस ने AAP पर लगाए आरोप
वहीं, राहुल गांधी को रोके जाने पर कांग्रेस ने पंजाब सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस ने राहुल गांधी को रोके जाने का वीडियो शेयर कर आरोप लगाया कि उन्हें जानबूझकर रोका गया है. कांग्रेस ने लिखा, राहुल गांधी पंजाब बाढ़ पीड़ितों परिवारों का सुख-दुख बांटने आए थे, लेकिन डरी हुई आम आदमी पार्टी सरकार ने उन्हें रोकने के लिए भारी पुलिस बल लगा दिया. यहां तक कि उन्हें नदी के टापू तक भी नहीं जाने दिया गया जहां लोग फंसे हुए हैं. जनता की मदद करने की बजाय AAP उन लोगों को रोक रही है जो सच में परवाह करते हैं.
राहुल गांधी ने रोते हुए बच्चे को चुप कराया
पंजाब में राहुल गांधी करीब साढ़े 6 घंटे तक रहे. उन्होंने अमृतसर और गुरदासपुर में अलग-अलग जगहों पर बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात की. जब वह अमृतसर के घोनेवाल गांव पहुंचे तो यहां एक बच्चा बाढ़ की विभीषिका के बारे में बताते हुए रो पड़ा. राहुल ने उसे गोद में लिया और फिर समझाकर चुप कराया. इसके अलावा राहुल ने कई इलाकों में ट्रैक्टर से भी दौरा किया.
पंजाब का हौसला और जीतने का जज्बा हर चुनौती पर भारी है।
— Congress (@INCIndia) September 15, 2025
हम सभी पंजाब के साथ हैं। मुश्किल कितनी भी बड़ी हो.. हम मिलकर उसे हराएंगे ✊🏼 pic.twitter.com/eQvwxNmYrT
बाढ़ पर राहुल ने पंजाब सरकार से क्या कहा?
पंजाब दौरे में राहुल ने मीडिया से कोई बात नहीं की, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर पीड़ितों के लिए राहत की मांग की. राहुल ने लिखा, बाढ़ ने पंजाब में भारी तबाही मचाई है. घोनेवाल में ग्रामीणों से मिला - उजड़े आशियाने, बर्बाद खेत, बिखरी जिंदगियां. दर्द आंखों में साफ दिखता है, मगर हौसला अटूट है. राज्य और केंद्र सरकार दोनों हर हाल में यह सुनिश्चित करें कि राहत पैकेज और मुआवजा बिना देरी पीड़ितों तक पहुंचे, जिन्हें इस वक्त इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है. इस त्रासदी में मैं हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं. उनकी आवाज बुलंद करूंगा और उन्हें हर संभव मदद दिलाना मेरा संकल्प है.
बाढ़ ने पंजाब में भीषण तबाही मचाई है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 15, 2025
आज घोनेवाल में गांववासियों से मिला - उजड़े आशियाने, बर्बाद खेत, बिखरी ज़िंदगियां। दर्द आंखों में साफ दिखता है, मगर हौसला अटूट है।
राज्य और केंद्र सरकार दोनों हर हाल में ये सुनिश्चित करें कि राहत पैकेज और मुआवज़ा बिना देरी पीड़ितों के हाथों… pic.twitter.com/f1nUxJ945S
पंजाब में बाढ़ के बीच अभी कैसे हैं हालात?
यह भी पढ़ें
पंजाब में बाढ़ से 23 जिलों के 2,097 गांव प्रभावित हुए हैं, और लगभग 1,91,926 हेक्टेयर में फसलें डूब गई हैं. 15 जिलों में 52 लोगों की जान जा चुकी है. PM मोदी ने कुछ दिन पहले ही हालातों का जायजा लिया था और पंजाब को 1,600 करोड़ रुपए देने की घोषणा की था.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें