इंडियन एयरबेस की तस्वीरें, खुफिया जानकारी…पंजाबी यूट्यूबर जसबीर ने पाकिस्तान क्या-क्या भेजा? खुलासे के बाद एजेंसियां अलर्ट
यूट्यूबर जसबीर सिंह को पाकिस्तानी जासूस होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जसबीर सिंह के खिलाफ अब पुलिस ने कोर्ट में 1700 पन्नों की चार्जशीट पेश की है. जिसमें कई सनसनीख़ेज़ खुलासे हुए हैं. जसबीर ने एक अहम फाइटर एयरबेस और एक बड़े सैन्य ठिकाने की तस्वीरों के साथ कुछ संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान तक पहुंचाईं थी. इस खुलासे के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गईं.
Follow Us:
पाकिस्तान जासूसी कांड में बड़ा खुलासा हुआ है. पहलगाम हमले के बाद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ गिरफ्तार यूट्यूबर जसबीर सिंह ने पाकिस्तान में भारत की बेहद ख़ुफ़िया जानकारी भेजी थी. इनमें इंडियन आर्मी बेस, एयरबेस और भाखड़ा बांध तक की तस्वीरें भी शामिल हैं.
यूट्यूबर जसबीर सिंह को पाकिस्तानी जासूूस होने के आरोप में पंजाब के रूपनगर जिले से गिरफ्तार किया गया था. जसबीर सिंह के खिलाफ अब पुलिस ने कोर्ट में 1700 पन्नों की चार्जशीट पेश की है.जिसमें कई सनसनीख़ेज़ खुलासे हुए हैं. चार्जशीट के मुताबिक़, जसबीर ने भाखड़ा नांगल डैम, एक अहम फाइटर एयरबेस और एक बड़े सैन्य ठिकाने की तस्वीरों के साथ कुछ संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान तक पहुंचाईं थी. इस खुलासे के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गईं.
पाकिस्तान के 120 लोगों से था कनेक्शन
पुलिस की चार्जशीट में दावा किया गया कि, आरोपी जसबीर पाकिस्तान में 120 लोगों से संपर्क में था. इनमें कई ISI के अधिकारी शामिल थे. ये मुलाक़ात पाकिस्तान के होटलों में हुई थी. जसबीर ISI के एजेंट शाकिर रंधावा और जट से भी लगातार संपर्क में था.
दो पासपोर्ट, अहम डेटा डिलीट
दरअसल, जसबीर सिंह ज्योति मल्होत्रा के साथ पाकिस्तान एंबेसी गया था. ज्योति मल्होत्रा को भी पाकिस्तानी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. यहां एंबेसी में जसबीर ने पाकिस्तानी आर्मी अधिकारियों से मुलाक़ात की थी. बताया गया कि, जसबीर 3 बार पाकिस्तान जा चुका है. उसके पास दो पासपोर्ट भी बरामद किए गए हैं.
वहीं, पाकिस्तान में जसबीर ने पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश से भी मुलाक़ात की थी. यहां पाकिस्तानी यूट्यूबर नासिर ढिल्लो ने उसकी मुलाक़ात दानिश से करवाई थी. इस दौरान दानिश ने जसबीर से इंडियन सिम कार्ड भी मांगे थे. हालांकि उस वक़्त जसबीर ने दानिश को इंडियन सिम कार्ड नहीं दिया था. इस दौरान जसबीर ने अपना लैपटॉप पाकिस्तान के एक इंटेलिजेंस अधिकारी को सौंप दिया था. जसबीर ने गिरफ़्तारी से पहले कुछ अहम डेटा भी लैपटॉप से डिलीट किए थे. जिसे टेक्निकल टीम रिट्रीव करने में जुटी हुई है.
पहलगाम हमले के बाद एक्शन
22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां एक्शन में थी. सीमा पार से आतंक की साजिश को नाकाम करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही थी. इसी कड़ी में हरियाणा और पंजाब पुलिस ने 6 संदिग्ध पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें सबसे हैरान करने वाला नाम ज्योति मल्होत्रा और जसबीर सिंह का ही था.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें