बांके बिहारी मंदिर पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू… देशवासियों की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बांके बिहारी मंदिर, निधिवन, सुदामा कुटी के दर्शन किए. सुदामा कुटी में राष्ट्रपति रौपदी मुर्मू ने कल्पवृक्ष का पौधा भी लगाया.
Follow Us:
बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मथुरा-वृंदावन का धार्मिक दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बांके बिहारी मंदिर, निधिवन, सुदामा कुटी के दर्शन किए. सुदामा कुटी में राष्ट्रपति रौपदी मुर्मू ने कल्पवृक्ष का पौधा भी लगाया. बता दें कि राष्ट्रपति मुर्मू सबसे पहले बांके बिहारी मंदिर पहुंचीं. उनके आगमन पर मंदिर को फूल-मालाओं से सजाया गया. मंदिर के पुजारी गौरव कृष्ण गोस्वामी ने पूजा-अर्चना करवाई. राष्ट्रपति ने ठाकुर जी के दर्शन किए, स्वास्तिक बनाकर 56 भोग अर्पित किया और देशवासियों की सुख-समृद्धि व शांति की कामना की.
#UttarPradesh: President Droupadi Murmu arrives in Vrindavan. #Mathura #Vrindavan pic.twitter.com/KrdMapfre0
— SansadTV (@sansad_tv) September 25, 2025
अब तक चार राष्ट्रपति कर चुके हैं दर्शन
गौरव कृष्ण ने बताया कि अब तक चार राष्ट्रपति इस मंदिर में पूजन कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि 1988 में वेंकट रामन, 2016 में प्रणब मुखर्जी, 2019 में रामनाथ कोविंद और अब द्रौपदी मुर्मू ने दर्शन किए हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति मुर्मू की पूजा में उनके बेटे आरव गोस्वामी ने भजन प्रस्तुत किया, जिसमें गीता का संदेश था ‘कोई अपना नहीं, कोई पराया नहीं’.
राष्ट्रपति ने निधिवन में भी किए दर्शन
बांके बिहारी मंदिर के बाद राष्ट्रपति निधिवन पहुंचीं. इसे लेकर वहां के सेवाधिकारी रोहित कृष्ण गोस्वामी ने बताया कि राष्ट्रपति ने पूरी परिक्रमा की और उस स्थान पर दीप प्रवज्जलित किया, जहां ठाकुर जी का प्राकट्य हुआ था. उन्होंने राधारानी के श्रृंगार स्थल पर सोलह श्रृंगार अर्पित किया, राधारानी जी को प्रसादी बंसी भेंट की और हरिदास जी की जीवित समाधि के दर्शन किए निधिवनराज की स्मृति-चिन्ह राष्ट्रपति को भेंट की.
गोस्वामी ने बताया कि निधिवन के वृक्षों को गोपियों का स्वरूप माना जाता है. यहां चार प्रमुख स्थल हैं. बांके बिहारी प्राकट्य स्थल, रंगमहल, रास मंडल बंसीचोर राधारानी और हरिदास जी की जीवित समाधि जहां पहुंचकर राष्ट्रपति ने इन सभी स्थलों के दर्शन किए.
#WATCH | Mathura, UP: President Droupadi Murmu offers prayers at Banke Bihari Temple.
— ANI (@ANI) September 25, 2025
(Source: Information Department, Mathura) pic.twitter.com/81p8CXIPoL
सुदामा कुटी प्रवास भी पहुंची राष्ट्रपति
इसके बाद राष्ट्रपति सुदामा कुटी पहुंचीं. यहां भगवा और सफेद कपड़ों व फूलों से विशेष सजावट की गई थी. राष्ट्रपति ने यहां भजन कुटी का लोकार्पण किया और परिसर में पारिजात (कल्पवृक्ष) का पौधा लगाया. यहां के महंत अमरदास जी महाराज ने बताया कि हम जुलाई में राष्ट्रपति से मिले थे. उन्होंने कहा था कि हम तो कान्हा से प्रेम करते हैं, पता नहीं कब बुलावा आएगा और आज 25 सितंबर को वे आ ही गईं.
महंत ने कहा कि द्वापर काल में जैसी सुदामा और कृष्ण की मित्रता थी, वही संदेश आज भी जीवित है, मित्रता केवल प्रेम से चलती है, धन से नहीं. उन्होंने बताया कि सुदामा कुटी में प्रतिदिन रासलीला होती है और यहां के चने के भोग से दुख और दरिद्रता दूर होती है
मंत्री लक्ष्मी नारायण ने किया राष्ट्रपति का स्वागत
वृंदावन में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर संतों और भक्तों में विशेष उत्साह रहा. यूपी सरकार की ओर से मंत्री लक्ष्मी नारायण ने राष्ट्रपति का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि ब्रजभूमि का दर्शन हर कोई करना चाहता है. राष्ट्रपति जी के आगमन से ब्रजवासियों में अत्यंत उमंग है. आज उन्होंने जिस प्रकार विस्तृत दर्शन किए, वैसे किसी ने पहले नहीं किए.
यह भी पढ़ें
राष्ट्रपति मुर्मू ने वृंदावन प्रवास के दौरान संतजनों से भेंट की, ठाकुर जी का पूजन किया. महंत अमरदास ने कहा कि वृंदावन में कल्पवृक्ष लगाना अद्भुत है. जिस प्रकार गोपियों की कामनाएं यहां पूरी हुईं, वैसे ही संतजन भगवान की भक्ति में लीन रहते हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें