ऑपरेशन सिंदूर पर PM मोदी का पहला बयान, कहा- देश के लिए गर्व का पल, ये नया भारत है
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री मोदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कैबिनेट की बैठक में कहा कि ये नया भारत है, ये देश के लिए गर्व का पल है.

भारतीय सेना ने अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देते हुए ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. इसी बीच जिस प्रतिक्रिया का पूरा देश-पूरी दुनिया में इतज़ार था, वो आ गई. बीती रात करीब 1 बजे से लेकर 2 बजे तक हुई एयर स्ट्राइक की कार्रवाई पर पीएम मोदी ने देश को बधाई दी है. कैबिनेट बैठक की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी को कैबिनेट मंत्रियों ने आतंकिस्तान के खिलाफ चलाए गए सफल ऑपरेशन के लिए बधाई दी. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये देश के लिए गर्व का पल है. पीएम मोदी ने कैबिनेट की बैठक में अपने मंत्रियों को ऑपरेशन की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये नया भारत है.
ऑपरेशन सिंदूर में क्या हुआ?
भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और PoJK में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. इंडियन आर्मी की एयर स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकवादियों के मारे जाने की जानकारी सामने आ रही है. बहावलपुर और मुरीदके में लगभग 25-30 आतंकवादी मारे गए हैं, जो सबसे बड़ी दो जगहें हैं. सेना ने इस संबंध में प्रेस ब्रीफिंग कर बड़ी जानकारी दी है और सैटेलाइट इमेजरी और प्रूफ के साथ एयरस्ट्राइक की तस्वीर सामने रखी है. भारत की जोरदार, मारक प्रहार से पाकिस्तान के डरपोक फौजी और नेता घुटनों पर आ गए हैं, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ तो भारत से हमले रोकने की गुहार लगा रहे हैं.
आतंकियों के खिलाफ पाकिस्तान और पाक के कब्जे वाले कश्मीर में की गई एयर स्ट्राइक को लेकर भारतीय सेना ने मीडिया को ब्रीफ किया. इस प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ-साथ दो महिला अधिकारी शामिल रहीं. इनमें वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी हैं. प्रेस ब्रीफिंग की शुरुआत में भारत पर 2001 में हुए संसद हमले से लेकर 2008 के मुंबई आतंकी हमले, उरी, पुलवामा से लेकर पहलगाम हमले से जुड़ी क्लीपिंग दिखाई गई.
'आतंकियों की रीढ़ तोड़ने की कार्रवाई'
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ब्रीफिंग देते हुए कहा कि पुख्ता इंटेलिजेंस इनपुट के बाद ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया था. पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद मे लश्कर के ट्रेनिंग सेंटर पर हमला किया गया. आतंकियों ने यहीं से प्रशिक्षण लिया था. आतंकियों की रीढ़ तोड़ने की कार्रवाई की गई. बरनाला कैंप भी ध्वस्त किया गया. सियालकोट में महमूना कैंप को भी नष्ट किया गया.
'आतंकियों की रीढ़ तोड़ने की कार्रवाई'
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ब्रीफिंग देते हुए कहा कि पुख्ता इंटेलिजेंस इनपुट के बाद ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया था. पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद मे लश्कर के ट्रेनिंग सेंटर पर हमला किया गया. आतंकियों ने यहीं से प्रशिक्षण लिया था. आतंकियों की रीढ़ तोड़ने की कार्रवाई की गई. बरनाला कैंप भी ध्वस्त किया गया. सियालकोट में महमूना कैंप को भी नष्ट किया गया.
न्याय के लिए ऑपरेशन सिंदूर: कर्नल सोफिया कुरैशी
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए रात 1.05 बजे शुरू किया गया. ये ऑपरेशन 1.30 बजे तक, यानि लगभग आधे घंटे चला. इस ऑपरेशन के तहत 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया. तीन दशकों में पाकिस्तान ने आतंकवाद की फैक्ट्रियां खड़ी कर दी हैं.
बेहद नपी-तुली, जिम्मेदारी पूर्ण कार्रवाई: विक्रम मिस्री
वहीं विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पहलगाम पर हुआ हमला कायराना था. जम्मू-कश्मीर की शांति भंग करने के लिए यह हमला किया गया. सांप्रदायिक दंगे भड़काने की कोशिश भी की गई. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले की जांच से पाकिस्तान के आतंकवादियों से संबंध उजागर हुए हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दुनियाभर में आतंकवादियों के लिए शरणस्थल बना हुआ है. इससे आतंकवादी सजा पाने से बचे रहते हैं. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान और पीओके में आज की सैन्य कार्रवाई बेहद नपी-तुली, जिम्मेदारी पूर्ण और बिना उकसावे वाली थी.
मसूद अजहर का परिवार मारा गया है?
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का पूरा परिवार खत्म हो गया है. पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, भारत का हमला इतना जोरदार था कि मसूद अजहर घर तबाह हो गया है और परिवार के करीब 10 लोगों की मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक मसूद अजहर ने इसपर बयान भी जारी किया है. उसने कहा है कि मेरे परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई है, अगर मैं भी मर जाता तो अच्छा होता. परिवार के खत्म होने पर मसूद अजहर पहली बार खूब रोया है. कई निर्दोष लोगों को खून के आंसू रूलाने वाले अजहर ने बयान जारी कर कहा कि मैं भी मर जाता तो अच्छा होता. आपको बता दें कि भारत के हमले में उसके भाई, बहन समेत पूरा परिवार खत्म हो गया है.