ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में PM मोदी बोले- पाकिस्तान में आतंकी अड्डों को धुआं-धुआं किया, दुनिया के किसी देश ने भारत को नहीं रोका
Parliament Monsoon Session 2025: PM नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हमने 22 अप्रैल का बदला सिर्फ 22 मिनट में ले लिया. पीएम मोदी ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण हैं कि देश के वीरों के पराक्रम को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पहलगाम के निर्दोष लोगों की हत्या में भी अपनी राजनीति तलाशनी थी.

Follow Us:
PM नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा का जवाब दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि यह सत्र भारत के विजयोत्सव का है. जब मैं विजयोत्सव कहता हूं, तो यह विजयोत्सव है आतंकियों के ठिकानों को मिट्टी में मिलाने का. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष और सेना के शौर्य पर सवाल उठाने वालों को भी करारा जवाब दिया. पीएम मोदी ने कहा कि मैं सदन में भारत का पक्ष रखने खड़ा हुआ हूं. और जिनको भारत का पक्ष नहीं दिखता है, उनको आईना दिखाने लिए यहां खड़ा हूं. भारत की जनता के स्वर में स्वर मिलाने के लिए खड़ा हूं.
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले को जघन्य बताते हुए कहा कि यह देश में दंगे फैलाने की आतंकी साजिश थी. निर्दोष नागरिकों को धर्म पूछकर मारा गया. देशवासियों ने इस साजिश को नाकाम कर दिया. 22 अप्रैल को मैं विदेश था. जब वापस आया, लौटते ही बैठक बुलाई और आतंक के आकाओं को करारा जवाब देने के लिए कहा.
22 अप्रैल का बदला सिर्फ 22 मिनट में लिया
पीएम मोदी ने कहा कि हमने 22 अप्रैल का बदला सिर्फ 22 मिनट में ले लिया. हमने पाकिस्तान के कोने-कोने में आतंकी अड्डों को धुआं-धुआं कर दिया. पीएम ने कहा कि हमने आतंकियों और उनके आकाओं को कल्पना के भी परे सजा देने, आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का संकल्प किया. हमें सेना की क्षमता और सामर्थ्य पर पूरा भरोसा था. हमने सेना को खुली छूट दी.
पीएम ने कहा कि आतंकियों के आकाओं को भी अंदाजा लग गया था कि भारत कठोर कार्रवाई करेगा. उधर से न्यूक्लियर हमले की धमकियों के बयान आने शुरू भी हो गए थे. हमें गर्व है कि 6 और 7 मई की रात हमने जैसा तय किया था, वैसा जवाब आतंकियों को दिया. हमने मारा और पाकिस्तान कुछ नहीं कर पाया. ऐसा करारा जवाब दिया, कि आतंक के आकाओं की आज भी नींद उड़ी हुई है. पाकिस्तान की न्यूक्लियर धमकियों को हमने झूठा साबित कर दिया. भारत ने सिद्ध कर दिया कि ये अब नहीं चलेगा और ना ही भारत इन धमकियों के आगे झुकेगा. हमने पाकिस्तान के सीने पर ऐसा दर्द दिया है, कि आज भी उसके कई एयरपोर्ट आईसीयू में पड़े हुए हैं.
'कांग्रेस को भारत की ताकत पर भरोसा नहीं'
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद कांग्रेस के नेता सवाल उठाने लगे. 'कहां गया 56 इंच का सीना, कहां खो गए मोदी?' उन्होंने आरोप लगाया कि निर्दोष लोगों की हत्या पर भी कांग्रेस राजनीति कर रही थी, जिससे सेना का मनोबल गिरा. पीएम ने कहा कि कांग्रेस को भारत की ताकत पर भरोसा नहीं है, इसलिए वे ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठा रहे हैं. उन्हें डिया में हेडलाइन तो मिल सकती है, लेकिन देशवासियों के दिल में जगह नहीं मिलेगी.
किसी देश ने भारत को नहीं रोका: पीएम मोदी
संसद में बोलते हुए PM मोदी ने स्पष्ट कर दिया कि दुनिया के किसी देश ने भारत को नहीं रोका. दुनिया के सिर्फ तीन देशों ने पाकिस्तान के पक्ष में बयान दिया.
पीएम मोदी ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण हैं कि देश के वीरों के पराक्रम को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पहलगाम के निर्दोष लोगों की हत्या में भी अपनी राजनीति तलाशनी थी.
'अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने मुझसे बात करने का प्रयास किया'
पीएम मोदी ने कहा कि 9 मई की रात अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने मुझसे बात करने की कोशिश की. लेकिन मेरी उनसे उस वक्त बात नहीं हो पाई, मैं मीटिंग में व्यस्त था. बाद में मैने उन्हें कॉल करके पूछा कि बताइए आप क्या कहना चाह रहे थे. उन्होंने मुझे बताया कि पाकिस्तान आप पर बढ़ा हमला करने वाला है. पीएम मोदी ने आगे बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति को मैंने भी साफ-साफ कह दिया कि अगर ये पाकिस्तान का इरादा है, तो यह उसे बहुत महंगा पढ़ेगा. अगर वो हमला करेगा तो हम बहुत बड़ा हमला करके उसके मुंहतोड़ जवाब देंगे. मैंने कहा था कि हम गोले का जवाब गोली से देंगे.
'पाक डीजीएमओ ने हमारे DGMO से लगाई हमले रोकने की गुहार'
यह भी पढ़ें
PM मोदी ने कहा कि 9 मई की मध्यरात्रि और 10 मई की सुबह भारतीय मिसाइलों ने पाकिस्तान के हर कोने में सटीक प्रहार किया, जिससे पाकिस्तान घुटनों पर आने को मजबूर हो गया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हमारे डीजीएमओ को फोन कर गुहार लगाई कि वह इतनी मार झेलने की स्थिति में नहीं है. प्लीज युद्ध रोक दें.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें