कुरुक्षेत्र से पीएम मोदी ने भरी हुंकार, विपक्षियों की पोल-पट्टी खोल कहा हरियाणा में लगेगी जीत की हैट्रिक
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र से कांग्रेस को ललकारा है, उन्होंने चुनाव के हुंकार भरते हुए एक बार फिर सरकार बनाने के लिए जनता से अनुरोध किया है।
Follow Us:
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। बात बीजेपी की करें तो हरियाणा में फिलहाल बीजेपी भी हर जीत के लिए हर संभव प्रयास करने की कोशिश कर रही है। सरकार को दोबारा सत्ता में लाने के लिए बीजेपी शाम-दम-दंड-भेद सब अपनाती हुई नज़र आ रही है। एक-एक प्रत्याशी को बीजेपी सोच-समझ कर मैदान में उतार रही है। इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को कुरुक्षेत्र में रैली कर अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए हुंकार भरी और विपक्षियों को ललकारते हुए उनका कच्चा - चिट्ठा सब खोल कर रख दिया।PM मोदी ने तमाम मुद्दों पर बात करते हुए हरियाणा की जनता को बताया कि फिर राज्य में बीजेपी की सरकार क्यों आनी चाहिए।
चलिए आपको बताते हैं कुरुक्षेत्र में रैली के दौरान प्रधानमंत्री ने किन मुद्दों पर बात की -
धारा 370 को लेकर कांग्रेस की खोली पोल -
कुरुक्षेत्र की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की पोल -पट्टी खोलते हुए कहा कि - "कांग्रेस पार्टी धारा 370 को फिर से बहाल करने का समर्थन कर रही है। यानि कि कुछ साल पहले तक हरियाणा के हमारे वीर सैनिकों पर जो पत्थर चलते थे, कांग्रेस उस दौर को वापस लाना चाहती है और हर संभव प्रयास कर रही है । कांग्रेस आतंकवाद और अलगाव के उस कालखंड को वापस लौटाना चाहती है।"
PM मोदी ने बीजेपी सरकार बनाने के लिए किया अनुरोध -
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुरुक्षेत्र की इस रैली में जनता से कहा, मैं आपसे आशीर्वाद लेने आया हूँ और एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगने आया हूँ। आपने मुझे लगातार तीसरी बार दिल्ली में आपकी सेवा करने का अवसर दिया है, और जो ऊर्जा आपके भीतर दिखाई दे रही है, वह मेरे राजनीतिक अनुभव को और मजबूत करती है। हमने वादा किया था कि बीजेपी सरकार के पहले 100 दिन अहम फैसलों से भरे होंगे, और अब तक 100 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं, लेकिन हमारी सरकार ने लगभग 15 लाख करोड़ रुपये के विकास कार्यों की शुरुआत कर दी है। साथ ही, गरीब परिवारों के लिए 3 करोड़ पक्के मकानों की मंजूरी दी जा चुकी है।
बीजेपी सरकार के फैसले से लाखों परिवारों को मिला लाभ -
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सरकार के फैसले पर बात की और कहा, कुछ दिन पहले हमने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है, जिससे हरियाणा के लाखों परिवारों को लाभ मिलेगा। बीजेपी सरकार ने तय किया है कि 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को 5 रुपये में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। पिछले कुछ वर्षों में हरियाणा निवेश और आय के मामले में देश के शीर्ष राज्यों में शामिल हो गया है, और मुझे इस पर गर्व है। हमने कांग्रेस सरकार के उस दौर को देखा है, जब विकास का पैसा सिर्फ एक जिले तक सीमित था। हरियाणा का हर बच्चा-बच्चा जानता है कि वह पैसा किसकी जेब में गया। बीजेपी ने पूरे हरियाणा को विकास की धारा से जोड़ा है।
हिमांचल का क्यों दिया उदाहरण -
हरियाणा की जनता को सतर्क करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने हिमाचल का उदहारण देते हुए कहा, हिमाचल प्रदेश हमारे पड़ोस में है, और वहां दो साल पहले कांग्रेस की सरकार बनी थी। लेकिन आज वहां की स्थिति पर विचार करना आवश्यक है। कई नागरिकों को लगता है कि कांग्रेस द्वारा किए गए वादों में से बहुत से वादे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं। वहां कुछ सरकारी कर्मचारी वेतन संबंधी मुद्दों के कारण हड़ताल पर जाने को मजबूर हो गए हैं, और मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों द्वारा वेतन छोड़ने की चर्चा भी हुई है। महिलाओं को 1500 रुपये देने का वादा किया गया था, लेकिन अभी भी कई महिलाएं इस सहायता का इंतजार कर रही हैं। साथ ही, बिजली, पानी, पेट्रोल, डीज़ल, और दूध जैसी जरूरी वस्तुओं की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखी गई है। हिमाचल में वर्तमान स्थिति पर चर्चा और समीक्षा की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
क्यों पछता रहे हैं कांग्रेस को मौका देने वाले राज्य -
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, जिन राज्यों ने कांग्रेस को मौका दिया है, वे अब पछता रहे हैं। कर्नाटक और तेलंगाना में कांग्रेस के झूठ ने विकास कार्यों को बुरी तरह प्रभावित किया है। कर्नाटक में अराजकता, महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर हैं। कांग्रेस सरकार के आने के बाद वहां निवेश और नौकरियों में भारी कमी आई है।उनका कहना था कि कांग्रेस एक कट्टर बेईमान पार्टी है जिसकी एकमात्र नीति चुनाव जीतना और खजाना खाली करना है। पंजाब की हालत इसके उदाहरण के रूप में देखी जा सकती है। हरियाणा के लोगों को ऐसी पार्टियों से सावधान रहना चाहिए। अगर कांग्रेस में हिम्मत है, तो वह अपनी किसान योजनाओं को कर्नाटक और तेलंगाना में लागू क्यों नहीं करती?
विपक्षियों को क्यों ना दें मौका -
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए हरियाणा के लोगों से अपील की कि वे कांग्रेस जैसी पार्टियों को अपने राज्य में पैर जमाने का मौका न दें, क्योंकि वे राज्यों को बर्बाद करने में माहिर हैं। उन्होंने कहा - "कांग्रेस के लिए तुष्टिकरण सबसे बड़ा एजेंडा है। आज स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि कर्नाटक में गणेश उत्सव जैसे धार्मिक आयोजनों में भी अड़चनें डाली जा रही हैं। पूरा देश जब गणेश उत्सव मना रहा है, तब कांग्रेस वहां अड़ंगा लगा रही है।"
अब कांग्रेस पुरानी पार्टी नहीं रही -
PM मोदी ने कहा कि आज की कांग्रेस वह पुरानी कांग्रेस पार्टी नहीं रही, यह अब 'अर्बन नक्सल' का नया रूप बन गई है। कांग्रेस झूठ बोलने में कोई शर्म महसूस नहीं करती।इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर ओबीसी, दलितों और आदिवासियों के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा, गांधी परिवार ने हमेशा से इन वर्गों का अपमान किया है। जब नेहरू जी प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने आरक्षण का विरोध किया था और राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा था, जिसका प्रमाण भी मौजूद है। नेहरू जी ने कहा था कि अगर आरक्षित वर्गों के लोगों को नौकरियां दी जाती हैं, तो सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता खराब हो जाएगी। इंदिरा गांधी ने भी अपने शासनकाल में ओबीसी आरक्षण पर रोक लगाई थी, और राजीव गांधी ने तो आरक्षण पाने वालों को एक इंटरव्यू में 'बुद्धू' तक कह दिया था।
आपको बता दें हरियाणा की जनता को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे हरियाणा ने राज्य में फिर यानि कि तीसरी बार बीजेपी सरकार बनाने का फैसला कर लिया है। खैर देखना होगा रिजल्ट क्या आता है।
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें