बंगाल में ममता बनर्जी के खिलाफ पीएम मोदी ने भरी हुंकार, कहा- प्रदेश में मची है चीख पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार
पश्चिम बंगाल के अलीद्वारपुर में ममता बनर्जी और TMC सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य में चीख पुकार मची है, प्रदेश को नहीं चाहिए निर्मम सरकार. उन्होंने पाकिस्तान पर भी तीखा हमला बोला.
Follow Us:
ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान को सबक सिखाने के बाद पहली बार पूर्वोत्तर के राज्य पश्चिम बंगाल पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य की ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होने बंगाल में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सीएम ममता बनर्जी को तगड़ा घेरा और कहा कि राज्य में जनता कराह रही है और कह रही है कि TMC सरकार उन्हें मंजूर नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने टीएमसी को 'निर्मम सरकार' करार देते हुए कहा कि यह सरकार गरीबों और आम लोगों के हितों के खिलाफ काम कर रही है. पीएम मोदी ने यहां मंच से कहा कि बंगाल की जनता कह रही है कि 'मची है चीख पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार.' पीएम मोदी ने मुर्शिदाबाद और मालदा की घटनाओं का जिक्र करते हुए टीएमसी सरकार के समय में प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए.
'मुर्शिदाबाद में में मूक दर्शक बनी रही पुलिस'
मुर्शिदाबाद में जो हुआ, वो बहुत ही शर्मनाक है. गुंडों को खुली छूट दे दी गई. सत्ताधारी पार्टी के लोग पहचान कर लोगों के घर जलाते रहे और पुलिस बस मूकदर्शक बनी खड़ी रही. क्या ऐसे चलती है सरकार? बंगाल की जनता पर जो ज़ुल्म हो रहा है, उससे यहां की बेरहम सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता. हर बार अदालत को बीच में आना पड़ता है. अब जनता को टीएमसी पर कोई भरोसा नहीं रह गया है.
'पश्चिम बंगाल में लोगों नहीं मिल रहा आयुष्मान योजना का लाभ'
आयुष्मान योजना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत देशभर में करोड़ों लोगों को मुफ्त इलाज मिल रहा है, जिसमें 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग भी शामिल हैं. लेकिन पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार ने इस योजना को लागू नहीं होने दिया, जिसके कारण राज्य के लोग इस लाभ से वंचित हैं.
'लोगों से 'कट मनी' वसूल रही TMC'
इसके अलावा, केंद्र सरकार की गरीबों को पक्का मकान देने की योजना का जिक्र करते हुए पीएम ने आरोप लगाया कि टीएमसी के लोग गरीबों से 'कट मनी' वसूल रहे हैं, जिसके कारण लाखों परिवारों को घर नहीं मिल पा रहा.
पीएम ने विश्वकर्मा योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना के तहत देशभर में लाखों लोगों को प्रशिक्षण और आर्थिक मदद दी जा रही है. लेकिन पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार ने आठ लाख आवेदनों को लटका रखा है, जिससे यह योजना भी यहां लागू नहीं हो पा रही.
'शिक्षक भर्ती घोटाले पर भी मोदी ने बोला हमला'
पीएम ने टीएमसी सरकार पर शिक्षकों और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि टीएमसी शासनकाल में हजारों शिक्षकों का भविष्य बर्बाद हुआ और लाखों बच्चों के भविष्य को अंधेरे में धकेल दिया गया. पीएम ने टीएमसी पर अपनी गलतियां स्वीकार न करने और कोर्ट को दोषी ठहराने का भी आरोप लगाया.
पीएम ने कहा कि टीएमसी ने चाय बागान में काम करने वाले श्रमिकों को भी नहीं बख्शा. उनकी कमाई पर डाका डाला जा रहा है और दोषियों को बचाने की कोशिश की जा रही है.
'पाकिस्तान को सिंदूर की शक्ति का एहसास करा दिया'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीद्वारपुर में पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र कर कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने जो बर्बरता की, उसके बाद पश्चिम बंगाल में भी बहुत गुस्सा था. आपके भीतर जो आक्रोश था, आपका जो गुस्सा था, उसको मैं भली-भांति समझता था. आतंकवादियों ने हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने का दुस्साहस किया. हमारी सेना ने उनको सिंदूर की शक्ति का अहसास करा दिया.
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि हमने आतंक के उन ठिकानों को तबाह किया, जिसकी पाकिस्तान ने कल्पना तक नहीं की थी. आतंक को पालने वाले पाकिस्तान के पास दुनिया को देने के लिए कुछ भी पॉजिटिव नहीं है. जब से वो अस्तित्व में आए हैं, तब से ही उसने सिर्फ आतंक को पाला है.
'पीएम मोदी ने रखी विकास परियोजनाओं की आधारशिला'
पीएम ने कहा कि बंगाल का विकास भारत के भविष्य की नींव है. केंद्र सरकार ने राज्य के विकास के लिए कई परियोजनाएं शुरू की हैं, जिनमें दुर्गापुर एक्सप्रेसवे और श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह का आधुनिकीकरण शामिल है. उन्होंने बताया कि 2014 में देश में 14 करोड़ से कम एलपीजी कनेक्शन थे, जो अब बढ़कर 31 करोड़ से अधिक हो गए हैं. गैस वितरण नेटवर्क को मजबूत करने के साथ-साथ वितरकों की संख्या भी दोगुनी हो गई है.
पीएम ने कहा कि विकसित भारत के लिए पश्चिम बंगाल का विकसित होना जरूरी है. इसके लिए बंगाल को ज्ञान और 'मेक इन इंडिया' का केंद्र बनाना होगा. केंद्र की भाजपा सरकार पूर्वोदय की नीति पर काम कर रही है और पिछले एक दशक में बंगाल के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपये का निवेश किया गया है.
पीएम ने अलीपुरद्वार की सांस्कृतिक और भौगोलिक महत्ता का जिक्र करते हुए कहा कि यह क्षेत्र भूटान की सीमा, असम, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार के गौरव से जुड़ा है. उन्होंने बंगाल को नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया.
यह भी पढ़ें
जनसभा के दौरान मंच से पीएम मोदी ने अलीपुरद्वार और कूचबिहार में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी. इस परियोजना से 2.5 लाख से अधिक घरों में पाइपलाइन के जरिए सस्ती और सुरक्षित गैस आपूर्ति होगी. इससे न केवल सिलेंडर खरीदने की परेशानी खत्म होगी, बल्कि परिवारों को स्वच्छ ऊर्जा भी मिलेगी. पीएम ने इसे सरकार की डोरस्टेप डिलीवरी का उदाहरण बताया.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें