Advertisement

राज्य में फैली हिंसा के बाद पहली बार मणिपुर दौरे पर जाएंगे PM मोदी! NH-2 खुला, SOO समझौते पर आगे बढ़ेगी बात

प्रधानमंत्री मोदी के 13 सितंबर को मणिपुर दौरे को लेकर चर्चा जोरों पर है. जानकारी के मुताबिक, राज्य की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े तमाम अधिकारी एसपीजी के दिशा-निर्देश पर लगातार काम कर रहे हैं. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक 2 या 3 दिनों के बाद पीएम के दौरे को लेकर स्पष्टता मिल पाएगी.

मणिपुर के लिए नई दिल्ली से बड़ी खबर है. पीएम मोदी के मणिपुर दौरे की चर्चा के बीच 'कुकी-जो' परिषद ने राष्ट्रीय राजमार्ग-2 को यात्रियों और आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आवाजाही के लिए खोलने का फैसला किया है.

पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा कड़ी 

मणिपुर में पीएम मोदी के पहुंचने से पहले कई फैसले गुडविल के तौर पर लिए जा रहे हैं. केंद्र सरकार की पूरी कोशिश है कि मणिपुर में हालात सामान्य और स्थिर रहें. केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) के अनुसार, यह फैसला नई दिल्ली में गृह मंत्रालय के अधिकारियों और केजेडसी के प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई कई बैठकों के बाद लिया गया. 

केजेडसी ने राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर शांति बनाए रखने के लिए भारत सरकार द्वारा तैनात सुरक्षा बलों के साथ सहयोग करने का वचन दिया है. गृह मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि कुकी-जो परिषद ने एनएच-2 पर शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों के साथ सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताई है. मणिपुर को नागालैंड और पूर्वोत्तर के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण जीवनरेखा एनएच-2, मई 2023 में राज्य में भड़के जातीय तनाव के कारण अवरुद्ध हो गई थी. मेइती और कुकी-जो समुदायों के बीच संघर्ष के कारण व्यापक हिंसा, जान-माल की हानि, हजारों लोगों का विस्थापन और गहराता मानवीय संकट उत्पन्न हुआ है.

मणिपुर में 2 साल पहले हुई थी हिंसा 

मणिपुर में दो साल पहले मई 2023 से मेइती और कुकी समुदायों के बीच हिंसा भड़ गई थी. इस हिंसा में अब तक कम से कम 260 लोग मारे गए और हजारों लोग बेघर हो गए हैं. राज्य में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. कुछ ही महीनों पहले मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद केंद्र ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया था. राज्य विधानसभा को निलंबित कर दिया गया है.

बीते लंबे समय से विपक्ष पीएम मोदी से लगातार वहां का दौरा करने की मांग कर रहा था. ऐसे में अब बड़ी खबर आई है कि पीएम मोदी जल्द ही मणिपुर जा सकते हैं. मणिपुर के साथ ही पीएम मोदी का मिजोरम दौरे का भी प्लान है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE