पीएम मोदी ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री से की बातचीत, मुक्त व्यापार समझौता सहित इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
पीएम मोदी ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री से फोन पर बातचीत की है. इससे पहले 10 सितंबर को उन्होंने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से भी बात की थी.
Follow Us:
पीएम मोदी ने मंगलवार को डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन के साथ फोन पर बातचीत की है. इस दौरान दोनों ही देशों के रिश्तों को और भी ज्यादा मजबूत करने पर चर्चा हुई. इनमें अलग-अलग क्षेत्रों में एक-दूसरे के सहयोग और व्यापार को बढ़ाने पर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया.
पीएम मोदी ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री से की बातचीत
डेनमार्क और भारत के प्रधानमंत्री के बीच हुई बातचीत में दोनों देशों ने ग्रीन स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, जल प्रबंधन, खाद्य प्रसंस्करण और सतत विकास जैसे क्षेत्रों में सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है. रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध पर भी शांतिपूर्ण और उसके समाधान पर विचार-विमर्श किया गया.
दोनों ही देशों ने मुक्त व्यापार समझौते पर जताया समर्थन
डेनमार्क की प्रधानमंत्री ने भारतीय-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते को शीघ्र अंजाम देने के लिए अपना समर्थन जताया. इस दौरान पीएम मोदी ने डेनमार्क की यूरोपीय संघ परिषद की वर्तमान अध्यक्षता और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अस्थाई संस्था की सफलता के लिए भी शुभकामनाएं दी हैं.
क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर हुई चर्चा
भारत और डेनमार्क की प्रधानमंत्री ने क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी चर्चा की. इसके अलावा यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान और जल्द शांति व स्थिरता की बहाली के लिए भी भारत के निरंतर समर्थन को भी दोहराया.
10 सितंबर को इटली की प्रधानमंत्री से की थी बातचीत
बता दें कि पीएम मोदी ने 10 सितंबर को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से भी फोन पर बात की थी. उस दौरान दोनों देशों के बीच संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना 2025-29 के अनुरूप साझेदारी को बढ़ाने पर चर्चा हुई थी. पीएम मोदी ने बातचीत की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा कि “प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई. हमने भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने की अपनी संयुक्त प्रतिबद्धता दोहराई और यूक्रेन में संघर्ष को जल्द से जल्द समाप्त करने में साझा रुचि दिखाई. पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-यूरोपीय संघ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने और IMEEEC पहल के माध्यम से संपर्क को बढ़ावा देने में इटली के सक्रिय सहयोग के लिए प्रधानमंत्री मेलोनी का धन्यवाद."
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement