पीएम मोदी ने करूर हादसे को लेकर जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2 लाख, घायलों को 50 हजार की सहायता का किया ऐलान
करूर हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "पीएम नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के करूर में राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुखद घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पीएम राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. वहीं, घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे."
Follow Us:
तमिलनाडु के करूर जिले में आयोजित तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) की रैली एक हादसे में बदल गई. रैली में अचानक मची भगदड़ में 38 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस दर्दनाक घटना ने पूरे राज्य को शोक में डुबो दिया है.
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "पीएम नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के करूर में राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुखद घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पीएम राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. वहीं, घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे."
PM @narendramodi has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF to be given to the next of kin of each deceased in the unfortunate incident at a political rally in Karur, Tamil Nadu. The injured would be given Rs. 50,000. https://t.co/UmPmpPUqZD
— PMO India (@PMOIndia) September 28, 2025
तमिलनाडु ने भी जताई परिवार के प्रति संवेदना
इससे पहले, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी इस हादसे को बेहद दुखद और पीड़ादायक बताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हादसा अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं. राज्य सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी. उन्होंने घोषणा की है कि प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जाएगी. वहीं, घायलों को 1 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी.
इस हादसे की विस्तृत जांच के लिए मुख्यमंत्री ने एक न्यायिक जांच आयोग गठित करने का भी आदेश दिया है. इस आयोग का नेतृत्व हाईकोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस अरुणा जगदीशन करेंगी. आयोग को घटना की पूर्ण जांच कर रिपोर्ट सरकार को सौंपने को कहा गया है.
यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है- DGP
DGP जी वेंकटरमन ने इस हादसे को लेकर कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद हमने तत्काल कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डेविडसन के नेतृत्व में 3 पुलिस महानिरीक्षकों, 2 पुलिस उपमहानिरीक्षकों और 10 पुलिस अधीक्षकों समेत 2000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया.
उन्होंने बताया कि तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के पिछले कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए उनके अनुरोध पर कार्यक्रम स्थल आवंटित किया गया था. हालांकि उन्हें लगभग 10 हजार लोगों के आने की उम्मीद थी, लेकिन लगभग 27 हजार लोग इकट्ठा हुए. विजय के अभियान के दौरान सुरक्षा के लिए 500 पुलिसकर्मी तैनात थे.
क्या है पूरी घटना?
बता दें कि एक्टर विजय अपनी पार्टी तमिलनाडु वेट्री कजगम (TVK ) की रैली में संबोधन दे रहे थे. इस दौरान भीड़ इतनी ज्यादा थी कि अचानक से लोग बेहोश होकर गिरने लगे, कई लोगों को सांस लेने में तकलीफ आने लगी, उसके बाद अचानक से हुई भगदड़ में 39 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल मौत की संख्या बढ़ सकती है.
तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में हुई भगदड़ में अब तक महिलाएं और बच्चों सहित 39 लोगों की मौत हो गई है. कई लोग घायल हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोगों का सैलाब आया हुआ था, इसी वक्त स्थिति बिगड़ी.#KarurStampede pic.twitter.com/WU7oQhUU10
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) September 28, 2025
सभी घायलों को करूर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक्टर विजय ने लोगों को बेहोश होता देख अपने भाषण को रोक दिया और अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह आगे बढ़कर मदद करें और लोगों को तत्काल एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताप पहुंचाएं. विजय ने भगदड़ देख लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. इस तरह उन्होंने अपने भाषण वाले बस से लोगों को पानी की बॉटल फेंकी.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें