Advertisement

पीएम मोदी ने पुतिन को फोन कर दी जन्मदिन की बधाई, बोले - भारत में स्वागत करने को उत्सुक, इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा?

बता दें कि रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज 7 अक्टूबर को 73 वर्ष के हो गए. उनका जन्म 7 अक्टूबर 1952 को हुआ था. पीएम मोदी ने आज उन्हें फोन करके जन्मदिन की बधाई दी. इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय एजेंडे में प्रगति की समीक्षा की

पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को उनके 73वें जन्मदिन पर बधाई दी है. मोदी ने मंगलवार को पुतिन से फोन पर बातचीत कर अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय एजेंडे में प्रगति की समीक्षा की और भारत-रूस के बीच विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और भी मजबूत बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. वहीं पीएम मोदी ने कहा कि वह 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति पुतिन का भारत में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं. 

73 वर्ष के हो गए व्लादिमीर पुतिन 

बता दें कि रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज 7 अक्टूबर को 73 वर्ष के हो गए. उनका जन्म 7 अक्टूबर 1952 को हुआ था. पीएम मोदी ने आज उन्हें फोन करके जन्मदिन की बधाई दी. इससे पहले साल 2021 में पुतिन ने भारत का दौरा किया था. ऐसे में रूस-यूक्रेन युद्ध के शुरू होने के बाद पुतिन का यह पहला भारत दौरा होगा. वह 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए भारत की यात्रा करेंगे. हालांकि, अभी तक पुतिन के भारत आने की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन संभावना है कि वह साल के अंत तक भारत आ सकते हैं. 

पुतिन ने भी किया था PM मोदी को विश

पिछले महीने 17 सितंबर 2025 को पीएम मोदी ने भी अपना 75वां जन्मदिन मनाया था. उस दौरान पुतिन ने भी मोदी को फोन कॉल कर जन्मदिन की बधाई दी थी. रुसी राष्ट्रपति पुतिन ने उस दौरन पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत-रूस के विशेष रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के योगदान की सराहना की थी. इसके अलावा दोनों नेताओं ने यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान में भारत की भूमिका पर भी चर्चा की थी. 

रुसी राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी की तारीफ की थी

बता दें कि हाल ही में पुतिन ने पीएम मोदी तारीफ की थी. उस दौरान रूसी राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को अपना मित्र बताया और कहा कि वह उनके साथ सहज महसूस करते हैं. पुतिन ने मोदी के नेतृत्व वाली भारत की राष्ट्रवादी सरकार की तारीफ की और पीएम मोदी को एक 'संतुलित, बुद्धिमान' और 'राष्ट्र हितैषी' नेता बताया था. 

नवंबर में रूस के विदेश मंत्री करेंगे भारत का दौरा 

पुतिन के दौरे से पहले रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव नवंबर में भारत आएंगे और कार्यक्रम की तैयारियों की देखेंगे. बता दें कि भारत और रूस के बीच हर साल शिखर वार्ता होती है. ऐसे में इस बार दोनों देशों का सैन्य और तकनीकी सहयोग पर विशेष ध्यान रहेगा. माना जा रहा है कि भारत रूस से अतिरिक्त एस-400 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली भी खरीद सकता है. भारत ने 2018 में 5 यूनिट के लिए 5 अरब डॉलर का सौदा किया था, जिसमें तीन रेजिमेंट मिल चुकी हैं और बाकी दो अगले साल तक मिलने की उम्मीद है. रूस की एस-400 वायु रक्षा प्रणाली ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान के हवाई हमलों को नाकाम करने में अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →