हाथ में पिस्टल, फिल्मी स्टाइल में अस्पताल में एंट्री और ICU में घुसकर 25 सेकंड में कर दिया खेल खत्म, CCTV में वारदात कैद
बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में हुए सनसनीखेज मर्डर का वीडियो सामने आया है, जिसमें आईसीयू के अंदर गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने जाते हुए करीब 5 अपराधी साफ नजर आ रहे हैं. इस शूटआउट के बाद पुलिस और लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठ रहे हैं.
Follow Us:
राजधानी पटना के राजाबाजार स्थित पारस अस्पताल हुए गैंगवार ने राज्य की सियासत गरमा दी है. दरअसल पारस हॉस्पिटल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब इलाज के दौरान एक कैदी को करीब 5 हथियारबंद बदमाशों ने गोली मार दी. जानकारी के मुताबिक जिस शख्स को शूटर्स ने गोली मारी है उसका नाम चंदन मिश्रा है, जो बेऊर जेल में बंद था और इलाज के लिए कोर्ट से पैरोल पर बाहर आया था और उसका इलाज इलाज चल रहा था.
चंदन मिश्रा मूल रूप से बिहार के बक्सर जिले का रहने वाला था. उस पर बक्सर के एक पेंट कारोबारी 'केसरी' की हत्या का आरोप है. इसी मामले में वह जेल में बंद था. पुलिस के मुताबिक, चंदन पर कई संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं, जिनमें हत्या और गैंगवार के मामले भी शामिल हैं.
सीसीटीवी में क्या है?
बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में हुए सनसनीखेज मर्डर का वीडियो सामने आया है, जिसमें आईसीयू के अंदर गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या करते हुए 5 अपराधी साफ नजर आ रहे हैं.
वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि बदमाश हथियार लेकर बिल्कुल बेखौफ अंदाज़ में सीधे आईसीयू में दाखिल होते हैं और महज 25 सेकंड में वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. यह पूरी घटना अस्पताल के कमरा नंबर 209 में हुई, जहां चंदन मिश्रा इलाज के लिए भर्ती था.
Chandan Mishra Murder: फिल्मी स्टाइल में आये बदमाशों ने पारस हॉस्पिटल में चंदन मिश्रा को मारी गोली........| #bihar | #nitishkumar | #LawAndOrder | #ParasHospital | #Patna pic.twitter.com/TpZVj9UUqa
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) July 17, 2025
बक्सर में थी चंदन–शेरू गैंग की दहशत
बक्सर में एक वक्त चंदन-शेरू गैंग की दहशत थी, लेकिन बाद में दोनों गुटों में दुश्मनी हो गई. फिलहाल पुलिस को शक है कि इस वारदात के पीछे शेरू गुट का हाथ हो सकता है.
पुलिस ने की शूटर्स की पहचान
इस सनसनीखेज घटना पर पटना के एसएसपी कार्तिक के शर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा, चंदन मिश्रा एक कुख्यात अपराधी था. उसकी हत्या उसके दुश्मन गैंग के लोगों ने अस्पताल के अंदर घुसकर की है. मामला पूरी तरह से गैंगवार से जुड़ा हुआ है. आरोपी अपराधियों की पहचान हो चुकी है, उनके फोटो हमारे पास हैं. बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस ने सुरक्षा गार्ड को लिया हिरासत में
चंदन मिश्रा की हत्या के बाद पुलिस ने मौके से सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं. उसके कमरे, यानी अस्पताल के कमरा नंबर 209 से पुलिस को 12 खोखे बरामद हुए हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी.
यह भी पढ़ें
पुलिस ने अब तक अस्पताल के सुरक्षाकर्मी समेत कुल 12 लोगों को हिरासत में लिया है और इनसे पूछताछ की जा रही है. जांच का फोकस यह पता लगाने पर है कि आखिर इतनी कड़ी सुरक्षा वाले अस्पताल में हथियारबंद अपराधी कैसे बेरोकटोक दाखिल हो गए और कुछ ही सेकंड में हत्या करके फरार हो गए.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर बिना किसी डर के सीधे अस्पताल के अंदर घुसे और चंदन मिश्रा को गोली मारकर फरार हो गए. यह पूरी वारदात दिनदहाड़े अंजाम दी गई, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि पूरे मामले की तह तक पहुंचा जा सके. पटना जैसे हाई-सिक्योरिटी वाले इलाके में अस्पताल के भीतर इस तरह की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें