कैंचीधाम बाईपास से ट्रैफिक जाम का स्थायी समाधान, तीर्थयात्रियों को मिलेगी सुगम सुविधा: सीएम धामी
सीएम धामी ने कहा कि इसी उद्देश्य से कैंचीधाम बाईपास का निर्माण तीव्र गति से कराया जा रहा है, ताकि वर्षों से चली आ रही ट्रैफिक जाम की समस्या का स्थायी समाधान हो सके.
Follow Us:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध श्री कैंचीधाम मंदिर में देश-विदेश से श्रद्धालुओं का निरंतर आगमन होता है. श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित यातायात सुविधा उपलब्ध कराना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है.
कैंचीधाम बाईपास से मिलेगा ट्रैफिक जाम से स्थायी समाधान
सीएम धामी ने कहा कि इसी उद्देश्य से कैंचीधाम बाईपास का निर्माण तीव्र गति से कराया जा रहा है, ताकि वर्षों से चली आ रही ट्रैफिक जाम की समस्या का स्थायी समाधान हो सके. इन परियोजना के पूर्ण होने पर न केवल कैंचीधाम क्षेत्र को जाम से राहत मिलेगी, बल्कि पहाड़ी जनपदों की ओर जाने वाले यात्रियों को भी एक वैकल्पिक, सुगम और सुरक्षित मार्ग उपलब्ध होगा.
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछले कुछ सालों में कैंची धाम इलाके में आने वाले पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ गई है. इससे मुख्य रास्तों पर भारी ट्रैफिक हो गया है, जिससे बहुत परेशानी होती है. रानीखेत, अल्मोड़ा, बागेश्वर और कौसानी जाने वाले लोग अक्सर घंटों ट्रैफिक में फंसे रहते हैं. पहले पिथौरागढ़ जाने वाला रास्ता भी यहीं से गुजरता था और जागेश्वर धाम जैसी जगहों पर जाने वाले कई तीर्थयात्री इसी सड़क का इस्तेमाल करते थे. बाईपास पुल बनने से एक वैकल्पिक रास्ता मिल जाएगा, जिससे लोग ट्रैफिक जाम से बच सकेंगे. इससे न सिर्फ ट्रैफिक कम होगा, बल्कि इस क्षेत्र में पर्यटन को भी फायदा होगा.
सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश
उन्होंने बताया कि कैंचीधाम बाईपास (सैनिटोरियम–रातीघाट) परियोजना, सैनिटोरियम से अल्मोड़ा मार्ग भवाली बाईपास सड़क तथा शिप्रा नदी पर निर्मित डबल लेन मोटर पुल का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान कार्यस्थल पर श्रमिकों से संवाद किया और शीतकालीन यात्रा का आनंद लेने उत्तराखंड पधारे पर्यटकों से भी उनका अनुभव जाना. अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आगामी यात्रा एवं पर्यटन सीजन से पूर्व बाईपास मार्ग को पूर्ण कर यातायात के लिए सुचारु रूप से खोलना सुनिश्चित किया जाए.
चारधाम यात्रा पर बोले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
यह भी पढ़ें
चारधाम यात्रा को लेकर उन्होंने कहा यह एक यात्रा एक बहुत ही महत्वपूर्ण तीर्थयात्रा है और उत्तराखंड के नजरिए से यह हमारे राज्य की जीवनरेखा है. इस यात्रा की वजह से उत्तराखंड में टूरिज्म फलता-फूलता है. बड़ी संख्या में लोग आते हैं, और यह बहुत आस्था और भक्ति की यात्रा है. देश और दुनिया भर से श्रद्धालु इसमें हिस्सा लेते हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें