Nitish Kumar Reddy को बधाई दे रहे Pawan Kalyan ने दिलाई मोदी की ‘वो बात’ !
Australia में Cricketer Nitish Kumar Reddy ने जड़ा शतक तो आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने बोली ऐसी बात कि याद आ गई पीएम मोदी की भारत को प्रमोट करने की वो मुहिम !
Follow Us:
ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में जब टीम इंडिया के 6 विकेट गिर गये। और उस पर फॉलोआन का खतरा मंडराने लगा। तब मेलबर्न के मैदान पर 21 साल के युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी ने कदम रखा। जिन्हें देख कर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने सोचा होगा कि विराट रोहित। पंत जैसे बल्लेबाजों को आउट कर लिया तो ये किस खेत की मूली है। लेकिन जब नीतीश रेड्डी ने मेलबर्न के मैदान में खूंटा गाड़ा। तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के पसीने छूट गये। क्योंकि सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नीतीश कुमार रेड्डी शतक ठोक कर वापस लौटे।
रेड्डी की इस ऐतिहासिक पारी के आगे जहां भारत के साथ साथ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैंस भी नतमस्तक हो गये। तो वहीं भारत के जिस आंध्रप्रदेश से नीतीश रेड्डी आते हैं। उस आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने भी उनके शतक पर तारीफ करते हुए ऐसी बात बोल दी कि पीएम मोदी के मिशन भारत की याद आ गई।
करियर के चौथे टेस्ट में ही ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उसी के मैदान पर 114 रनों की ऐतिहासिक पारी खेल कर तहलका मचाने वाले नीतीश कुमार रेड्डी के लिए आंध्र प्रदेश सरकार ने जहां 25 लाख रुपये देने का ऐलान किया तो वहीं सूबे के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा। "यह महत्वपूर्ण नहीं है कि आप भारत के किस हिस्से से आते हैं बल्कि यह महत्वपूर्ण है कि आपने भारत के लिए क्या किया, आपने हमारे भारत को गौरवान्वित किया प्रिय 'नीतीश कुमार रेड्डी', ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट शतक बनाने वाले भारत के सबसे कम उम्र के क्रिकेटर के रूप में इतिहास रचने के लिए आपने प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) के महत्वपूर्ण चौथे टेस्ट मैच में 114 रनों की उल्लेखनीय पारी खेलकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया, आप और भी कई विश्व स्तरीय रिकॉर्ड बनाते रहें, भारत के झंडे को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं और युवाओं को जुनून और दृढ़ संकल्प के साथ खेलों में रुचि विकसित करने के लिए प्रेरित करें, इस श्रृंखला को सफलतापूर्वक जीतने के लिए टीम भारत को बहुत शुभकामनाएं"
पवन कल्याण ने ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ने वाले नीतीश कुमार रेड्डी की तारीफ की। ये इंपॉर्टेंट नहीं है। क्योंकि तारीफ तो पूरा देश कर रहा है। इंपॉर्टेंट ये है कि पवन कल्याण ने इस एक ट्वीट में INDIA लिखने की बजाए। BHARAT लिखा। और एक दो बार नहीं 6 बार लिखा। जिनमें तीन बार तो कोट भी किया। जिससे लोगों का ध्यान जाए कि उन्होंने इंडिया की बजाए भारत लिखा। यहां तक कि आमतौर पर लोग TEAM INDIA लिखते हैं। लेकिन पवन कल्याण ने यहां भी TEAM BHARAT लिखा। वो भी अंग्रेजी में। जिसका मतलब साफ है कि पवन कल्याण भी अब देश का नाम INDIA नहीं BHARAT मानते हैं। इसीलिये उन्होंने अंग्रेजी में किये गये ट्वीट में भी INDIA लिखने की बजाए BHARAT लिखा। जिसने मोदी सरकार के उस फैसले की याद दिला दी। जब साल 2023 में भारत में हुई G20 की बैठक के दौरान मोदी सरकार ने भी भारत नाम को खूब प्रमोट किया था। यहां तक कि जी-20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज के निमंत्रण पत्र पर 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा गया था। जिस पर कांग्रेस बुरी तरह से बौखला गई थी। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने तो यहां तक आरोप लगा दिया था कि। "तो ये खबर वाकई सच है, राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को जी-20 रात्रिभोज के लिए 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' के नाम पर निमंत्रण भेजा है, संविधान के अनुच्छेद 1 को पढ़ा जा सकता है, जिसमें लिखा है कि 'भारत' जो इंडिया था, राज्यों का एक संघ होगा. लेकिन अब इस 'राज्यों के संघ' पर भी हमला हो रहा है"
करीब एक साल पुराना भारत और इंडिया वाला ये विवाद फिलहाल तो ठंडे बस्ते में चला गया था। लेकिन 29 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने नीतीश रेड्डी की तारीफ करते वक्त 6 बार इंडिया की जगह भारत लिख कर एक बार फिर इस चर्चा को हवा दे दी है। वैसे आपको क्या लगता है। हमारे देश का नाम इंडिया होना चाहिए। या फिर भारत। या फिर दोनों।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement