अयोध्या में धर्म ध्वजा पर पाकिस्तान दे रहा था ज्ञान… भारत ने लगाई फटकार, बोला- लेक्चर मत दो
Ayodhya: राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराए जाने के बाद पाकिस्तान का बयान आया था, जिसका अब भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.
Follow Us:
भारत में कुछ अच्छा हो और पाकिस्तान के पेट में दर्द न हो, ये असंभव है. राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराई गई. प्रधानमंत्री मोदी, योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ-साथ पूरा देश इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बना. वहीं, दूसरी तरफ ये सब देखकर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अयोध्या में हुए कार्यक्रम को अल्पसंख्यकों और मुस्लिम सांस्कृतिक विरासत के लिए खतरा बता दिया. पाक विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘यह भारत में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर दबाव के एक बड़े पैटर्न और हिंदुत्व की सोच के असर में मुस्लिम सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को जानबूझकर खत्म करने की कोशिशों को दिखाता है.’ पाकिस्तान द्वारा दिए गए इस बेतुके बयान का अब भारतीय विदेश मंत्रालय ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.
भारत का पाक को मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के बाद अब भारत ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए साफ कहा है कि, ‘वह लेक्चर न दे’. भारत सरकार ने फटकार लगाते हुए कहा कि जिसका कट्टरता और अपने अल्पसंख्यकों पर दमन का लंबा रिकॉर्ड रहा है, उसे दूसरों को लेक्चर देने का कोई नैतिक आधिकार नहीं है.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाक को फटकारा
यह भी पढ़ें
भारतीय विदेश मंत्रालय के ऑफिशियल प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हमने रिपोर्ट की गई बातों को देखा है और उन्हें उसी बेइज्जती के साथ खारिज करते हैं जिसके वे हकदार हैं. एक ऐसे देश के तौर पर जिसका अपने माइनॉरिटीज के साथ कट्टरता, दमन और सिस्टेमैटिक बुरे बर्ताव का गहरा दाग़दार रिकॉर्ड है, पाकिस्तान के पास दूसरों को लेक्चर देने का कोई नैतिक हक नहीं है”. उन्होंने आगे कहा, “पाखंडी उपदेश देने के बजाय, पाकिस्तान को अपने अंदर झांकना चाहिए और अपने ख़राब ह्यूमन राइट्स रिकॉर्ड पर ध्यान देना चाहिए”
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें