Advertisement

'हम फिर घुसकर मारेंगे, हमें परवाह नहीं', एस जयशंकर की पाकिस्तान को चेतावनी, कहा- वहां हजारों आतंकी खुलेआम ट्रेनिंग ले रहे

यूरोप की हफ्ते भर की यात्रा पर गए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुश्मन मुल्क को सीधा चेताते हुए कहा कि 'आतंकवादी हमलों के लिए अगर पाकिस्तान ने उकसाया, तो भारत फिर से घुसकर मारेगा. पहलगाम जैसी जघन्य घटनाओं के मामले में आतंकवादी संगठनों और नेताओं के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा. पाकिस्तान अभी भी हजारों आतंकियों को खुले में ट्रेनिंग दे रहा है. उन्हें भारत में उतारने की तैयारी है. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.'

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक बार फिर से पाकिस्तान को खुली चेतावनी दी है. उन्होंने एक समाचार संस्था से बातचीत के दौरान कहा कि अगर पाकिस्तान ने किसी भी आतंकवादी हमले से भारत को उकसाया, तो इस बार फिर से घुसकर मारेंगे. यूरोप की यात्रा पर गए विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि पाकिस्तान हजारों आतंकवादियों को खुले में प्रशिक्षण दे रहा है. इन सभी को फिर से भारत में उतारने की तैयारी है. वह आतंकवाद को शासन की नीति के साधन के रूप में इस्तेमाल कर रहा है. 

अगर पाकिस्तान ने उकसाया तो फिर से घुसकर मारेंगे 

यूरोप की हफ्ते भर की यात्रा पर गए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुश्मन मुल्क को सीधा चेताते हुए कहा कि 'आतंकवादी हमलों के लिए अगर पाकिस्तान ने उकसाया, तो भारत अबकी बार घुसकर हमला करेगा. पहलगाम जैसी जघन्य घटनाओं के मामले में आतंकवादी संगठनों और नेताओं के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा. पाकिस्तान अभी भी हजारों आतंकियों को खुले में ट्रेनिंग दे रहा है. उन्हें भारत में उतारने की तैयारी है. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसलिए हमारा साफ संदेश है कि आप अप्रैल में की गई बर्बर हरकतों को अगर जारी रखते हैं, तो आपको जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा. यह पूरी कार्रवाई आतंकवादी और उससे जुड़े संगठनों के खिलाफ होगी. हमें बिल्कुल भी परवाह नहीं है कि वे कहां है, अगर वह पाकिस्तान में है, तो वहां भी घुसकर मारेंगे.'

पाकिस्तान आतंकवाद को शासन नीति के तहत इस्तेमाल कर रहा

एस जयशंकर ने बातचीत के दौरान कहा कि 'पाकिस्तान ऐसा देश है, जो आतंकवाद को शासन की नीति के साधन रूप में इस्तेमाल कर रहा है. वहीं पड़ोसी मुल्क के साथ पिछले महीने बनी युद्ध की स्थितियों के बारे में दोबारा पैदा होने पर कहा कि अगर आप आतंकवाद के प्रति प्रतिबद्धता को तनाव का स्रोत कहते हैं, तो निश्चित रूप से ऐसा ही है.'

'गूगल पर रनवे और हैंगरो की तस्वीरें उपलब्ध'

एस जयशंकर ने पाकिस्तान पर हुए हमले के सबूत पर कहा कि गूगल पर रनवे और हैंगरो की तस्वीरें उपलब्ध हैं. बता दें कि वह यूरोप की हफ्ते भर की यात्रा के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने और आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति पर यूरोपीय संघ के कई देशों के संग बातचीत करेंगे. इसमें बेल्जियम और फ्रांस के नेता भी शामिल होंगे. 

विदेश मंत्री ने बताया कैसे रुका ऑपरेशन सिंदूर 

भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को रोके जाने के सवाल पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि 'भारत की लड़ाकू विमानों और मिसाइलों ने पाकिस्तान वायुसेना को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. इसी वजह से पाकिस्तान को सीजफायर के लिए बाध्य होना पड़ा. उन्होंने कहा कि जहां तक राफेल के सफल होने का सवाल है, तो सच कहूं अन्य प्रणालियां कितनी कारगर है. मेरे लिए इसका सबूत पाकिस्तान की तरफ से नष्ट और निष्क्रिय हवाई क्षेत्र है. 10 तारीख को लड़ाई सिर्फ इसलिए रुकी, उसकी वजह थी कि 10 की सुबह हमने 8 मुख्य पाकिस्तानी हवाई क्षेत्रों पर हमला कर उन्हें निष्क्रिय कर दिया था. 

पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ा था तनाव

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे. आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था. इस हमले का बदला लेने के लिए भारत सरकार और सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 और 8 मई को पाकिस्तान और POK वाले क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए कई आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे. इनमें 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई थी. भारतीय सेना की कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भी भारत पर कई हमले किए, लेकिन मजबूत एयर डिफेंस की वजह से सभी हम लोगों को नाकाम कर दिया गया. करीब 4 दिनों तक दोनों देशों के बीच सैन्य कार्रवाई के बाद हुई वार्ता के दौरान सीजफायर पर सहमति बनी.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →