अमरनाथ यात्रा पर पड़ी PAK की काली नज़र, इनपुट मिलने के बाद अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां, BSF की होगी अभेद्य सुरक्षा

अमरनाथ यात्रा से पहले बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की चौकसी और सख्त कर दी है. पाक आतंकियों की संभावित साजिश के इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं, तैयारी पुख्ता की जा रही है.

Author
29 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
07:21 AM )
अमरनाथ यात्रा पर पड़ी PAK की काली नज़र, इनपुट मिलने के बाद अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां, BSF की होगी अभेद्य सुरक्षा

अमरनाथ यात्रा की शुरुआत का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सुरक्षा एजेंसियों की चौकसी और तैयारियां तेज होती जा रही हैं. हिंदुओं की सबसे पवित्र यात्रा होने की वजह से इस पर खतरे भी उसी स्तर का रहता है, इसलिए सुरक्षा को अभेद्य बनाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक रास्ते के हर मार्ग की मैपिंग की गई है, हर हट, उसमें रहने वाले लोगों, उनकी संख्या के बारे में जानकारी ली गई है, उनका सत्यापन किया गया है, भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है. कहा जा रहा है कि खतरे के मद्देनजर सरकार, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां चौंकन्ने हैं. इस बार जम्मू और कश्मीर पुलिस, अर्द्धसैनिक बालों और सेना की त्रिस्तरीय सिक्योरिटी होगी.

चूंकि यात्रा शुरू होने में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन इससे पहले ही सीमा पार से आतंकी साजिशों की आहट मिलने लगी है. इसी को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर निगरानी और कड़ी कर दी है, ताकि यात्रा के दौरान किसी भी साजिश को रोका जा सके.

पहलगाम हमले के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया. इस कायराना हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने बड़े पैमाने पर 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया. इस अभियान के तहत सीमा पार कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर ध्वस्त किया गया, जिससे पाकिस्तान बौखला गया है और लगातार नई साजिशें रचने में लगा हुआ है.

साजिश की आशंका को देखते हुए होगी फुल प्रूफ सुरक्षा

सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिले हैं कि पाकिस्तान की ओर से अमरनाथ यात्रा को बाधित करने की साजिश रची जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि आतंकवादी इस धार्मिक यात्रा को निशाना बना सकते हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सख्त कर दिया गया है. बीएसएफ ने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी को पहले से कहीं अधिक कड़ा कर दिया है. अब सीमाओं पर न सिर्फ मानवीय बल तैनात किया गया है, बल्कि तकनीकी संसाधनों का भी पूरा इस्तेमाल हो रहा है.

उन्नत तकनीकों से लैस होगी बीएसएफ की तैयारी

मेटल डिटेक्टर और आधुनिक एंटी-टनल डिवाइस की मदद से सीमा पार से सुरंगों के जरिए घुसपैठ की संभावनाओं को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. सीमा सुरक्षा बल अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात किया गया है. बीएसएफ के जवान हर संदिग्ध गतिविधि पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं.

3 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

यह भी पढ़ें

बता दें कि पवित्र अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हो रही है. यात्रा को लेकर जम्मू-कश्मीर प्रशासन की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं. श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के अनुसार, इस साल यात्रा 3 जुलाई से शुरू होगी और 9 अगस्त तक चलेगी. रजिस्ट्रेशन के लिए अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र (सीएचसी) और आधार कार्ड जैसे दस्तावेज जरूरी हैं. बोर्ड ने देशभर में 533 बैंक शाखाओं को पंजीकरण के लिए अधिकृत किया है.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें