पाकिस्तान ने कबूली एयरस्ट्राइक की बात, डरे शहबाज शरीफ ने बुलाई आपात बैठक
भारत के एयरस्ट्राइक से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. उसने कार्रवाई की बात कबूल ली है. पाक पीएम शहबाज शरीफ ने आपात बैठक बुला ली है.

पहलगाम आतंकी हमले के बदले की शुरुआत हो चुकी है. भारतीय सेना ने "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. भारत की कार्रवाई से पाक में हड़कंप मचा हुआ है. उसने एयरस्ट्राइक की बात कबूल ली है. इसी बीच पाक के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आपात बैठक बुला ली है.
ऑपरेशन सिंदूर से बिलबिलाया शहबाज
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भारतीय की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, “चालाक दुश्मन ने पाकिस्तान के पांच स्थानों पर कायराना हमले किए हैं. भारत द्वारा थोपी गई इस युद्ध जैसी कार्रवाई का पाकिस्तान को पूरा अधिकार है कि वह सख्ती से जवाब दे, और ऐसा जवाब दिया भी जा रहा है. पूरा देश अपनी सशस्त्र सेनाओं के साथ खड़ा है और पूरे पाकिस्तान का हौसला व जज्बा बुलंद है. पाकिस्तानी सेना और जनता जानती है कि दुश्मन से कैसे निपटना है. हम कभी भी दुश्मन को उसके नापाक इरादों में सफल नहीं होने देंगे.” हालांकि भारत ने 9 ठिकाने पर हमले किए, निशाना बनाया. शहबाज ने चुपके से 4 ठिकानों को कम कर दिया है.
शहबाज शरीफ ने इसी बीच राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुला ली है. ये बैठक करीब 10:30 बजे इस्लामाबाद में होगी.
पाकिस्तान से भारत की कार्रवाई के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. इस्लामाबाद और लाहौर हवाई अड्डों पर जाने वाली सभी उड़ानें अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं. यह निर्णय हाल के सुरक्षा हालातों को देखते हुए लिया गया है. इस बीच, बढ़ते तनाव के मद्देनजर पाकिस्तान ने लाहौर और सियालकोट हवाई अड्डों को अगले 48 घंटों के लिए बंद करने का ऐलान किया है..
अजीत डोभाल ने अमेरिकी समकक्ष से की बात
भारतीय हमलों के तुरंत बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने अमेरिका के NSA और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत की. वाशिंगटन डीसी स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी बयान में कहा गया कि अजीत डोभाल ने उन्हें की गई कार्रवाई की पूरी जानकारी दी और भारत की स्थिति से अवगत कराया.
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किया बड़ा हमला
सूत्रों के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान के कई आतंकवादी वाले क्षेत्रों में एयर स्ट्राइक की है. भारतीय सेना ने इस हमले को उस समय अंजाम दिया. जब जब पूरा पाकिस्तान गहरी नींद में सोया हुआ था."ऑपरेशन सिंदूर" के तहत भारत ने पाकिस्तान के बहावलपुर, कोटली, मुजफ्फराबाद, सहित कुल 9 जगहों को निशाना बनाया है. इस हमले में कई आतंकी ठिकाने पूरी तरीके से मिट्टी में मिल चुके हैं. पाकिस्तान के कई अधिकारियों ने इस हमले की निंदा करते हुए भारत को धमकी दी है.
"ऑपरेशन सिंदूर" ने की बदले की शुरुआत
भारतीय सेना ने इस मिशन को "ऑपरेशन सिंदूर" नाम दिया है. इसके पीछे की बड़ी वजह है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जितने भी लोग मारे गए थे. वह सभी पुरुष थे. आतंकियों ने सिर्फ पुरुषों को निशाना बनाया था. इनमें कई ऐसे थे. जो शादीशुदा थे. उन सभी की पत्नियों के माथे से जो सिंदूर मिटा है. उसी की वजह से भारतीय सेना ने इसका नाम "ऑपरेशन सिंदूर" रखा है. फिलहाल पाकिस्तान की खिलाफ एक्शन की शुरुआत हो चुकी है. इसकी तैयारी बीते 15 दिनों से चल रही थी. आज शाम भारत सरकार के आदेशानुसार देश के 244 जिलों में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल होगी.
भारतीय सेना ने X के जरिए दी हमले की जानकारी
भारतीय सेना ने "ऑपरेशन सिंदूर" को अंजाम देने के बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक के बाद एक कुल 4 पोस्ट किए हैं. भारतीय सेना ने एक पोस्ट में लिखा कि "न्याय हुआ. जय हिंद", दूसरी पोस्ट में लिखा है "प्रहाराय सन्निहिताः, जयाय प्रशिक्षिताः" प्रहार करने के लिए तैयार, जीतने के लिए प्रशिक्षित.", तीसरी पोस्ट में लिखा है कि पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी क्षेत्र के भीमबेर गली में तोपखाने से गोलीबारी करके एक बार फिर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया है. भारतीय सेना उचित तरीके से जवाब दे रही है."