गुमनाम नायकों का गौरव: पद्म पुरस्कार 2026 की लिस्ट जारी, आरजीकर केस की जांच करने वाले CBI ऑफिसर को भी सम्मान
खुद कठिनाइयों में रहे, संघर्षों और त्रासदियों का सामना किया, लेकिन सामाजिक सेवा के प्रण को नहीं तोड़ा. उन गुमनाम नायकों को गणतंत्र दिवस पर पद्म अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.
Follow Us:
Padma Award On Republic Day: गणतंत्र दिवस से पहले पद्म पुरस्कारों की सूची सामने आई है. इसके साथ ही वीरता पदक और सेवा मेडल से सम्मानित होने वाले वीरों का नाम भी सामने आ गया है. सबसे ज्यादा 45 वीरता पदक जम्मू और कश्मीर ऑपरेशन थिएटर में तैनात कर्मियों को दिए गए हैं.
पद्म पुरस्कारों की लिस्ट में कैलाशचंद, ब्रज लाल भट्ट, डॉ. श्याम सुंदर समेत कई नाम शामिल हैं. ये पुरस्कार आम लोगों को समाज में उनके असाधारण योगदान के लिए दिया जाता है. सूत्रों के अनुसार, शुरुआती सूची में साहित्य, शिक्षा, समाजसेवा, चिकित्सा, कला और जनकल्याण से जुड़े कई नाम शामिल हैं.
पद्म पुरस्कारों की लिस्ट में ये नाम शामिल
शिक्षा के क्षेत्र में अंके गौड़ा, ब्रजलाल भट्ट, बुधरी ताती, भगवान दास रायकवार, धार्मिक लाल चुन्नी लाल पांड्या, डॉ. श्याम सुंदर, चरण हेम्ब्रम और के. पाजनिवेल.
इनके अलावा आर्मिडा फर्नांडेज़, भिकल्या लडक्या धिंडा, चिरंजी लाल यादव, गफरुद्दीन मेवाती जोगी, हैली वार, इंदरजीत सिंह सिद्धू, कैलाश चंद्र पंत, खेम राज सुंद्रियाल, कोल्लक्कायिल देवकी अम्मा जी, कुमारस्वामी थंगराज, महेंद्र कुमार मिश्रा, मीर हाजीभाई कासमभाई, मोहन नागर, नरेश चंद्र देव वर्मा, निलेश विनोदचंद्र मंडलेवाला, नूरुद्दीन अहमद, ओथुवर तिरुथनी स्वामिनाथन, पद्मा गुरमेत, पोखिला लेक्थेपी, पुन्नियामूर्ति नटेसन, आर. कृष्णन, रघुपत सिंह, रघुवीर तुकाराम खेडकर, राजस्तपति कालियप्पा गौंडर, रामा रेड्डी मामिडी, रामचंद्र गोदबोले और सुनीता गोदबोले, एस. जी. सुशीलाम्मा, संग्यूसांग एस. पोंगेनेर, शफी शौक, श्रीरंग देवाबा लाड, श्याम सुंदर, सिमांचल पात्रो, सुरेश हनगावादी, टगा राम भील, तेची गुबिन, तिरुवरूर बख्तवत्सलम, विश्व बंधु और युमनाम जत्रा सिंह का नाम शामिल हैं.
पद्म पुरस्कारों की सूची में वे नाम शामिल हैं. जिन्होंने अपने जीवन में भारी व्यक्तिगत कठिनाइयों, संघर्षों और त्रासदियों का सामना किया, लेकिन इसके बावजूद अपने-अपने क्षेत्र में न केवल आगे बढ़े, बल्कि समाज की सेवा को ही अपना उद्देश्य बना लिया. इनमें हाशिए पर रहने वाले पिछड़े वर्ग, दलित समुदाय, आदिम जनजातियों से जुड़े लोग और दुर्गम और दूरदराज इलाकों से आने वाले नागरिक शामिल हैं.
सेवा में समर्पित की जिंदगी
ये वे लोग हैं जिन्होंने अपना पूरा जीवन दिव्यांगजन, महिलाओं, बच्चों, दलितों और आदिवासियों की सेवा में समर्पित कर दिया. किसी ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का काम किया, तो किसी ने शिक्षा, आजीविका, स्वच्छता, सतत विकास और समाज के कमजोर वर्गों के सशक्तीकरण के लिए निरंतर प्रयास किए.
पद्म पुरस्कार पाने वालों में स्थानीय स्वास्थ्य चुनौतियों जैसे हीमोफीलिया पर काम करने वाले डॉक्टरों से लेकर भारत का पहला ह्यूमन मिल्क बैंक स्थापित करने वाले नवजात शिशु विशेषज्ञ तक शामिल हैं. वहीं, कुछ लोगों ने भारत की स्वदेशी विरासत को संरक्षित करने और सीमावर्ती राज्यों में राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने का कार्य किया. कई पुरस्कार विजेताओं ने जनजातीय भाषाओं, पारंपरिक मार्शल आर्ट, विलुप्त होती कलाओं और हथकरघा परंपराओं को जीवित रखने में अहम भूमिका निभाई, तो कुछ ने देश की पारिस्थितिक संपदा की रक्षा और स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया. इस साल पद्म पुरस्कारों की लिस्ट में कई गुमनाम नायकों को सम्मानित किया जाएगा.
#WATCH | Padma Awards: Anke Gowda from Karnataka will be conferred the Padma Shri 2026 in the field of Literature and Education, as per sources
— ANI (@ANI) January 25, 2026
This year’s Padma Awards recognise a wide spectrum of unsung heroes from across the length and breadth of India. These include… pic.twitter.com/j6SaAleqST
इन्हें मिलेगा वीरता पुरस्कार और सेवा मेडल
गणतंत्र दिवस 2026 पर केंद्र सरकार ने गैलेंट्री अवॉर्ड्स और सेवा मेडल की घोषणा भी की है. इस बार 982 पुलिस, फायर ब्रिगेड, होम गार्ड, सिविल डिफेंस और करेक्शनल सर्विस से जुड़ें कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया जाएगा. इन पुरस्कारों में 125 वीरता पदक (गैलेंट्री मेडल्स) भी शामिल हैं.
सबसे ज्यादा 45 वीरता पदक जम्मू और कश्मीर ऑपरेशन थिएटर में तैनात कर्मियों को दिए गए हैं
इसके बाद नक्सल हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के 35 और पूर्वोत्तर क्षेत्र में तैनात 5 कर्मियों को दिए गए हैं
फायर ब्रिगेड सर्विस के 4 बचावकर्मी भी वीरता पदक विजेताओं में चुने गए हैं
आरजीकर केस की जांच करने वाले CBI ऑफिसर को भी सम्मान
यह भी पढ़ें
रिपब्लिक डे पर CBI के 31 अधिकारियों को भी प्रेसिडेंट मेडल और मेरिटोरियस मेडल से सम्मानित किया जाएगा. इन अधिकारियों में आरजी कर रेप-मर्डर केस की जांच करने वाले CBI के जॉइंट डायरेक्टर वी चंद्रशेखर भी शामिल हैं. चंद्रशेखर फिलहाल दिल्ली जोन में CBI हेड के पद पर कार्यरत हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें