Operation Sindoor: भारतीय सेना ने संसद हमले-मुंबई हमले का भी लिया बदला...मस्जिद ए सुब्हान अल्लाह भी तबाह, यहीं से रची गई थी साजिश
ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पहलगाम और संसद हमले सहित देश में हुए कई आतंकी हमलों का बदला लिया है. आतंकी ट्रेनिंग ग्राउंड स्जिद सुब्हान अल्लाह और मरकज-ए-तैयबा भी तबाह कर दिया गया है.

भारतीय सेना ने एक निर्णायक कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर एयर स्ट्राइक की. यह जवाब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दिया गया, जिसमें निर्दोष 26 लोगों की मौत हो गई थी. तीनों सेनाओं की संयुक्त कार्रवाई का 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया है, जिसके मुख्य टारगेट जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा के दशकों पुराने जिहादी ठिकाने थे, जो पिछले तीन दशकों से भारत पर बड़े आतंकी हमले करते रहे हैं. एयरस्ट्राइक में एक तरह से 2001 के संसद हमले और मुंबई हमले का भी बदला लिया गया है.
लाहौर से लगभग 400 किमी दूरी पर स्थित पाकिस्तान का 12वां सबसे बड़ा शहर बहावलपुर जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ है. इसी शहर में जैश-ए-मुहम्मद (JeM) का मुख्यालय 'जामिया मस्जिद सुब्हान अल्लाह' परिसर में स्थित है. इसे उस्मान-ओ-अली कैंपस भी कहा जाता है. यह परिसर करीब 18 एकड़ में फैला हुआ है और यहीं से JeM के लिए भर्ती, फंडिंग और ट्रेनिंग का केंद्र है. भारतीय सेना के निशाने पर हमले में यह मस्जिद भी थी. JeM का संस्थापक मौलाना मसूद अजहर बहावलपुर का ही रहने वाला है और यहीं पाक सेना की घेराबंदी और रेंजर्स की भारी सुरक्षा वाले परिसर में रहता है.
संसद हमले का आतंकी केंद्र जामिया मस्जिद सुब्हान अल्लाह हुआ तबाह
यह मस्जिद जो एक मदरसा भी है, आतंकी ब्रीडिंग ग्राउंड के रूप में सामने आती है. इसे JeM की एक फ्रंटल और प्रॉक्सी संस्था अल-रहमत ट्रस्ट द्वारा फंड की जा रही थी. 2011 तक तो यह एक मदरसे के रूप में चल रही थी, लेकिन 2012 तक इसे एक बड़े ट्रेनिंग सेंटर में बदल दिया गया. सैटेलाइट इमेज से पता चलता है कि यह परिसर 18 एकड़ में फैला है, जिसमें एक बड़ी मस्जिद, 600 से अधिक छात्रों के लिए मदरसा, स्विमिंग पूल, घोड़ों के लिए अस्तबल और एक जिम शामिल हैं. कहा जाता है कि भारत के लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर संसद भवन पर हमला भी इसी मस्जिद सुब्हान अल्लाह से किया गया था. ऑपरेशन सिंदूर में इसे भी निशाना बनाया गया और तबाह कर दिया गया है. एक तरह से 25 साल पुराने, पार्लियामेंट अटैक का बदला ले लिया गया है. इस मिशन में जैश के 4 और लश्कर के 3 ठिकाने तबाह किए गए हैं.
26/11 मुंबई हमले का भी लिया गया बदला, हाफिज सईद के केंद्र मरकज-ए-तैयबा भी बर्बाद
पहलगाम आतंकी हमले के बदले के साथ-साथ सेना ने 26/11 के दुर्दांत हमले का भी बदला ले लिया है. मुंबई हमले की साज़िश मरकज-ए-तैयबा से रची गई थी. यह हाफिज सईद का केंद्र रहा है और जानकारी के मुताबिक पाक आर्मी-ISI के अलावा लश्कर ए तोयबा का फाउंडर ओसामा बिन लादेन ने भी करीब 10 मिलियन PKR की फंडिंग की थी.
भारत में हाल के वर्षों में हुए आतंकी हमले:

भारत में हाल के वर्षों में हुए आतंकी हमले:
कसाब ने ली थी इंटेलिजेंस की ट्रेनिंग
जानकारी के मुताबिक मुरीदके में स्थित मरकज-ए-तैयबा में ही 26/11 मुंबई महले के 10 आतंकियों को इंटेलिजेंस की ट्रेनिंग दी गई थी. दूसरी तरफ डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाउद गिलानी भी इस जगह पर आता रहा है और ट्रेनिंग ली थी. ऑपरेशन सिंदूर में इसे भी तबाह कर दिया गया है.