'ऑपरेशन सिंदूर' पर सेना ने जारी किया नया वीडियो, सैनिक बोला- 'ऐसा सबक सिखाएंगे कि इनकी पीढ़ियां याद रखेंगी',
भारतीय सेना ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से जब सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा था, भारतीय चौकियों के साथ-साथ रिहायशी इलाकों को भी टारगेट किया जा रहा था. इसका वीडियो इंडियन आर्मी के वेस्टर्न कमांड के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया.

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. भारतीय सेना की पश्चिमी कमान की ओर से जारी वीडियो में सेना के एक जवान ने कहा कि इसकी शुरुआत पाकिस्तान के पहलगाम में आतंकी हमले से शुरू हुई, जो कि गुस्सा नहीं लावा था.
'ऑपरेशन सिंदूर' का नया वीडियो आया सामने
वीडियो में सेना के जवान ने कहा कि दिमाग में बस एक ही बात थी कि अबकी बार ऐसा जवाब देंगे कि इनकी पीढ़ियां याद रखेंगी, ये बदले की भावना नहीं, न्याय था. 9 मई रात को तकरीबन 9 बजे दुश्मन की फोर्स ने सीजफायर का उल्लंघन किया. इन सभी पोस्ट्स को भारतीय सेना ने मिट्टी में मिला दिया. जवान ने कहा है कि दुश्मन अपनी पोस्ट छोड़कर भागता नजर आया.
सेना के जवान ने कहा - इनकी पीढ़ियां याद रखेंगी
वीडियो में भारतीय सेना ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से जब सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा था, भारतीय चौकियों के साथ-साथ रिहायशी इलाकों को भी टारगेट किया जा रहा था. इसका वीडियो वेस्टर्न कमांड, इंडियन आर्मी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट किया गया.
#WATCH | Western Command - Indian Army posts a video of Operation Sindoor on its social media handle 'X'.
— ANI (@ANI) May 18, 2025
"Planned, trained & executed. Justice served"- Indian Army pic.twitter.com/Z3SwvGS1j3
इंडियन आर्मी ने सोशल मीडिया पर वीडियो किया शेयर
इस हफ्ते की शुरुआत में भारतीय सेना की पश्चिमी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने जम्मू क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कई स्थानों का दौरा किया और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सैनिकों की सटीक और दंडात्मक प्रतिक्रिया की सराहना की.
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने की भारतीय सेना की तारीफ
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. इसके बाद से ही देश में पाकिस्तान के इस कायराना हरकत से गुस्सा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी थी कि आतंक और आतंक के आकाओं को बख्शा नहीं जाएगा. इसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के एयरबेस और डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया था. सेना की इस बहादुरी के लिए देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है.
PM मोदी ने दी थी पाकिस्तान को चेतावनी
वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को गुजरात के भुज रुद्र माता वायुसेना स्टेशन के दौरे के दौरान पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि भारत का ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जब सही समय आएगा तो हम पूरी फिल्म दुनिया को दिखाएंगे.