'सवा लाख आहुति, तीन दिन तक पूजा, ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय का जाप…’, विमान हादसे के मृतकों के लिए हो रहा विशेष अनुष्ठान

गुजरात के अहमदाबाद में विमान हादसे में मारे गए लोगों के लिए विशेष अनुष्ठान किया जा रहा है. शहर के शिव चेतन हनुमान मंदिर में तीन दिन से विशेष मंत्र जाप चल रहा है. हादसे की जगह से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित अहमदाबाद सिविल अस्पताल और क्रैश स्थल के बीच स्थित मंदिर में "ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय" मंत्र का सवा लाख बार जप किया जा रहा है.

Author
19 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
10:16 AM )
'सवा लाख आहुति, तीन दिन तक पूजा, ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय का जाप…’, विमान हादसे के मृतकों के लिए हो रहा विशेष अनुष्ठान

गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को हुए विमान हादसे में करीब 272 लोगों की जा चली गई. इस हादसे ने देश सहित पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया. पूरे भारत की आंखें इस दुर्घटना ने नम कर दीं. इसी बीच हताहत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए एक विशेष कार्य किया जा रहा है. 

एअर इंडिया प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले लोगों के लिए विशेष अनुष्ठान

दरअसल अहमदाबाद में एअर इंडिया प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले लोगों के लिए विशेष अनुष्ठान किया जा रहा है. शहर के शिव चेतन हनुमान मंदिर में तीन दिन से विशेष मंत्र जाप चल रहा है. हादसे की जगह से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित अहमदाबाद सिविल अस्पताल और क्रैश स्थल के बीच स्थित मंदिर में "ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय" मंत्र का सवा लाख बार जप किया जा रहा है.

सवा लाख आहुतियों के साथ पूरा होगा अनुष्ठान

इस आध्यात्मिक आयोजन का उद्देश्य हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना करना है. 18 जून की शाम तक लगातार जाप और सवा लाख आहुतियों के साथ यह अनुष्ठान पूरा किया जाएगा. इसके बाद मंदिर परिसर में एक शोक सभा का आयोजन भी किया जाएगा.

स्थानीय निवासी महेश ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि उन्होंने तीन दिन का अनुष्ठान किया है. जो लोग मारे गए हैं, उनके लिए सवा लाख बार मंत्रों का जाप किया जा रहा है. शुक्रवार को मंदिर परिसर में शोक सभा रखी गई है. महेश ने कहा, "जब प्लेन क्रैश हुआ था, उस समय हम मंदिर में थे. घटनास्थल पर हमने करीब 40-50 शव निकाले. हमें लगा कि उनकी आत्मा की शांति के लिए हमें अनुष्ठान करना चाहिए. हम 16 जून से 18 जून की शाम तक सवा लाख बार मंत्रों का जाप पूरा कर रहे हैं."

स्थानीय लोगों का सराहनीय कार्य

इधर, अहमदाबाद में जहां प्लेन क्रैश हुआ, वहां बड़ी संख्या में यात्रियों के पासपोर्ट, मोबाइल, लैपटॉप, आईकार्ड के अलावा पैसे और गहने मिले. राजू पटेल नाम के एक स्थानीय व्यक्ति ने घटनास्थल से मिली सभी चीजों को पुलिस को सौंपा.

यह भी पढ़ें

राजू पटेल ने आईएएनएस से कहा, "जब प्लेन क्रैश हुआ, हम 15 मिनट बाद वहां पहुंचे थे. मंजर बहुत भयावह था. लोगों के शव पूरी तरह जले हुए थे. रेस्क्यू के समय दो घंटे तक हम लोगों ने पुलिस और प्रशासन की मदद की. मौके से हमें कई पासपोर्ट मिले. 50-60 हजार रुपए के करीब हमें वहां नकदी मिली. करीब 90 तोला सोना मिला. यात्रियों के बैग्स में मोबाइल, लैपटॉप, आईकार्ड थे. सारा सामान इकट्ठा करके हमने अधिकारियों को सौंपा."

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें