Advertisement

Rana Sanga मामले में Akhilesh Yadav को अब Mayawati ने दिया करारा जवाब !

राजपूत राजा राणा सांगा को गद्दार बोलने वाले सपाई सांसद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ तो अखिलेश यादव दलित कार्ड खेलने लगे जिस पर दलितों की सबसे बड़ी नेता और बीएसपी अध्यक्ष मायावती इस कदर भड़क गईं कि अखिलेश यादव पर दलितों के नाम पर घिनौनी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए दिया करारा जवाब

28 Mar, 2025
( Updated: 28 Mar, 2025
11:26 PM )
Rana Sanga मामले में Akhilesh Yadav को अब Mayawati ने दिया करारा जवाब !

जंग के मैदान में मुगलों को धूल चटाने वाले परम प्रतापी वीर राणा सांगा के अपमान का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिन राणा सांगा की वीरता के किस्से आज भी गर्व से सुने जाते हैं, उन्हीं का अपमान देश की संसद में किया गया। एक सपा सांसद ने भरी संसद में उन्हें गद्दार कह दिया।उत्तर प्रदेश के जिला आगरा से आने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राजपूत राजा राणा सांगा को भरे सदन में गद्दार बताया, तो भड़के राजपूतों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सीधे उनके घर पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ की।


राणा सांगा के अपमान पर भड़के लोगों ने जब विरोध प्रदर्शन करते हुए सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर तोड़फोड़ की, तो सपा मुखिया अखिलेश यादव तुरंत बचाव में उतर आए और दलित कार्ड खेलते हुए कहने लगे कि रामजी लाल सुमन एक दलित सांसद हैं, इसलिये उनके घर पर हमला किया गया।

राजपूत राजा राणा सांगा को गद्दार बोलने वाले सपा सांसद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू होने पर अखिलेश यादव दलित कार्ड खेलने लगे, जिस पर दलितों की सबसे बड़ी नेता और बीएसपी अध्यक्ष मायावती इस कदर भड़क गईं कि उन्होंने अखिलेश यादव पर दलितों के नाम पर घिनौनी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, “सपा अपने राजनीतिक लाभ के लिए अपने दलित नेताओं को आगे करके जो घिनौनी राजनीति कर रही है, यह उचित नहीं। दलितों को इनके सभी हथकंडों से सावधान रहना चाहिए। सपा को अपने स्वार्थ में किसी भी समुदाय का अपमान करना ठीक नहीं।”

मायावती ने जहां अखिलेश यादव पर दलित नेताओं को आगे करके राजनीति करने का बड़ा आरोप लगाया, वहीं यूपी के लोगों ने भी सवाल पूछना शुरू कर दिया है कि आपके पास यादव सांसद भी हैं, तो फिर दलित सांसद से ही राणा सांगा के खिलाफ क्यों बयान दिलवाया?

पहले सपा सांसद ने देश के वीर राजा राणा सांगा को गद्दार कहा, और फिर जब विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ तो अखिलेश यादव दलित कार्ड खेलने लगे और आरोप लगाने लगे कि दलित होने की वजह से उनके सांसद रामजी लाल सुमन का विरोध हो रहा है। लेकिन उनका यह हथकंडा अब काम नहीं आ रहा है, क्योंकि दलित समाज भी लगता है उनकी यह राजनीति समझ गया है। इसीलिए अब अखिलेश यादव से ही सवाल किया जाने लगा है कि उनके परिवार में कई यादव सांसद हैं, उनसे राणा सांगा के खिलाफ बयान क्यों नहीं दिलवाया गया? एक दलित नेता को ही क्यों मोहरा बनाया गया?

यानी सपा सांसद रामजी लाल सुमन के एक बयान की वजह से अब दलित और राजपूत दोनों समाज का गुस्सा झेलना पड़ रहा है। वैसे, अखिलेश यादव अगर चाहते तो अपने सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ कार्रवाई करके मामले को शांत कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। जिसके बाद से ही सड़क से लेकर संसद तक समाजवादी पार्टी का विरोध हो रहा है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें