अब ‘मोहम्मदपुरा’ नहीं, ‘मोहनपुरा’ कहिए, राजस्थान में मोहन सरकार के एक फैसले से रातों-रात बदल गया इस गांव का नाम, नोटिफिकेशन जारी

राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कोटा जिले की दिगोद तहसील के मोहम्मदपुरा गांव के नाम को बदल दिया है. अब इसका नाम मोहनपुरा होगा.

Author
21 Jan 2026
( Updated: 21 Jan 2026
04:46 PM )
अब ‘मोहम्मदपुरा’ नहीं, ‘मोहनपुरा’ कहिए, राजस्थान में मोहन सरकार के एक फैसले से रातों-रात बदल गया इस गांव का नाम, नोटिफिकेशन जारी

राजस्थान सरकार ने कोटा जिले की दिगोद तहसील के मोहम्मदपुरा गांव का नाम बदलकर मोहनपुरा कर दिया है और इसके लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार, अब यह गांव सभी सरकारी रिकॉर्ड में, जैसे कि रेवेन्यू दस्तावेज़, स्कूल और प्रशासनिक कार्यालय, मोहनपुरा के नाम से दर्ज होगा. गांव में लगभग साढ़े छह दर्जन घर हैं और यहां पूरी तरह से हिंदू समुदाय के लोग रहते हैं; कोई भी मुस्लिम परिवार यहां नहीं रहता.

‘खेड़ा रसूलपुर’ गांव का नाम भी बदला गया था

आपको बता दें कि आधिकारिक दस्तावेज़ों में पहले इस गाँव का नाम मोहम्मदपुरा दर्ज था. यह ध्यान देने योग्य है कि हाल ही में राजस्थान सरकार ने कैथून इलाके के खेड़ा रसूलपुर गांव का नाम बदलकर खेड़ारामपुर कर दिया था. यह गांवों के नाम बदलने के एक बड़े ट्रेंड को दिखाता है. 

लंबे समय से नाम बदलने की मांग कर रहे थे स्थानीय 

स्थानीय लोगों के अनुसार, रियासत काल में गांव का नाम एक मोहम्मद नाम के पुलिस चौकी इंचार्ज के नाम पर मोहम्मदपुरा रखा गया था. बाद में यह नाम सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज किया गया और दशकों तक ऐसा ही चला. मदनपुरा पंचायत के एडमिनिस्ट्रेटर मूलचंद गुर्जर ने बताया कि गांव वाले लंबे समय से गांव का नाम बदलने की मांग कर रहे थे. मोहम्मदपुरा (अब मोहनपुरा) पिपलादा विधानसभा क्षेत्र में आता है और चंबल नदी के किनारे, दिगोद तहसील मुख्यालय से लगभग 46 किलोमीटर दूर स्थित है.

स्पीकर ओम बिरला को सौंपा गया था ज्ञापन

नायब तहसीलदार हेमराज नागर ने बताया कि गांव के ज्यादातर लोग खेती करते हैं. गांव वालों ने नाम बदलने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को एक ज्ञापन भी सौंपा था. उनके प्रयासों के बाद, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रस्ताव को मंज़ूरी दी और इसके बाद राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया.

ग्रामीणों ने स्पीकर का आभार व्यक्त किया

गांव वालों ने स्पीकर का आभार जताया. अधिकारियों ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश मिलने के बाद नाम बदलने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू होगी. राजस्थान सरकार द्वारा पिपलादा विधानसभा क्षेत्र में मोहम्मदपुरा गांव का नाम आधिकारिक रूप से मोहनपुरा करने का आदेश राज्य राजस्व विभाग के उप सचिव हरि सिंह मीणा ने जारी किया, जिससे सरकारी रिकॉर्ड में गांव का नाम औपचारिक रूप से बदल गया.

उचित प्रशासन प्रक्रिया के बाद बदला गया नाम 

यह भी पढ़ें

यह बदलाव भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग से मिले पत्र के आधार पर, उचित प्रशासनिक प्रक्रिया के बाद किया गया. दिगोद तहसीलदार प्रीतम कुमारी मीणा ने बताया कि गांव वालों के अनुरोध पर नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू की गई थी. उन्होंने कहा, "गांव वालों ने सरपंच मूलचंद गुर्जर के साथ मिलकर नाम बदलने के लिए एक लिखित आवेदन दिया था. इस आवेदन में सरपंच के ऑफिशियल लेटरहेड पर एक पत्र भी शामिल था, जिस पर सभी गांव वालों के हस्ताक्षर थे"

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें