Advertisement

नोएडा इंजीनियर मौत मामला: अब तक का सबसे बड़ा एक्शन, पुलिस ने कंपनी डायरेक्टर को किया गिरफ्तार

नोएडा में इंजीनियर की जान जाने के बाद अब इंसान मिलने की शुरुआत भी हो गई है. नोएडा पुलिस ने इस मामले में सबसे बड़ी गिरफ्तारी की है.

Author
20 Jan 2026
( Updated: 20 Jan 2026
07:11 PM )
नोएडा इंजीनियर मौत मामला: अब तक का सबसे बड़ा एक्शन, पुलिस ने कंपनी डायरेक्टर को किया गिरफ्तार

गौतमबुद्धनगर के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में हुए युवा इंजीनियर की मौत के मामले में निर्माण लापरवाही के चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. नॉलेज पार्क थाने की पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर बिल्डर कंपनी के डायरेक्टर अभय कुमार को गिरफ्तार किया है.

निर्माणाधीन परियोजना में गंभीर लापरवाही

यह गिरफ्तारी सेक्टर-150 नोएडा से की गई. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त अभय कुमार पुत्र विक्रमलाल 'बेस्टटाउन प्लानर्स प्राइवेट लिमिटेड' का डायरेक्टर है और दिल्ली के कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज का निवासी बताया जा रहा है. अभियुक्त पर निर्माणाधीन परियोजना में गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप है, जिसकी वजह से युवराज नाम के एक युवक की जान चली गई थी.

16-17 जनवरी को हुआ था दर्दनाक हादसा

दरअसल, 16-17 जनवरी 2026 की रात सेक्टर-150 क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ था. जानकारी के मुताबिक, कार चालक युवराज पुत्र राजकुमार (उम्र करीब 27 वर्ष) की मौत बिल्डर द्वारा निर्माणाधीन बिल्डिंग और प्लॉट में बरती गई लापरवाही के कारण हुई. निर्माण स्थल पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे और प्लॉट में पानी भरा हुआ था. इसी पानी में कार फंसने और डूबने के कारण युवराज की मौत हो गई.

पुलिस पर भी गिरी थी गाज

इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी और स्थानीय लोगों के साथ-साथ प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हुए थे. घटना के बाद पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज किया था. जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि निर्माण कार्य में नियमों की अनदेखी की गई थी और सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया, जिसके चलते यह हादसा हुआ.

पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभियुक्त अभय कुमार घटना के बाद से वांछित चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहा था. लगातार प्रयासों और सूचना तंत्र के जरिए आखिरकार पुलिस ने उसे पकड़ लिया. फिलहाल, अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है और मामले में अन्य जिम्मेदार लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें