'बीमारू नहीं भारत की इकोनॉमी का सशक्त स्तंभ...', पदभार संभालने के बाद पहली बार UP पहुंचे नितिन नबीन, CM योगी ने किया जोरदार स्वागत
बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार यूपी पहुंचे नितिन नबीन. यहां सीएम योगी ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि जो विकास के प्रतिमान 11 सालों में स्थापित हुए हैं, उसे और गति देने के लिए प्रदेश का हर कार्यकर्ता तन-मन से जुटा रहेगा.
Follow Us:
नितिन नबीन के बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश आगमन पर सीएम योगी ने उनका भव्य स्वागत किया. मथुरा-वृन्दावन में आयोजित स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम में सीएम योगी ने बीते 11 वर्षों में केंद्र और 9 सालों में राज्य में हुए कार्य और डबल इंजन की सरकार में स्थापित किए गए नए प्रतिमानों पर विस्तार से बात की.
सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि पीएम मोदी जी की प्रेरणा और उनके मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश ने पिछले 9 वर्षों में विकास के नित नए प्रतिमान स्थापित किए हैं. उन्होंने आगे कहा कि बीते दशक में हुए विकास कार्यों और तरक्की की इस गति को और तेजी के साथ आगे बढ़ाने के लिए भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता प्राणपण से जुट कर न केवल वर्तमान को, बल्कि भविष्य के निर्माण में भी अपना योगदान प्रभावी ढंग से देता रहेगा.
सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में निर्वाचन होने के उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का उत्तर प्रदेश में प्रथम आगमन है और वह भी उनका यह आगमन योगेश्वर श्री कृष्ण की इस लीला भूमि वृंदावन से प्रारंभ हुआ है. मैं इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं की ओर से और उत्तर प्रदेश की जनता जनार्दन की ओर से उनका हृदय से स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं.
युवा ऊर्जा के प्रतीक हैं नितिन नवीन: CM योगी
बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष की तारीफ करते हुए सीएम योगी ने आगे कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन युवा ऊर्जा के प्रतीक हैं. पांच बार बिहार विधानसभा में पाटलिपुत्र से विधायक के रूप में आपने अपनी सेवाएं दी हैं.बीजेपी के संगठन के भी विभिन्न पदों का आपने ईमानदारीपू र्वक निर्वहन किया है और अब आदरणीय प्रधानमंत्री की प्रेरणा तथा उनके मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी ने श्री नितिन नवीन जी को अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में यह नया दायित्व दिया है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष का यूपी में स्वागत करना अत्यंत अह्लादकारी क्षण: सीएम योगी
उन्होंने आगे कहा कि इस नए दायित्व के उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह प्रथम आगमन योगेश्वर श्री कृष्ण की इस पावन धरा पर हुआ है. बहनों और भाइयों, यह हम सबके लिए अत्यंत अह्लादकारी क्षण है जब यहां के कार्यकर्ताओं को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि वे अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का यहां स्वागत कर सकें, अभिनंदन कर सकें.
सीएम ने ये भी कहा कि वैसे भी यह धरती ब्रजभूमि हमारी प्राचीन काल से ही तीर्थ भूमि रही है. यहां मथुरा, वृंदावन, बरसाना, गोकुल, गोवर्धन, नंदगांव, बलदेव ये सभी तीर्थ हजारों वर्षों से हर सनातन धर्मावलंबी के लिए नई प्रेरणा रहे हैं. यहां के रज-रज में, यहां के कण-कण में श्री कृष्ण का, राधा रानी का और हजारों वर्षों की उस विरासत का अंश आज भी श्रद्धालुजन ढूंढते हैं और उसके साथ अपना तारतम्य स्थापित करने का प्रयास करते हैं. लेकिन यह हमारा सौभाग्य है कि अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पावन जन्मभूमि भी इसी मथुरा जनपद में स्थित है और इसी मथुरा जनपद में उनकी पावन जन्मभूमि होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.
उन्होंने आगे कहा कि ब्रजभूमि भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत के साथ-साथ अब आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से विकास के नित नए प्रतिमान स्थापित करते हुए आगे बढ़ रही है.
यूपी अब बीमारू नहीं एक ब्रेकथ्रू राज्य: सीएम
सीएम योगी ने डबल इंजन की सरकार में हो रहे विकास कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से अब बीमारू राज्य नहीं रहा, बल्कि भारत की अर्थव्यवस्था का एक ब्रेकथ्रू बनकर भारत की अर्थव्यवस्था का एक सशक्त स्तंभ बन रहा है.
रेवेन्यू सरप्लस स्टेट के रूप में उभर रहा यूपी: सीएम योगी
उन्होंने आगे कहा कि निरंतर पिछले पांच वर्षों से अधिक समय से उत्तर प्रदेश अब रेवेन्यू सरप्लस स्टेट के रूप में डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में डबल स्पीड के साथ न केवल बड़े-बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्यों को जमीनी धरातल पर उतार रहा है, बल्कि हर नागरिक को सुरक्षा का एहसास भी करा रहा है. गरीब कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से बिना भेदभाव के वंचित को वरीयता के आधार पर शासन की योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक तबके तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. चाहे नौजवान हों, अन्नदाता किसान हों, महिलाएं हों या विरासत को सम्मान देने का कार्य हो, विकास की योजनाओं को बिना भेदभाव के गांव से लेकर शहर तक प्रभावी ढंग से लागू करने का कार्य आज उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के माध्यम से देखने और जानने को मिल रहा है.
यूपी अब पहचान का मोहताज नहीं: सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रदेश के युवाओं में बढ़े आत्मविश्वास को लेकर कहा कि अब उत्तर प्रदेश का नौजवान पहचान के लिए मोहताज नहीं है; देश में जहां कहीं भी जाता है, वह गर्व से कह सकता है कि मैं उत्तर प्रदेश का वासी हूं और सामने वाला व्यक्ति भी गौरव की अनुभूति करता है. एक समय था जब उत्तर प्रदेश के सामने पहचान का संकट खड़ा किया गया था, यहां की विरासत को कोसने और हमें अपमानित करने का काम किया जाता था. बीमारू राज्य होने के कारण लोगों का दृष्टिकोण हमारे प्रति भिन्न था, लेकिन अब उत्तर प्रदेश बीमारू नहीं है.
भारत की इकोनॉमी का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा यूपी: सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी की इकोनॉमी में हुए क्रांतिकारी बदलावों पर कहा कि आज उत्तर प्रदेश भारत की इकोनॉमी का ग्रोथ इंजन बनकर देश के विकास में प्रभावी योगदान दे रहा है, जिसमें हमारा युवा, अन्नदाता किसान और आधी आबादी सभी इस अभियान से जुड़कर कार्य कर रहे हैं. यही भारतीय जनता पार्टी के प्रति आमजन के विश्वास का प्रतीक है.
विकास के नए प्रतिमानों को तन-मन से गति देगा बीजेपी का कार्यकर्ता: सीएम योगी
यह भी पढ़ें
वहीं बीजेपी के नए अध्यक्ष के यूपी दौरे पर सीएम योगी ने कहा कि आज जब हमारे नव-निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का यह पहला दौरा उत्तर प्रदेश में हुआ है, तो आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा, उनके मार्गदर्शन और नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने पिछले नौ वर्षों में विकास के जो नए प्रतिमान स्थापित किए हैं, उन्हें और अधिक गति देने के लिए उत्तर प्रदेश का एक-एक कार्यकर्ता प्राण-प्रण से जुटकर न केवल वर्तमान बल्कि भावी भविष्य के निर्माण में भी इसी प्रभावी ढंग से अपना योगदान देगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें