Advertisement

विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट: चार राज्यों की 5 सीटों में से 2 पर AAP की जीत, BJP, TMC और कांग्रेस के खाते में एक-एक सीट

देश के चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आ गए हैं. उपचुनाव में गुजरात की 2, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल विधानसभा की 1-1 सीट पर मतदान हुआ था.

Author
24 Jun 2025
( Updated: 10 Dec 2025
08:26 AM )
विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट: चार राज्यों की 5 सीटों में से 2 पर AAP की जीत, BJP, TMC और कांग्रेस के खाते में एक-एक सीट

देश के चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आ गए हैं. उपचुनाव में गुजरात की 2, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल विधानसभा की 1-1 सीट पर मतदान हुआ था. इस तरह से इस उपचुनाव में इंडिया गठबंधन को बड़ी सफलता मिली है. वहीं, बीजेपी को सिर्फ एक सीट पर जीत मिल सकी है.

उपचुनाव परिणाम में 5 सीटों में से 2 पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है. वहीं, BJP, TMC और कांग्रेस को एक-एक सीट पर जीत मिली है.

गुजरात विधानसभा उपचुनाव में विसावदर सीट पर आम आदमी पार्टी ने BJP को शिकस्त दे दी है. AAP के उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने 17,554 वोटों से बीजेपी के किरीट पटेल को हरा दिया है. 

जबकिगुजरात की कड़ी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र चावड़ा ने कांग्रेस प्रत्याशी रमेश चावड़ा को 39,452  वोटों से हराकर जीत हासिल की है.

दक्षिण भारत के राज्य केरल की निलंबूर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आर्यदान शौकत ने CPM उम्मीदवार एम स्वराज को लगभग 11 हजार मतों से शिकस्त दी.

पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की अलीफा अहमद ने जीत हासिल की है. अलीफा अहमद ने 50,000 से अधिक वोटों से BJP के आशीष घोष को हराया है.

यह भी पढ़ें

वहीं, पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर आम आदमी पार्टी के संजीव अरोड़ा ने कांग्रेस के भारत भूषण आशु को 10,637 वोटों से हराया. संजीव अरोड़ा के चुनाव जीतने पर वे राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे. उनकी खाली हुई राज्यसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा जाने की अटकलें हैं. हालांकि, दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पार्टी की ओर से राज्यसभा में किसे भेजा जाना है यह फैसला AAP की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी लेगी, लेकिन मैं राज्यसभा नहीं जा रहा हूं.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें