Advertisement

एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने भरा नामांकन, PM मोदी बने पहले प्रस्तावक

एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत एनडीए के कई अन्य सांसद उनके साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी उनके पहले प्रस्तावक बने.

सीपी राधाकृष्णन के नामांकन दाखिल करने के दौरान एनडीए की एकजुटता दिखी है. बीजेपी और सहयोगी दलों के सांसदों में प्रफुल्ल पटेल, राजनाथ सिंह, जेपी नडडा, चिराग पासवान, ललन सिंह, जीतन राम मांझी, किरेन रिजिजू और अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद रहे. बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए ने रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था. यह घोषणा बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद की गई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे. उनके नाम के ऐलान के बाद सहयोगी दलों ने भी उनके समर्थन का ऐलान किया था.

सी.पी. राधाकृष्णन बनाम बी. सुदर्शन रेड्डी 

विपक्षी इंडिया गठबंधन ने पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी. सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसका औपचारिक ऐलान किया, जबकि पार्टी प्रवक्ता जयराम रमेश ने बताया कि गठबंधन की सभी पार्टियों ने सर्वसम्मति से उनका नाम तय किया है. उनका सीधा मुकाबला एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन से होगा. 

विपक्ष का कहना है, "वो संघ से जुड़े व्यक्ति को लाए हैं, हम सुप्रीम कोर्ट से आए व्यक्ति को सामने ला रहे हैं." यह नाम विपक्ष की तमाम शर्तों पर खरा उतरता है - दक्षिण भारत से उम्मीदवार जिसे डीएमके चाहती थी, और राजनीति से बाहर का चेहरा जिसकी मांग टीएमसी ने उठाई थी. टीएमसी का कहना था कि ऐसे शख्स को उम्मीदवार बनाया जाए जो नॉन-पॉलिटिकल हों. 

एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की प्रोफ़ाइल 

पूरा नाम: चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन

जन्म: 20 अक्टूबर 1957, तिरुपुर (तमिलनाडु) में.

शिक्षा: वीओ चिदंबरम कॉलेज, तूतीकोरिन से BBA (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) – 1978 ग्रेजुएशन.

आरएसएस से राजनीतिक सफर: 

17 वर्ष की उम्र में RSS में जुड़ाव, बाद में जनसंघ में शामिल हुए और 1974 में राज्य कार्यकारी समिति के सदस्य बने.

उपलब्धियां और खेल: 

कॉलेज टेबल टेनिस चैंपियन और लॉन्ग-डिस्टेंस धावक.

राजनीतिक करियर:

लोकसभा (कोयम्बटूर) से 1998 और 1999 में दो बार संसद सदस्य चुने गए.
तमिलनाडु प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष: 2004–07
93 दिनों और 19,000 किमी की रथ यात्रा: ‘नदियों का जोड़’, आतंकवाद, समाज सुधार आदि मुद्दे उठाए.

बी सुदर्शन रेड्डी की प्रोफ़ाइल 

जन्म : 8 जुलाई 1946
स्थान: आंध्र प्रदेश के रंगा रेड्डी ज़िले के अकुला मायलारम गांव में एक कृषि परिवार में.
शिक्षा : 1971 में हैदराबाद स्थित उस्मानिया यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री.

करियर की शुरुआत

सिविल और संवैधानिक मामलों की प्रैक्टिस की.
आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट के प्रताप रेड्डी के साथ काम किया.

क़ानूनी पद : 

8 अगस्त 1988 को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में गवर्नमेंट प्लीडर नियुक्त.
केंद्र सरकार के एडिशनल स्टैंडिंग काउंसल बने.

न्यायिक करियर :

भारत के सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश
गोवा के पहले लोकायुक्त.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE