मुस्लिम लीग सांसद ने मंदिर की सीढ़ियों पर खाया मांस, कहा- संविधान हमें खाने की आजादी देता है !
तमिलनाडु के मदुरै से 30-32 किलोमीटर दूर मुरुगन स्वामी का एक मंदिर है...थिरुपरनकुंद्रम की मनोरम पहाड़ियो पर बसे इस मंदिर ने तमिलनाडु की सियासत में कोहराम मचा दिया है...ऑल इंडिया मुस्लिम लीग के सांसद ने पवित्र पहाड़ी पर मांसाहार खाना खाया और जब विवाद हुआ तो कहने लगे कि ये उनका संवैधानिक अधिकार है...