Advertisement

'मम्मी-पापा, मैम ने कहा कि पोस्टर नहीं बनाया तो…’ सीतापुर में मासूमों से जबरन लिखवाया ‘I Love Mohammad’, मचा बवाल

सीतापुर के महमूदाबाद के बनवीरपुर स्थित अमर बापू शिक्षा निकेतन विद्यालय में हिंदू विद्यार्थियों से 'I Love Mohammad' लिखे स्लोगन चार्ट बनवाए जाने का एक मामला, जिले में बवाल मचा रहा है.

29 Sep, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
07:03 PM )
'मम्मी-पापा, मैम ने कहा कि पोस्टर नहीं बनाया तो…’ सीतापुर में मासूमों से जबरन लिखवाया ‘I Love Mohammad’, मचा बवाल
Meta AI

उत्तर प्रदेश में 'आई लव मोहम्मद' से जुड़ा विवाद एक संवेदनशील मोड़ ले चुका है. कानपुर और बरेली के बाद, अब यह आग सीतापुर के एक प्राइवेट स्कूल तक पहुंच गई है. दरअसल सीतापुर के महमूदाबाद के बनवीरपुर स्थित अमर बापू शिक्षा निकेतन विद्यालय में हिंदू विद्यार्थियों से 'I Love Mohammad' लिखे स्लोगन चार्ट बनवाए जाने का एक मामला जिले में बवाल मचा रहा है.  

मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस छात्रों और अभिभावकों के बयान दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. बता दें कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने घर पहुंचकर माता-पिता को बताया कि उनसे स्कूल में जबरन I Love Mohammad लिखवाया गया. मामला सामने आया और इलाके में तनाव फैल गया. फिलहाल, सीतापुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्कूल संचालक शौकत अंसारी और एक शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया है. एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है.


बच्चों से जबरन लिखवाया ’आई लव मोहम्मद'!

रिपोर्ट के मुताबिक बच्चो ने बताया कि उनकी शिक्षिका ने उन्हें 'I Love Mohammad' लिखकर लाने का होमवर्क दिया था और धमकी दी थी कि जो नहीं लिखेगा उसे सजा मिलेगी. इस डर से सभी बच्चों ने यह होमवर्क पूरा किया. 

बच्चों के आगे बताया कि, टीचर ने उनसे यह भी कहा था कि "अल्लाह और भगवान सब एक ही होते हैं, कोई फर्क नहीं है." इस घटना से अभिभावकों में गुस्सा है और वे स्कूल पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा रहे हैं.

पुलिस ने की कार्रवाई, दो गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. स्कूल के बाहर पुलिस की टीम तैनात है जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो और अशांति न फैले. पुलिस ने कहा कि दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और एक फरार आरोपी की तलाश छीपेमारी की जा रही है. चूंकि, मामला बेहद संवेदनशीलता है इसलिए पुलिस आगे की जांच बड़ी सावधानीपूर्वक कर रही है और सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रही है. 

कहां-कहां हो चुका है विवाद? 

सबसे पहले यूपी के कानपुर में बरावफात जुलूस के दौरान ‘I Love Mohammad’ लिखा बोर्ड लगाया गया. हिंदू संगठनों ने इसे नई परंपरा बताते हुए विरोध किया और पुलिस से झड़प हुई. 

बरेली में मौलाना तौकीर रज़ा ने ‘I Love Mohammad’ अभियान के समर्थन में प्रस्तावित प्रदर्शन की मुहीम छेड़ी. पुलिस ने इसे अनुमति नहीं दी, जिस वजह से माहौल बीगड़ा और झड़पें हुईं. 

गाजियाबाद में मलिक नगर कॉलोनी में भी ‘I Love Mohammad’ पोस्टर चिपकाए जाने से विवाद हुआ. पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.

इनके अलावा अन्य जिले अन्नौ, कासगंज, शाहजहांपुर, कौशांबी जैसे जिलों में भी ‘I Love Mohammad’ पोस्टर/जुलूस को लेकर FIR दर्ज हुए हैं. 

मामला यूपी से उत्तराखंड पहुंचा जहां काशीपुर में बिना अनुमति के जुलूस निकाला गया. जुलूस में ‘I Love Mohammad’ पोस्टर शामिल थे, पुलिस ने हस्तक्षेप किया. 

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें