Advertisement

महिला अधिकारी को गाली देना मंत्री के PA को पड़ेगा भारी CM Yogi सिखाएंगे सबक़

सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है, कहा जा रहा है कि इसमें मंत्री साहब के PA महिला अधिकारी से गाली देकर बात कर रहे हैं।

CM Yogi : सोशल मीडिया के इस दौर में कब क्या वायरल हो जाए कहा नहीं जा सकता, इसलिए पहली बार में किसी वीडियो या ऑडियो पर विश्वास करना मुश्किल सा लगता है। लेकिन आज हम जिस ऑडियो के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसे लेकर फ़िलहाल बवाल मचा हुआ है। ऑडियो यूपी के एक मंत्री के PA का बताया जा रहा है जिसमें कथित तौर पर वो महिला अधिकारी को धमकाते हुए सुना जा सकता है।जानकारी मिली है जिस महिला अधिकारी को धमकी दी जा रही है वो सहारनपुर की एसडीएम संगीता राघव हैं।



ये ऑडियो तबतक फ़र्ज़ी कहा जा सकता था जब तक महिला अधिकारी की तरफ़ से तहरीर ना दी गई होती, लेकिन उनकी शिकायत ने ये साफ़ कर दिया कि ऑडियो फेक नहीं है। अब मामला क्या है विस्तार से ये भी जान लीजिए। दरअसल सहारनपुर ज़िले में तैनात SDM संगीत राघव के पास एक फ़ोन आया। फ़ोन करने वाले ने SDM से हरेंद्र सिंह से जुड़े एक मामले की सिफ़ारिश की। मैडम ने सिफ़ारिश करने से साफ़ मना कर दिया। बस फिर क्या शख़्स ने SDM को ही गाली देनी शुरु कर दी, उनको धमकी देने लगा।

हालांकि SDM ने इस दौरान अपना आपा नहीं खोया, वो संयमता से उसका जवाब देती सुनाई दे रही हैं। हद तो तब हो गई जब फ़ोन पर ही शख़्स संगीता राघव को जूते से मारने की धमकी देता रहा, कभी सिर फोड़ने की बात कहता दिखा। बताया जा रहा है कि फ़ोन करने वाला शख़्स योगी सरकार में एक मंत्री का PA है। हालांकि इसे लेकर फ़िलहाल जांच शुरु कर दी गई है।


तो सुना आपने कैसे एक महिला अधिकारी को सरेआम ये शख़्स धमका रहा है, पुलिस ने महिला अधिकारी की शिकायत के आधार पर जांच बिठा दी है।साथ ही पुलिस की एक टीम को देवरिया के लिए रवाना कर दिया है। फोन करने वाले संजय सिंह की लोकेशन ट्रेस करने पर देवरिया मिली है हालाँकि यहाँ से इसे कौन यूज कर रहा था, ये अब पता लगाया जाएगा। खैर, अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में जितनी तेज़ी से तहरीर दर्ज की गई है उतनी ही तेज़ी से एक्शन भी लिया जाता है या नहीं ? हालाँकि इस पर राजनीति जरुर तेज़ हो गई। समाजवादी पार्टी के media sell के X अकाउट पर लिखा गया- योगी जी कथित रूप से आपके मंत्री का पीए एक महिला अधिकारी से गाली देकर ,जान से मारने की धमकी देकर ,अभद्रता से ,गुंडई से बात कर रहा है और धमका रहा है क्या यही आपका सुशासन और जीरो टॉलरेंस के दावे हैं ?अपने मंत्री को मंत्रिमंडल से बाहर कीजिए और इस गुंडे को गिरफ्तार करवाइए और बुलडोजर किस बिल में छिपा हुआ है आपका ये जनता को बताइ #नहीं चाहिए भाजपा।



Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →