अल्लाह के नाम पर पुलिस को धमका रहा मियां ,किसी के बाप में दम नहीं की मुझे रोक ले
वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को मोदी सरकार ने JPC को भेज दिया है , अब मुस्लिम समुदाय के लोग वक्फ बोर्ड के समर्थन में या खिलाफ में अपनी राय कोड स्कैन करके भेजेंगे ,ऐसे में कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग वक्फ बोर्ड रिजेक्शन के लिए सड़कों पर घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे थे की वक्फ बोर्ड बिल रिजेक्ट हो और करो ज़्यादा से ज़्यादा आप लोग इस QR कोड को स्कैन करे और अपनी राय रखे ,इसी बीच में पुलिसकर्मियों ने उनसे कहा की आपके पास यदि परमिशन है तो दिखाएं ऐसे में मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गए और पुलिसवालों को धमकाने लगे , और एक ने कहा की हम मुसलमान है ये हमारे अल्लाह की मिल्कियत है जिसकी हिफाजत हम कर रहे है, किसी का बाप हमे ये करने से रोक नहीं सकता, कोई रोक कर दिखाए
Follow Us:
यह भी पढ़ें
Advertisement
Advertisement