‘राहुल गांधी से मिलना आसान नहीं, उन्हें लोकप्रिय नेताओं से डर लगता है’, नसीमुद्दीन के इस्तीफे पर राशिद अल्वी का बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने 72 समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, इस्तीफे के बाद कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब कांग्रेस में मुसलमानों को नज़रअंदाज किया जा रहा है.

Author
25 Jan 2026
( Updated: 25 Jan 2026
12:20 PM )
‘राहुल गांधी से मिलना आसान नहीं, उन्हें लोकप्रिय नेताओं से डर लगता है’, नसीमुद्दीन के इस्तीफे पर राशिद अल्वी का बड़ा बयान

यूपी 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी प्रदेश में संगठन को मजबूत करने के लिए प्रयासरत है. इस बीच कांग्रेस को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. सिद्दीकी के इस्तीफे के बाद प्रदेश की सियासत तेज हो गई. भाजपा के साथ कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बयान भी सामने आने लगे.

‘राहुल गांधी से मिलना इतना आसानी नहीं’
 
नसीमुद्दीन सिद्दीकी के इस्तीफे मामले में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने कहा कि राहुल गांधी से मिलना इतना आसान नहीं है. उन्होंने कहा, ‘पिछले पाँच सालों में मैंने राहुल गांधी से मिलने का समय कभी नहीं मांगा क्योंकि मैं उनसे निराश था. राहुल गांधी को लगता है कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ उनके परिवार की है. राहुल गांधी कभी भी अच्छे पॉपुलर नेताओं से नहीं मिलते क्योंकि उन्हें खतरा महसूस होता है.’ राशिद अल्वी ने आगे कहा कि जहां तक नसीमुद्दीन के इस्तीफे का सवाल है, यह चिंता की बात है. भाजपा कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाती है, और इसका नतीजा यह है कि कांग्रेस पार्टी लगातार मुस्लिम नेतृत्व को नजरअंदाज कर रही है. 

‘कांग्रेस मुस्लिम नेताओं को नज़रअंदाज कर रही है’ 

कांग्रेस पार्टी में मुस्लिम नेतृत्व की कमजोर होती स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने आगे कहा,
बिहार में शकील ने पार्टी छोड़ी, यूपी में नसीमुद्दीन ने छोड़ी, कर्नाटक में रोशन बेग ने छोड़ी. कांग्रेस पार्टी को इस बात की चिंता होनी चाहिए कि भारत का मुसलमान कांग्रेस को वोट देता है और कांग्रेस पार्टी लगातार मुस्लिम नेताओं को नजरअंदाज कर रही है. 

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने छोड़ी कांग्रेस

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इस्तीफा भेजा था. उन्होंने व्यक्तिगत कारणों को पार्टी छोड़ने की वजह बताई थी. अपने पत्र में सिद्दीकी ने कहा कि वे 'अपरिहार्य कारणों' से अपनी प्राथमिक सदस्यता और सभी संगठनात्मक जिम्मेदारियों का त्याग कर रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस के किसी भी पदाधिकारी के खिलाफ उनकी कोई व्यक्तिगत शिकायत नहीं है, लेकिन उन्होंने कहा कि जिन उद्देश्यों के लिए वे पार्टी में शामिल हुए थे, वे पूरे नहीं हो रहे थे. 

‘आतंक फैलाने वाले आतंकवादी पाकिस्तान में जिंदा है’

ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का मकसद क्या था? क्या भारत सरकार ने इसे सिर्फ कुछ इमारतों को गिराने के लिए किया था? आज भी भारत में आतंक फैलाने वाले आतंकवादी पाकिस्तान में जिंदा हैं. हाफिज सईद, सलाहुद्दीन और दाऊद इब्राहिम जिंदा हैं. 

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें