'आज कई लोगों की नींद उड़ने वाली है...', पीएम मोदी का केरल में बड़ा बयान, शशि थरूर भी थे मौजूद
केरल में पीएम मोदी ने विझिनजाम पोर्ट का उद्घाटन किया. इस दौरान केरल के सीएम पिनाराई विजयन और तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर भी मौजूद थे. यहां पीएम मोदी ने कहा कि आज के कार्यक्रम से कई लोगों की नींद उड़ने वाली है. उनका इशारा किस तरफ़ था ये तो पीएम ही जानें लेकिन संदेश जहां जाना था वो चला गया.
Follow Us:
केरल के तिरुवनंतपुरम में दिखा अनोखा नज़ारा, कांग्रेस सांसद शशि थरूर से पीएम मोदी ने दो-दो बार मिलाया हाथ, बातें भी कीं, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. #Congress #ShashiTharoor #PMModi #Kerala #IndiAlliance pic.twitter.com/tQGbduXsCU
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) May 2, 2025
"आज का ये इवेंट कई लोगों की नींद हराम कर देगा..."
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) May 2, 2025
केरल में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का 'इंडी अलायस' पर तंज, शशि थरूर का भी कर दिया जिक्र. #PMModi #ShashiTharoor #Kerala pic.twitter.com/GqdPQbniRS
कुल मिलाकर आर्थिक परियोजनाओं और सियासी संदेश देने के लिहाज से प्रधानमंत्री मोदी का केरल का दौरा काफी अहम रहा है. एक तरफ ट्रांसशिपमेंट गतिविधियां में बढ़ोतरी के लिहाज से विझिंजम अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह क्रांतिकारी साबित होगा तो दूसरी ओर शशि थरूर जो कई दिनों से अपनी पार्टी से अलग-थलग और नाराज़ चल रहे हैं, ऐसे में कांग्रेस की खाई को और बढ़ाने और सियासी मैसेजिंग के लिहाज से भी काफी सफल रहा है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें