Advertisement

Maharashtra: इस तारीख के बाद नहीं कर पाएंगे eKYC, समय रहते करें वरना रुक जाएगी ₹1,500 की मदद

अगर आप इस योजना से ₹1,500 की मासिक मदद लेती हैं या लेना चाहती हैं, तो eKYC आखिरी तारीख से पहले जरूर पूरा करें. अगर यह प्रक्रिया समय पर पूरी नहीं हुई, तो आने वाली किस्तें रुक जाएंगी और आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

Image Source: Social Media

Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने महिलाओं को मिलने वाली ₹1,500 की मासिक आर्थिक सहायता को और साफ़–सुथरा और भरोसेमंद बनाने के लिए एक अहम फैसला लिया है. अब इस योजना का लाभ पाने वाली हर महिला को eKYC यानी ऑनलाइन पहचान सत्यापन ज़रूर करवाना होगा. इससे आपके आधार, दस्तावेज़ और बैंक खाते की जानकारी सुरक्षित रूप से सरकार के पास दर्ज हो जाएगी और आपकी मासिक किस्त बिना रुके मिलती रहेगी. सरकार का कहना है कि इसकी मदद से फर्जी लाभार्थियों पर रोक लगेगी और जिन महिलाओं को सही में ज़रूरत है, उन्हीं तक मदद पहुंच पाएगी.
 
eKYC की आखिरी तारीख 

अगर आपने अभी तक eKYC नहीं किया है, तो इसे तुरंत पूरा कर लें, क्योंकि इसकी आखिरी तारीख 18 नवंबर 2025 रखी गई है. अगर इस तारीख तक eKYC पूरा नहीं हुआ, तो आपकी ₹1,500 वाली किस्तें अगले महीने से बंद कर दी जाएंगी.
एक बार eKYC हो जाने के बाद आपको हर साल जून महीने में नवीनीकरण कराना होगा। इसे आप बहुत आसान तरीके से ऑनलाइन या नज़दीकी केंद्र पर जाकर कर सकते हैं.

ऑनलाइन ऐसे करें eKYC 

अगर आपके पास मोबाइल और इंटरनेट है, तो आप घर बैठे ही eKYC कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी भी दफ्तर में चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है.


  • सबसे पहले सरकारी वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in खोलें.
होमपेज पर दिख रहे eKYC विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब खुले हुए फॉर्म में अपना आधार नंबर और कैप्चा भरें.

  • नीचे दिए गए ‘हाँ, मैं सहमत हूँ’ पर टिक करें और OTP भेजें बटन दबाएं.

  • आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर जो OTP आया है, उसे डालकर सबमिट कर दें.

  • अगर आपका eKYC पहले से हुआ होगा तो स्क्रीन पर “eKYC पहले से हो चुका है” का मैसेज आ जाएगा.
  • अगर नहीं हुआ है, तो सिस्टम जांच करेगा कि आपका आधार नंबर लाभार्थियों की सूची में है या नहीं.

  • नंबर सूची में मिल जाने पर आगे के स्टेप्स खुल जाएंगे और आप पूरी प्रक्रिया आसानी से पूरी कर सकेंग.

ऑफलाइन कहाँ और कैसे करें eKYC?


अगर ऑनलाइन तरीका मुश्किल लगे या इंटरनेट की सुविधा न हो, तो आप पास के आंगनवाड़ी केंद्र, सेतु केंद्र या तहसील कार्यालय में भी eKYC करवा सकते हैं. वहां मौजूद अधिकारी आपकी मदद करेंगे और आपको सिर्फ आधार कार्ड और ज़रूरी दस्तावेज़ साथ ले जाने होंगे. कुछ ही मिनटों में आपका eKYC पूरा हो जाएगा.

इस योजना के लिए कौन-कौन महिलाएं पात्र हैं?


यह योजना खास तौर पर महाराष्ट्र की उन महिलाओं के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और परिवार को संभालने में संघर्ष कर रही हैं. इसके लिए-
महिला महाराष्ट्र की स्थायी निवासी होनी चाहिए.
उम्र 21 से 65 साल के बीच होनी चाहिए. परिवार की सालाना आय ₹2.5 लाख से कम होनी चाहिए।
बैंक खाता आधार से लिंक होना जरूरी है.
अविवाहित, विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता या आर्थिक रूप से असहाय महिलाएं सभी पात्र हैं.
लेकिन अगर आपके परिवार के पास बड़ी संपत्ति है या चारपहिया वाहन है, तो आप इस योजना में शामिल नहीं हो पाएंगी.

जरूरी दस्तावेज़ – बिना इनके काम नहीं चलेगा


eKYC और योजना का लाभ पाने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेज़ अपने पास ज़रूर रखे, 
पासपोर्ट साइज फोटो
आधार कार्ड
महाराष्ट्र निवास प्रमाणपत्र (राशन कार्ड/वोटर आईडी आदि)
आय प्रमाणपत्र
विवाह प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
बैंक पासबुक की प्रति
स्व - घोषणा पत्र

समय रहते eKYC करा लें


अगर आप इस योजना से ₹1,500 की मासिक मदद लेती हैं या लेना चाहती हैं, तो eKYC आखिरी तारीख से पहले जरूर पूरा करें. अगर यह प्रक्रिया समय पर पूरी नहीं हुई, तो आने वाली किस्तें रुक जाएंगी और आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए देर न करें, चाहे ऑनलाइन करें या ऑफलाइन, जल्द से जल्द eKYC पूरा कर लें.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE