Advertisement

महाराष्ट्र चुनाव: महायुति में शामिल दलों की आज दिल्ली में बड़ी बैठक, सीट बंटवारे पर लगेगी फ़ाइनल मुहर

सत्ताधारी महायुति के बीच सीट शेयरिंग का मसला हल नहीं हुआ है। इसको लेकर गठबंधन में शामिल दलों के वरिष्ठ नेताओं के बीच मंथन का दौर जारी है। महायुति में फ़िलहाल 106 सीट के बंटवारे को लेकर गुत्थी उलझी हुई है। इसी के समाधान के लिए गुरुवार को राजधानी दिल्ली में एक बड़ी बैठक होने वाली है।

24 Oct, 2024
( Updated: 04 Dec, 2025
06:57 PM )
महाराष्ट्र चुनाव: महायुति में शामिल दलों की आज दिल्ली में बड़ी बैठक, सीट बंटवारे पर लगेगी फ़ाइनल मुहर
महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव की वोटिंग के लिए एक महीने से कम का समय बचा है और नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। बावजूद इसके अभी भी सत्ताधारी महायुति के बीच सीट शेयरिंग का मसला हल नहीं हुआ है। इसको लेकर गठबंधन में शामिल दलों के वरिष्ठ नेताओं के बीच मंथन का दौर जारी है। महायुति में फ़िलहाल 106 सीट के बंटवारे को लेकर गुत्थी उलझी हुई है। इसी के समाधान के लिए गुरुवार को राजधानी दिल्ली में एक बड़ी बैठक होने वाली है। माना जा रहा है कि  इस बैठक में इन 106 विधानसभा सीटों को लेकर फंसे पेच का हल निकलेगा। इस बैठक में बीजेपी के अध्यक्ष जे पाई नड्डा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार शामिल होंगे। बैठक के बाद तीनों नेताओं की बीजेपी आलाकमान से मुलाक़ात भी हो सकती है। 


तीनों दलों ने एक-एक लिस्ट पहले ही कर दी है जारी 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति का सीधा मुक़ाबला महाविकास अघाड़ी से है। जिसमें शरद पवार की कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और कांग्रेस मुख्य रूप से शामिल है। महायुति के लिए ये चुनाव बड़ी चुनौती भी मानी जा रही है क्योंकि हाल में हुए लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी का प्रदर्शन महायुति से बेहतर रहा था। यही वजह है की महायुति में शामिल एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना, बीजेपी और अजीत पवार गुट की एनसीपी एक-एक विधानसभा पर गहन मंथन कर रही है। तीनों ही दलों की ये कोशिश है कि जिस विधानसभा में जिस पार्टी के प्रत्याशी की स्थिति मज़बूत होगी वो सीट गठबंधन के अंतर्गत उसी पार्टी के कोटे में जाए। इन सबके बीच गुरुवार को दिल्ली में महायुति में शामिल दलों की एक बड़ी बैठक होने वाली है, उम्मीद है कि गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अंतिम बैठक होगी। जिसमें फ़ाइनल मुहर लगेगी। बताते चले कि महायुति में शामिल तीनों दलों ने अपने उम्मीदवारों का एलान करते हुए पहली सूची पहले ही जारी कर दी है। जिसमें बीजेपी ने 99 सीटों पर जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 45 और अजीत पवार की एनसीपी ने 38 सीट उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 45 सीटों अपने उम्मीदवारों का एलान किए है उनमें से एकनाथ शिंदे कोपरी पाचपाखाडी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। संभाजीनगर वेस्ट से संजय शिरसाट, पाटण से शंभूराजे देसाई, रत्नागिरी से उदय सामंत, सावंतवाडी से दीपक केसरकर को उम्मीदवार बनाया गया है। सांसद संदीपन भूमरे के बेटे विकास भूमरे को पैठन, राजापुर से मंत्री उदय सामंत के भाई किरण सामंत, जोगेश्वरी ईस्ट से सांसद रवीद्र वायकर की पत्नी मनीषा वायकर को भी एकनाथ शिन्दे ने टिकट दिया है। वही अजीत पवार ने बुधवार को अपनी पहली सूची जारी की जिसमें 38 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है। लिस्ट में ज्यादातर मौजूदा विधायक हैं। 6 ऐसे चेहरों को भी टिकट दिया गया है जिसमें या तो नए चेहरे है या फिर वो दूसरी पार्टी से आए है। जिसमें अजित पवार बारामती से,छगन भुजबल येवला से प्रत्याशी बने है। 


बीजेपी कुल कितने सीटों पर लड़ेगी विधानसभा का चुनाव 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर लंबे समय से महायुति में सीट शेयरिंग को लेकर मंथन चल रहा है,हालाँकि चुनाव के नज़दीक आते-आते ये फ़ाइनल होने की स्थिति में भी आ गया है।  सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी उनमें से 152 से 155 सीटों पर, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 70 से 80 सीटों और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 52 से 54 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। ग़ौरतलब है कि  महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों पर सिंगल फ़ेज़ में 20 नवंबर को मतदान होंगे जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें