Advertisement

महाराष्ट्र बन गया देश का पहला राज्य जो स्टारलिंक के साथ करेगा साझेदारी, CM फडणवीस ने किया ऐलान

राज्य में सैटेलाइट-बेस्ड इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. यह खास बात है कि महाराष्ट्र अब अमेरिका की कंपनी स्टारलिंक के साथ औपचारिक तौर पर साझेदारी करने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया है. सरकार ने स्टारलिंक कंपनी के साथ लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) पर दस्तखत किए हैं.

Image Source: Social Media

Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को ऐतिहासिक कदम उठाते हुए स्टारलिंक सैटेलाइट कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की घोषणा की. इसके तहत राज्य में सैटेलाइट-बेस्ड इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. यह खास बात है कि महाराष्ट्र अब अमेरिका की कंपनी स्टारलिंक के साथ औपचारिक तौर पर साझेदारी करने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया है. सरकार ने स्टारलिंक कंपनी के साथ लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) पर दस्तखत किए हैं.
स्टारलिंक एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) की एक पहल है, जो दुनिया भर के दूरदराज इलाकों में तेज और भरोसेमंद इंटरनेट पहुंचाने के लिए उपग्रह का इस्तेमाल करती है.

मुख्यमंत्री का बयान

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस साझेदारी को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर खुशी जाहिर की. उन्होंने लिखा कि यह उनके लिए सम्मान की बात है कि स्टारलिंक भारत आ रही है और महाराष्ट्र के साथ काम करेगी. फडणवीस ने कहा कि यह सहयोग डिजिटल महाराष्ट्र मिशन को मजबूत करेगा और ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन), तटीय विकास और आपदा प्रबंधन जैसे योजनाओं के साथ भी जुड़ा हुआ है. उन्होंने मुंबई में स्टारलिंक की वाइस प्रेसिडेंट लॉरेन ड्रेयर का स्वागत भी किया और इसे एक शानदार पल बताया.

दूरदराज के इलाकों में इंटरनेट सुविधा

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस साझेदारी के तहत गढ़चिरौली, नंदुरबार, वाशिम और धाराशिव जैसे दूरदराज और पिछड़े जिलों में सरकारी संस्थानों, ग्रामीण समुदायों और महत्वपूर्ण सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के लिए उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराई जाएगी. इससे ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में भी हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा पहुंचेगी, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य और सरकारी सेवाओं में काफी सुधार होगा.

स्टारलिंक का भारत में प्रवेश

स्टारलिंक, एलन मस्क की कंपनी, दुनिया में सबसे ज्यादा संचार उपग्रहों वाली कंपनियों में से एक है. भारत में काम करने के लिए उसे पहले ही लाइसेंस और सैटेलाइट ऑथराइजेशन मिल चुका है. इसके अलावा, कंपनी ने आधार आधारित कस्टमर वेरिफिकेशन के लिए UIDAI के साथ समझौता भी कर लिया है. स्टारलिंक ने भारत में अपना पहला ऑफिस मुंबई में खोला है और दिसंबर 2025 तक कमर्शियल सर्विसेज शुरू करने की योजना है.

डिजिटल भविष्य की दिशा में बड़ा कदम

फडणवीस ने कहा कि यह निर्णय महाराष्ट्र को उपग्रह-सक्षम डिजिटल बुनियादी ढांचे में भारत का नेतृत्व करने वाला पहला राज्य बनाएगा. उन्होंने इसे भविष्य के लिए तैयार महाराष्ट्र की दिशा में बड़ी छलांग बताया और कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन के लिए भी एक मानक स्थापित करेगा. इस पहल से न केवल शहरों बल्कि गांव और पिछड़े इलाकों में डिजिटल कनेक्टिविटी मजबूत होगी और महाराष्ट्र को तकनीकी रूप से और आगे ले जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →