Maha Kumbh: संगम का दूषित पानी कैसे साफ करती है सरकार, पुलिस जवान ने बताया !
Prayagraj: जिस संगम में करोड़ों लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं उस संगम के पवित्र जल को ही सपाई सांसद जया बच्चन ने सबसे दूषित पानी बता दिया तो अब ये भी जान लीजिये योगी सरकार संगम के जल को साफ करने के लिए क्या कर रही है ?
Follow Us:
तीर्थ राज प्रयागराज में जब महाकुंभ का आगाज भी नहीं हुआ था। समाजवादी पार्टी। तभी से तैयारियों पर सवाल उठाने के बहाने लगातार योगी सरकार को घेरने में लगी हुई है।खुद सपाई अध्यक्ष अखिलेश यादव पिछले कई दिनों से लगातार महाकुंभ के बहाने योगी सरकार पर निशाना साध रहे थे। जिसका जवाब सीएम योगी ने रामनगरी अयोध्या की धरती से दिया।
एक तरफ जहां सपाई अखिलेश यादव लगातार महाकुंभ के बहाने योगी सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी से सांसद जया बच्चन ने भी अब मोर्चा संभाल लिया है।और मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में हुए हादसे के बहाने संगम के पवित्र जल को ही दूषित बताते हुए बयान दे दिया कि भगदड़ के बाद नदी में शव फेंके गए और इससे पानी प्रदूषित हुआ है। सबसे ज्यादा दूषित पानी इस वक्त कहां है।कुंभ में ही है उसके लिए कोई सफाई नहीं दे रहा हैं।
जिस संगम में करोड़ों लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। उस संगम के पवित्र जल को ही सपाई सांसद जया बच्चन ने सबसे दूषित पानी बता दिया। लेकिन शायद उन्हें ये नहीं पता कि योगी सरकार ये बात अच्छी तरह से जानती थी कि 144 साल बाद आए दुर्लभ संयोग में हो रहे महाकुंभ के आयोजन में देश दुनिया से लाखों करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज आएंगे और संगम में डुबकी लगाएंगे। जिससे पानी भी दूषित हो सकता है। इसीलिये योगी सरकार ने सिर्फ पानी की सफाई के लिए 16 सौ करोड़ रुपये जारी किया है। जिसका असर भी दिख रहा है। बड़ी बड़ी मशीनें संगम के जल की सफाई में लगी हुई हैं।जिसकी जानकारी महाकुंभ में ड्यूटी कर रहे खुद एक जवान ने दी।
महाकुंभ से आई ये तस्वीर देख कर आप समझ सकते हैं कि संगम के जल को साफ रखने के लिए योगी सरकार कितनी मेहनत कर रही है। इतना ही नहीं। मेले के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि।"महाकुंभ में हर दिन संगम के पानी का टेस्ट किया जा रहा है, एक टीम बनाई गई है जो अलग-अलग घाटों के पानी का सैंपल लेकर उसे लैब में टेस्ट करती है और पता लगाया जाता है कि किस घाट पर गंदगी ज्यादा है और कहां सफाई करनी है, श्रद्धालु पानी में जो फूल या नारियल फेंकते हैं उसे निकालने के लिए भी टीम बनाई गई है जो हर दो घंटे में मशीन की मदद से इन्हें बाहर निकाल लेती है"
महाकुंभ के इस पावन मौके पर हर सनातनी पुण्य की डुबकी लगाना चाहता है। जिससे संगम का पवित्र जल दूषित भी होता है तो उसे शुद्ध करने के लिए दिन रात प्रशासन लगा हुआ है।जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो। लेकिन इसके बावजूद सपाई सांसद जया बच्चन कह रही हैं कि इस वक्त सबसे ज्यादा दूषित पानी संगम में है।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement