Advertisement

विदेश में भारत पर टिप्पणी कर फिर घिरे LoP, BJP ने कहा- कांग्रेस में कई 'बुद्धिजीवी' हैं, फिर राहुल गांधी ही क्यों?

राहुल गांधी पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने एक सवाल किया और पूछा कि उनमें ऐसी कौन सी प्रतिभा है जिसके कारण विदेशी विश्वविद्यालय उन्हें आमंत्रित करते हैं.

03 Oct, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
01:46 AM )
विदेश में भारत पर टिप्पणी कर फिर घिरे LoP, BJP ने कहा- कांग्रेस में कई 'बुद्धिजीवी' हैं, फिर राहुल गांधी ही क्यों?
Sudhanshu Trivedi/Rahul Gandhi

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर विदेश में जाकर भारत के लोकतंत्र पर टिप्पणी की है. इस बार उन्होंने कोलंबिया के ईआईए विश्वविद्यालय में बोलते हुए कहा कि, भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा लोकतंत्र पर हमला है. इसी को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से एक सवाल किया. उन्होंने पूछा कि उनमें ऐसी कौन सी प्रतिभा है जिसके कारण विदेशी विश्वविद्यालय उन्हें आमंत्रित करते हैं.

भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी के कोलंबिया में दिए बयान पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी में ऐसी कौन सी प्रतिभा है, जिसके लिए उन्हें विदेश की यूनिवर्सिटी बुलाती है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस में एक से एक बुद्धिमान लोग हैं, उन्हें क्यों नहीं बुलाया जाता?"

‘राहुल गांधी में ऐसी कौन सी प्रतिभा है…’

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "कांग्रेस में पी. चिदंबरम, अभिषेक मनु सिंघवी, शशि थरूर, मनीष तिवारी जैसे बुद्धिमान और अपने-अपने विषय में विशेषज्ञ लोग मौजूद हैं. न तो जयराम रमेश और न ही सैम पित्रोदा, जो विदेश में रहते हैं और बुद्धिजीवी माने जाते हैं, उनको कभी नहीं बुलाया जाता. विदेशी विश्वविद्यालय सिर्फ राहुल गांधी को ही क्यों आमंत्रित करते हैं?"

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "राहुल गांधी को भारत में किसी भी यूनिवर्सिटीज में नहीं बुलाया जाता है. यहां तक कि 2004 से 2014 तक, जब कांग्रेस केंद्र में सत्ता में थी, तब भी उन्हें नहीं बुलाया गया. सवाल ये है कि भारत के बाहर ही उनको क्यों बुलाया जाता है. ये अपने आप में यक्ष प्रश्न है."

राहुल पर भारत की छवि खराब करने का आरोप

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भारत की छवि को विदेशी मंचों पर खराब करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने एक बार फिर विदेशी धरती पर भारत विरोधी बयान दिया है, जिससे भारत की छवि विदेशों में खराब होती है.

सुशांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी के विदेशी दौरों पर दिए बयानों का हवाला देते हुए कहा, "ग्लोबल टाइम्स ने जनवरी 2023 में कहा था कि भारत ने कुछ साल में अपनी इकोनॉमी को जिस तेजी से सुधार कर दिखाया है, उससे भारत बहुत शक्तिशाली बना है. मैं पूछना चाहता हूं कि विदेश में जाकर बोलने वाले राहुल गांधी को ये चीजें क्यों नजर नहीं आती हैं."

भारत का मान-सम्मान गिराने की राहुल गांधी ने सुपारी ली है- MP मंत्री  

वहीं मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने कोलंबिया में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के लोकतंत्र पर दिए बयान पर जोरदार पलटवार किया है. उन्होंने राहुल गांधी पर विदेश में देश का मान-सम्मान गिराने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह पहला मामला नहीं है और उनका यह व्यवहार राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है.

उन्होंने कहा कि विदेश की धरती पर भारत का मान-सम्मान गिराने की राहुल गांधी ने सुपारी ली है. लोकतंत्र की दुहाई देने वाले राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि इसी लोकतंत्र की वजह से वे नेता प्रतिपक्ष बने हैं. ऐसे नेता लगातार भारत का मान-सम्मान गिराने का काम कर रहे हैं. वे भाजपा और संघ को कायर कह रहे हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी ने ही कायरता दिखाई है.

राहुल गांधी ने कि चीन से भारत की तुलना

आपको बता दें कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर विदेश में जाकर भारत के लोकतंत्र पर टिप्पणी की है. इस बार उन्होंने कोलंबिया के EIA विश्वविद्यालय में बोलते हुए कहा कि, भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा लोकतंत्र पर हमला है. राहुल गांधी ने कहा कि, भारत की असली ताकत उसकी विविधता में है जहां कई धर्म, भाषाएं और परंपराएं हैं. 

यह भी पढ़ें

उन्होंने जोर देकर कहा कि, लोकतांत्रिक प्रणाली ही इन सभी आवाजों को जगह देती है लेकिन इस सिस्टम पर हर तरफ से हमला हो रहा है. राहुल गांधी के मुताबिक, भारत अपने सभी लोगों के बीच संवाद का केंद्र है और इस संवाद को सुरक्षित रखने के लिए लोकतंत्र बहुत जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि, भारत में आर्थिक विकास के बाद भी सरकार रोजगार देने में नाकाम रही है.  

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें