कानपुर का होगा कायाकल्प… CM योगी ने 715 करोड़ रुपये की बड़ी योजनाओं को दी मंजूरी, जानें शहर में क्या होगा नया
यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के विकास के लिए 715 करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी दी है. इससे सड़कें चौड़ी होंगी, ट्रैफिक जाम कम होगा, नए पार्क बनेंगे और शहर को फॉरेस्ट सिटी व बॉटेनिकल गार्डन की सौगात मिलेगी.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर के विकास के लिए 715 करोड़ रुपये की बड़ी योजनाओं को मंजूरी दे दी है. इन पैसों से कानपुर की सड़कें चौड़ी होंगी, पुराने रास्ते सुधरेंगे, पार्कों का सौंदर्यीकरण होगा और हरियाली भी बढ़ेगी. सरल भाषा में कहें तो कानपुर की पूरी तस्वीर बदलने वाली है.
सरकार ने इन सभी कार्यों की जिम्मेदारी कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) को सौंपी है. केडीए अधिकारियों का कहना है कि स्वीकृत सभी काम जल्द ही शुरू होंगे. शहर में जाम और खराब सड़कों की समस्या आम है. कई इलाकों में लोगों को घंटों फंसे रहना पड़ता था. अब नई फोरलेन सड़कों, लिंक रोड और चौड़ी सड़कों के बनने से ट्रैफिक की समस्या काफी हद तक कम होने की उम्मीद है.
कारोबारियों के लिए भी बड़ी राहत
खास बात यह है कि चकेरी एयरपोर्ट जाने के लिए नया और बेहतर मार्ग तैयार होगा. इससे यात्रियों और कारोबारियों दोनों को सुविधा होगी. पांडु नदी के किनारे बर्रा क्षेत्र में छह हेक्टेयर में नया पार्क बनाया जाएगा. बरसात के दौरान नदी का उफान आसपास के इलाके प्रभावित करता था. अब नए पार्क और आसपास के सुधार से बाढ़ और जलभराव की समस्या कम होगी. इसके साथ ही लोग घूमने और सुकून के पल बिताने की जगह भी पाएंगे.
पहली बार फॉरेस्ट सिटी के साथ बॉटेनिकल गार्डन भी बनेगा
कानपुर को पहली बार फॉरेस्ट सिटी और बॉटेनिकल गार्डन का तोहफा मिलेगा. शहर में हरियाली बढ़ेगी और पर्यावरण को फायदा होगा. पुराने पार्कों को नया रूप दिया जाएगा और कई नए पार्क भी बनाए जाएंगे. शहर के मुख्य प्रवेश द्वारों को सजाया-संवारा जाएगा, ताकि बाहर से आने वाले लोगों को कानपुर की अच्छी छवि दिखे.
कानपुर के मुख्य विकास कार्य की क्या है लागत?
कानपुर में विकास के लिए कुल 715 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं को मंजूरी दी गई है. गंगा बैराज की ओर से अटलघाट के पीछे नया फोरलेन मार्ग बनने पर 80 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जबकि मैनावती मार्ग का चौड़ीकरण और मॉडल रोड बनाने पर 50 करोड़ रुपये लगाए जाएंगे. मैनावती मार्ग से बैराज रोड को जोड़ने के लिए नया मार्ग तैयार करने पर 25.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पनकी में भाटिया होटल तिराहे से पनकी धाम स्टेशन तक सड़क का सुदृढ़ीकरण 30 करोड़ रुपये में किया जाएगा.
न्यू कानपुर शहर की योजना
न्यू कानपुर सिटी योजना के तहत 30 मीटर मास्टर प्लान रोड बनाने पर 25 करोड़ रुपये खर्च होंगे और पीएम आवास योजना क्षेत्रों को जोड़ने के लिए लिंक रोड बनाने पर 10 करोड़ रुपये की लागत आएगी. कालिंद्री नगर और महावीर नगर को हाईवे से जोड़ने का काम 90 करोड़ रुपये में पूरा किया जाएगा. पनकी पॉवर प्लांट से कैंब्रिज चौराहा तक मॉडल रोड बनाने पर 15 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके साथ ही शहर में हरियाली और पार्कों के विकास के लिए भी बड़े कदम उठाए जा रहे हैं. बॉटेनिकल गार्डन का विकास 35 करोड़ रुपये, मकसूदाबाद में फॉरेस्ट सिटी का विकास 50 करोड़ रुपये, गौतम बुद्ध पार्क का सौंदर्यीकरण 30 करोड़ रुपये में किया जाएगा. शहर के अन्य पार्कों का सुंदरीकरण 25 करोड़ रुपये में होगा, तात्या टोपे नगर में नया पार्क 30 करोड़ रुपये में बनेगा, जबकि रतनपुर योजना में रामलीला पार्क का निर्माण 25 करोड़ रुपये में किया जाएगा. बर्रा में पांडु नदी किनारे नया पार्क 30 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा.
एयरपोर्ट का होना है सौंदर्यीकरण
सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार के तहत चकेरी एयरपोर्ट का सौंदर्यीकरण 25 करोड़ रुपये, शहर के चार मुख्य प्रवेश द्वारों का सुंदरीकरण 50 करोड़ रुपये और गंगा बैराज से मंधना तक फोरलेन का सुंदरीकरण 15 करोड़ रुपये में किया जाएगा. इसके अलावा, मुख्य सड़कों पर लाइटिंग और फसाड लाइट लगाने पर 25 करोड़ रुपये खर्च होंगे और न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में एसटीपी निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये की राशि रखी गई है.
इन योजनाओं के पूरा होने के बाद कानपुर की तस्वीर बदल जाएगी. शहरवासियों को बेहतर सड़कें, कम जाम, ज्यादा हरियाली और साफ-सुथरा शहर मिलेगा. शहर की विकास दर बढ़ेगी और कानपुर एक आधुनिक और हरियाली से भरपूर शहर के रूप में उभरेगा.
बता दें कानपुर के लोग लंबे समय से बेहतर सड़क, पार्क और हरियाली की उम्मीद कर रहे थे. अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के इस बड़े फैसले से शहर का इन्फ्रास्ट्रक्चर और जीवन स्तर दोनों सुधरेंगे. केडीए के अधिकारियों का कहना है कि सभी कार्य योजना के मुताबिक तेजी से पूरे किए जाएंगे, ताकि कानपुरवासियों को जल्द ही इसका लाभ मिल सके.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement