कंगना रनौत ने राहुल गांधी की तस्वीर दिखाकर कसा तंज, कहा- सहानुभूति पाने के लिए ओवरएक्टिंग
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और कथित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ सोमवार को दिल्ली में विपक्षी सांसदों का हंगामा किया जिसके बाद विपक्षी सांसदों को हिरासत में लिया गया. मौके पर राहुल गांधी ने बस की खिड़की से झांकते हुए मीडिया से बातचीत की. इसी के जवाब में भाजपा सांसद कंगना रनौत ने 'ओवरएक्टिंग' बताते हुए उनकी इस तस्वीर पर तंज कसा.
Follow Us:
बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा ही अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं, वो कई बार विपक्ष के नेता राहुल गांधी को निशाने पर ले चुकी है. अब एक्ट्रेस ने एक बार फिर से विपक्ष के नेता पर तंज कसा है.
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और कथित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ सोमवार को दिल्ली में विपक्षी सांसदों का हंगामा देखने को मिला. संसद भवन परिसर से विपक्षी सांसदों ने मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस ने उन्हें संसद मार्ग पर ही रोक दिया और बाद में हिरासत में ले लिया. मौके पर राहुल गांधी ने बस की खिड़की से झांकते हुए मीडिया से बातचीत की. इसी के जवाब में भाजपा सांसद कंगना रनौत ने 'ओवरएक्टिंग' बताते हुए उनकी इस तस्वीर पर तंज कसा.
‘सहानुभूति पाने के लिए ओवरएक्टिंग की…’
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद और फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस और कंगना रनौत ने राहुल गांधी की तस्वीर साझा करते हुए कहा कि सहानुभूति पाने के लिए उन्होंने इस तरह की ओवरएक्टिंग की. कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी राहुल पर एक न्यूज को साझा करते हुए लिखा, 'सहानुभूति पाने के लिए ओवरएक्टिंग वाला बुरा एक्सप्रेशन.'
हिरासत में लिए गए विपक्षी सांसद
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और कई विपक्षी सांसदों को हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिए गए नेताओं को संसद मार्ग थाने ले जाया गया, जहां पुलिस ने उन्हें कुछ देर बाद छोड़ दिया.
‘एक व्यक्ति एक वोट’ की लड़ाई है- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, ‘सच्चाई देश के सामने है. यह लड़ाई राजनीतिक नहीं है, यह संविधान को बचाने की लड़ाई है, ‘एक व्यक्ति एक वोट’ की लड़ाई है. हम एक साफ-सुथरी और सही मतदाता सूची चाहते हैं.’ खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भाजपा की कायराना तानाशाही नहीं चलेगी. ये जनता के वोट के अधिकार को बचाने की लड़ाई है. यह लोकतंत्र को बचाने का संघर्ष है. ‘इंडिया’ गठबंधन के साथी संविधान की धज्जियां उड़ाने वाली इस भाजपाई साज़िश को बेनक़ाब करके ही रहेंगे.’
बैरीकेड फांदकर दूसरी तरफ चले गए अखिलेश
पुलिस के रोके जाने के बाद भी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बैरीकेड फांदकर दूसरी तरफ चले गए. उन्होंने कहा, ‘‘हम वोट बचाने के लिए बैरिकेड फांद रहे हैं. जिन लोगों ने वोट काटे हैं, उनके खिलाफ चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए. 18 हजार वोटों को मतदाता सूची से हटाया था, जिनकी सूची मैंने खुद दी है. आयोग ने हलफनामा मांगा, हमने दे दिया. हर किसी को मतदान करने का अवसर मिलना चाहिए.’
बीजेपी के टिकट पर कंगना ने लड़ा था चुनाव!
बता दें कि कंगना रनौत ने साल 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था. एक्ट्रेस ने चुनाव के दौरान जमकर प्रचार किया था. पीएम मोदी ख़ुद एक्ट्रेस के लिए प्रचार करने मंडी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कंगना के लिए लोगों से वोट अपील भी की थी. कंगना का मुक़ाबला कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह के साथ हुआ था. लेकिन एक्ट्रेस ने काफी बड़े मार्जन से उन्हें मात दे दी थी.
इमरजेंसी में नज़र आईं थी कंगना!
इस साल की शुरुआत में कंगना फिल्म इमरजेंसी नाम की फिल्म में नज़र आईं थीं, जिसे फैंस और क्रिटिक्स की तरफ़ से मिले झुले रिएक्शन मिले थे. इस फिल्म में कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आई थी. ये फिल्म 1975 में लगाई इमरजेंसी पर बेस्ड दी थी. इस फिल्म कंगना के साथ साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयसर तलपड़े और मिलिंद सोमन जैसे स्टार्स नज़र आए थे.
इस फिल्म में काम करने के साथ साथ कंगना ने इसे डायरेक्ट भी किया था. थियेटर्स पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. हालांकि कुछ महीनों बाद एक्ट्रेस की इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ किया गया था. भले ही ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ ख़ास कमाल ना दिखा पाई हो, लेकिन फिल्म में कंगना की एक्टिंग जमकर तारीफ़ हुई थी. ये फिल्म 17 जनवरी को रिलीज़ हुई थी.
हॉलीवुड में कंगना रनौत की एंट्री!
बता दें कि जल्द ही कंगना रनौत हॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं, एक्ट्रेस के हाथ एक बड़ी फिल्म हॉलिवुड फिल्म लग गई है, जिसकी वजह से वो काफी चर्चा में बनी हुई है. दरअसल कंगना Blessed Be The Evil नाम की फिल्म हॉलिवुड फिल्म में नजर आएंगी. इस फिल्म में कंगना को डराती नजर आएंगी. हॉरर ड्रामा पर बेस्ड इस फिल्म में कंगना के साथ टीन वुल्फ फेम एक्टर टायलर पोसी और हॉलीवुड एक्टर सिल्वेस्टर स्टेलोन की बेटी स्कारलेट रोज स्टेलोन दिखाई देंगी. इस फिल्म की शूटिंग कुछ महीनों में शुरू होने वाली है, इस हॉरर ड्रामा को अमेरिका में ही शूट किया जाएगा.
कंगना की नई फिल्में!
बताते चलें की कंगना रनौत के पास बॉलीवुड फिल्मों की भी कमी नहीं है. एक्ट्रेस के पास भारत भाग्य विधाता, Sita The Incarnation, आपराजित अयोध्या जैसी नाम की फिल्में भी है, इसके अलावा एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले ही आर माधवन के साथ एक थ्रिलर फिल्म की शूटिंग पूरी की है, वो जल्द ही प्रोड्यूर संदीप सिंह के साथ भी एक एक्शन फिल्म लेकर आ रही हैं. ये फिल्में साल 2026 में रिलीज होंगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement