10 साल में 10 ट्रिलियन येन निवेश करेगा जापान, पीएम इशिबा के साथ ऐतिहासिक समझौता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की यात्रा पर है. पीएम ने जापानी कंपनियों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि भारत-जापान के रिश्ते भरोसे की मिसाल हैं. इस दौरे के बाद भारत ने जापान से अगले 10 वर्षों में 10 ट्रिलियन येन के निवेश का लक्ष्य तय किया है.
Follow Us:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा ऐतिहासिक साबित हो रही है. शुक्रवार को पीएम मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा की मौजूदगी में भारत और जापान के बीच कई अहम समझौतों का आदान-प्रदान हुआ है.
जापानी पीएम ने भारत से जुड़ाव को किया याद
भारत-जापान के बीच हुए इस समझौतों को दोनों देशों के बीच आर्थिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग को नई दिशा देने वाला माना जा रहा है. इस मौके पर जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने भारत से अपने गहरे जुड़ाव को याद किया. उन्होंने कहा, ‘छह साल पहले अगस्त में मुझे वाराणसी जाने का अवसर मिला था. वहां की ऐतिहासिक विरासत और संस्कृति ने मुझे बेहद प्रभावित किया. मैं भारत के अनादिकालीन इतिहास और उसकी गहराई को देखकर सचमुच अचंभित रह गया था.’
प्रधानमंत्री मोदी ने भी भारत-जापान साझेदारी को विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी बताते हुए कहा कि इन समझौतों से आने वाले समय में दोनों देशों की दोस्ती और मजबूत होगी और सहयोग के नए रास्ते खुलेंगे. इससे पहले, भारतीय प्रवासी समुदाय से मुलाकात के बाद मोदी इंडिया जापान इकोनॉमिक फोरम के कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उनके साथ जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा भी मौजूद रहे. जापानी कारोबारियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत की विकास यात्रा में जापान अहम साझेदार रहा है. उन्होंने मैन्युफैक्चरिंग के लिए जापानी कंपनियों को भारत में आमंत्रित करते हुए कहा कि भारत टैलेंट का पावर हाउस है और जापान टेक्नोलॉजी का. ऐसे में दोनों मिलकर नई ऊंचाइयों पर जा सकते हैं.
जापान से 10 वर्षों में 10 ट्रिलियन येन के निवेश का लक्ष्य तय
जापान के बाद पीएम चीन के लिए रवाना होंगे. वहां वे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. मोदी ने यह भी कहा कि वे SCO सम्मेलन के इतर राष्ट्रपति शी जिनपिंग, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अन्य नेताओं से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री को विश्वास है कि उनकी जापान और चीन यात्राएं भारत के राष्ट्रीय हितों को आगे बढ़ाने के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक शांति, सुरक्षा और सतत विकास को भी मजबूती देंगी.
टोक्यो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने जापान से अगले 10 वर्षों में 10 ट्रिलियन येन के निवेश का लक्ष्य तय किया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान भारत और जापान के छोटे और मझोले उद्यमों तथा स्टार्टअप्स को जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. पीएम मोदी ने भारत-जापान बिज़नेस फ़ोरम में जापानी कंपनियों से अपील करते हुए कहा, “मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड”. मोदी ने विश्वास जताया कि दोनों देशों की साझेदारी से वैश्विक व्यापार और तकनीकी सहयोग को नई दिशा मिलेगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement