लड्डू प्रसाद विवाद पर गुस्से में आए जगतगुरु रामभद्राचार्य, दे दी चेतावनी 'बदला लिया जाएगा'

तिरुपति लड्डू मामले के सामने आने के बाद लगातार सनातन बोर्ड की मांग ने जोर पकड़ा हुआ है। संतो के साथ साथ हिंदुओं का मानना है कि मंदिरों को सरकार से हटाकर बोर्ड के अधीन कर देना चाहिए इससे सुरक्षा और पवित्रता दोनों बनी रहेगी। मामले पर अब जगतगुरु रामभद्राचार्य ने भी बड़ा बयान दिया है।

Author
24 Sep 2024
( Updated: 11 Dec 2025
02:38 AM )
लड्डू प्रसाद विवाद पर गुस्से में आए जगतगुरु रामभद्राचार्य, दे दी चेतावनी 'बदला लिया जाएगा'
Tirupati Balaji मंदिर के लड्डू प्रसाद में जनवरों की चर्बी के इस्तेमाल और मठली का तेल मिलाने के मामले ने देश भर के हिंदुओं को झकझोर कर रख दिया है। लगातार इसपर कड़ी कारावाई की मांग की जा रही है। हिंदू की आस्था और भावना के साथ खिलवाड़ करने वाली इस घटना से तमाम संत-गुरूओं को एक ही मंच पर ला कर खड़ा कर दिया है। सबी संत महंत इस मामले पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे है। इसी बीच जगतगुरु रामभद्राचार्य ने भी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। ABP न्यूज से बातचीत के दौरान रामभद्राचार्य ने तिरूपति मामले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि तिरुपति तिरुमाला मंदिर के प्रसाद में मिलावट करके हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है। ईसाई और इस्लामी संस्कृति हिंदू धर्म को ठेस पहुंचा रहे हैं। ईसाई धर्मी सनातन की भावना को ठेस पहुंचा रहे हैं।


तिरुपति लड्डू मामले के सामने आने के बाद लगातार सनातन बोर्ड की मांग ने जोर पकड़ा हुआ है। संतो के साथ साथ हिंदुओं का मानना है कि मंदिरों को सरकार से हटाकर बोर्ड के अधीन कर देना चाहिए इससे सुरक्षा और पवित्रता दोनों बनी रहेगी। इस मांग पर भी रामभद्राचार्य ने अपनी बातों को रखा और कहा कि आने वाले समय में एक ⁠सनातन बोर्ड होगा जो सभी मंदिरों पर नियंत्रण करेगा। इस अपमान का बदला लिया जाएगा, समय पर बताया जाएगा कि कैसे बदला लिया जाएगा।  इसको लेकर हमारी तैयारी चल रही है। यह बड़ा षड्यंत्र है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हिंदू सनातन बोर्ड का गठन होगा।


बता दें कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य से पहले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी इस मामले पर अपना गुस्सा जाहिर किया था। धीरेंद्र शास्त्री का मानना  था कि ये सनातन धर्म के खिलाफ एक सुनियोजित साजिश है। और इसपर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। 

बता दें कि तिरुपति मंदिर के पवित्र प्रसाद, लड्डू में मछली का तेल और जानवरों की चर्बी मिलाए जाने का विवाद बढ़ता जा रहा है। पूरे देश के सनातनियों के बीच इस मामले को लेकर आक्रोश है, गुस्सा है। साधु-संतो का इसके खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की जा रही है। ज्योतिर्मठ शंकराचार्य से लेकर सदगुरु जग्गी बासुदेव ने भी अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है। खैर इन सब के बीच मैं आपसे जानने चाहुंगी कि जिस तरह से सनातन बोर्ड या हिंदू बोर्ड के गठन की मांग की जा रही है। 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें