WIFE का फुल फॉर्म बताकर ट्रोल हुए रामभद्राचार्य… HUSBAND पर जो कहा सुनकर सिर चकरा जाएगा
रामभद्राचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह WIFE को ‘खिलौना’ बता रहे हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हो रही है.
Follow Us:
जगद्गुरु रामभद्राचार्य एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने अंग्रेजी में पत्नी को कहे जाने वाले WIFE शब्द का जो अर्थ बताया. उससे जगद्गुरु लोगों के निशाने पर आ गए हैं. रामभद्राचार्य ने WIFE की एक नई परिभाषा दी है जिसमें वह WIFE को खिलौना बता रहे हैं.
जगद्गुरु रामभद्राचार्य का डेढ़ मिनट का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह WIFE की फुल फॉर्म कुछ इस तरह बता रहे हैं.
W- Wonderful
I- Instrument
F- For
E- Enjoy
हिंदी में इसे समझें तो पत्नी आनंद का साधन है. रामभद्राचार्य ने फुल फॉर्म बताते हुए कहा ‘आनंद के लिए आश्चर्यजनक खिलौना है वाइफ.’ रामभद्राचार्य ने कहा, विवाहित लोग ही इसका सही मतलब समझ सकते हैं अविवाहित या साधु इस पर टिप्पणी न करें, नहीं तो झगड़ा हो जाएगा.
रामभद्राचार्य का ये वीडियो 25 जुलाई 2025 का बताया जा रहा है. जो उनके ही यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया था. हालांकि इस दौरान वह पत्नी और WIFE का अंतर बता रहे थे. यानी पत्नी को खिलौना अंग्रेजी के WIFE शब्द में बताया गया है. जबकि पत्नी की परिभाषा क्या है वो उन्होंने अलग से बताई. उन्होंने WIFE को काफी खतरनाक भी बताया. इस बयान के बाद रामभद्राचार्य की काफी आलोचना हो रही है.
रामभद्राचार्य ने पत्नी की परिभाषा क्या बताई?
रामभद्राचार्य के पूरे बयान को सुनें तो उन्हें दिक्कत केवल अंग्रेजी के WIFE से है. उसी के हिंदी शब्द पत्नी पर वह कुछ और सोचते हैं. जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि अंग्रेजी में जिसे वाइफ कहते हैं, संस्कृत में उसे पत्नी कहते हैं.
पत्नी का अर्थ है ‘हमारी भारतीय संस्कृति की पत्नी क्या है? पत्युर्नो यज्ञसंयोगे. यानी जो यज्ञ में अपने पति का साथ देती है उसे पत्नी कहते हैं. हमारे यहां पत्नी हनीमून मनाने के लिए नहीं होती. हमारे यहां तो मून निरंतर हनी रहता है. चंद्रमा हमेशा मधुर ही रहता है. हमारे यहां पत्नी का उपयोग भोग के लिए नहीं होता. योग के लिए होता है. इसलिए भारतीय संस्कृति को समझने के लिए संस्कृत की आवश्यकता है.’
यानी रामभद्राचार्य को दिक्कत पत्नी से नहीं बल्कि पत्नी के अंग्रेजी संस्करण WIFE से है, लेकिन दोनों का मतलब जीवनसाथी (Life Partner) से ही है. ऐसे में उन्हें दिक्कत अंग्रेजी भाषा से होनी चाहिए न कि पत्नी को अंग्रेजी में क्या कहते हैं उस शब्द से, क्योंकि रामभद्राचार्य ने तो एक ही शख्स की दो-दो पहचान बता दी. जो महिला पत्नी के रूप में आदर्श है वही WIFE बनकर ‘खिलौना’ हो जाती है.
सोशल मीडिया पर रामभद्राचार्य की इस व्याख्या पर लोगों को खासा ऐतराज है. लोगों का कहना है कि ज्ञानपीठ सम्मान से पुरस्कृत महान संत जगत गुरु रामभद्राचार्य का WIFE को खिलौने से जोड़ना बिल्कुल गलत है.
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब रामभद्राचार्य को WIFE शब्द से दिक्कत हुई है. साल 2023 में उनके फेसबुक पेज से रामभद्राचार्य की एक क्लिप शेयर की गई थी जिसमें उन्होंने WIFE की फुल फॉर्म कुछ इस तरह बताई थी,
W- Without
I- Information
F- Fight
E- Everytime
यानी जो बिना जानकारी (Information) के हमेशा लड़ते रहती है. जबकि पत्नी का अर्थ है, जो पति को पतन से बचाती है और उसके पीछे-पीछे चलती है.
रामभद्राचार्य ने HUSBAND की फुल फॉर्म क्या बताई?
H- Hellish
U- Unique
S- Selfies
B- Big
A- Actor
N- Needy
D- Disturber
इसका हिंदी आशय समझें तो ‘जो नारकीय होकर उच्च कोटि का सेल्फिश होता है. बहुत बड़ा एक्टर, स्वार्थी और परेशान करने वाला. रामभद्राचार्य ने हिंदी शब्द पति का अर्थ इससे अलग बताया. उन्होंने कहा, ‘पति का मतलब- जो अपनी पत्नी की निरंतर रक्षा करता है. जो अपनी पत्नी को या तो रघुपति के चरण में डाल देता है, या तो यदुपति के चरण में डाल देता है, वो पति होता है.’WIFE हो या HUSBAND रामभद्राचार्य के लिए इनके मायने हिंदी-English के हिसाब से अलग-अलग हो जाते हैं.
प्रेमानंद महाराज पर रामभद्राचार्य का वो बयान जो सुर्खियों में रहा
यह भी पढ़ें
इससे पहले रामभद्राचार्य प्रेमानंद महाराज पर बयान को लेकर चर्चा में आ गए थे. उन्होंने कहा था, अगर प्रेमानंद महाराज में चमत्कार है, तो वे मेरे सामने एक अक्षर संस्कृत का बोलकर दिखाएं. मेरे किसी भी श्लोक का अर्थ समझाएं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें