'आतंकवाद हमारी आत्माओं को नहीं हिला सकता...', दिल्ली ब्लास्ट पर इजरायली PM नेतन्याहू ने आतंकियों को दिया सख्त संदेश
Netanyahu on Delhi blast: दिल्ली के लाल किले के पास कार में हुए धमाके के बाद इसकी गूंज अब पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है. इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने दिल्ली ब्लास्ट पर पीएम मोदी को संदेश लिखा है और दुख प्रकट किया है.
Follow Us:
‘आतंक हमारे शहरों पर वार कर सकता है, लेकिन हमारी आत्माओं को कभी नहीं हिला सकता’, ये शब्द हैं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के. दिल्ली के लाल किले के पास कार में हुए धमाके के बाद इसकी गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है. और इस आतंकी हमले की जाँच हर एंगल से की जा रही है. देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी दो टूक कहा है कि, ‘जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा’. अभी तक इस पूरी घटना में कई खुलासे हुए हैं. कई गिरफ्तारियां हुईं हैं और हर गुत्थी को सुलझाने की दिशा में जाँच एजेंसियां आगे बढ़ रही हैं. हालांकि, ये कोई पहली बार नहीं है जब भारत पर आतंकियों की नापाक नज़र पड़ी है. इतिहास के पन्नों को अगर पलटेंगे तो आतंकियों ने हमेशा ही भारत में विपरित परिस्थिति पैदा करने की कोशिश की है. गृह युद्ध जैसे हालात में भारत को झोंकना चाहा है, लेकिन हर बार ये मुँह की खाएं हैं. खैर, दिल्ली में हुए ब्लास्ट की जाँच तो अभी जारी है, लेकिन इस ब्लास्ट ने पूरी दुनिया को भारत के साथ लाकर खड़ा कर दिया है. ख़ासकर भारत का मित्र देश इजरायल ने दिल्ली ब्लास्ट पर दुख जताया है और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ‘आतंक हमारे शहरों पर वार तो कर सकता है, लेकिन हमारी आत्माओं को कभी नहीं हिला सकता’.
दिल्ली ब्लास्ट पर आतंकियों को नेतन्याहू की दो टूक
दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद कई देशों ने भारत के प्रति शोक व्यक्त किया है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी गहरा दुख जताया है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और भारत के नाम संदेश लिखा है. नेतन्याहू ने एक्स हैंडल पर लिखा गया, ‘आतंक हमारे शहरों पर वार कर सकता है, लेकिन वह हमारी आत्माओं को कभी नहीं हिला सकता. हमारे राष्ट्रों का प्रकाश हमारे शत्रुओं के अंधकार को मात देगा’. इसके अलावा एक और पोस्ट में लिखा, ‘प्रिय मित्र नरेंद्र मोदी और भारत के वीर नागरिकों के नाम, सारा और मैं, तथा समस्त इज़राइल, पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. इस दुख की घड़ी में इज़राइल आपके साथ मजबूती से खड़ा है. भारत और इज़राइल प्राचीन सभ्यताएं हैं जो शाश्वत सत्यों पर आधारित हैं.’
प्रिय मित्र @narendramodi और भारत के वीर नागरिकों के नाम,
— Prime Minister of Israel (@IsraeliPM) November 12, 2025
सारा और मैं, तथा समस्त इज़राइल, पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करते हैं।
इस दुःख की घड़ी में इज़राइल आपके साथ मजबूती से खड़ा है।
भारत और इज़राइल प्राचीन सभ्यताएँ हैं जो शाश्वत सत्यों पर आधारित हैं।
इस्राइली विदेश मंत्री गिदोन ने भी जताया दुख
इस्राइली विदेश मंत्री गिदोन सार ने भी दिल्ली ब्लास्ट पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने कहा, ‘मैं भारत के लोगों और विशेष रूप से दिल्ली के मध्य में हुए विस्फोट में मारे गए निर्दोष पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी और इस्राइल की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. आतंकवाद के विरूद्ध लड़ाई में इस्राइल भारत के साथ खड़ा है’
धमाके की जाँच में अब तक क्या निकला?
दिल्ली धमाके की जाँच NIA द्वारा किया जा रहा है. अब तक की जाँच में यह पता लगाया जा रहा है कि ये योजनाबद्ध था या फिर किसी दुर्घटनावश हुआ. हालांकि, अब तक कई आरोपियों को इस मामले में गिरफ़्तार किया गया है. और उनसे पूछताछ की जा रही है. अब सभी को जाँच की रिपोर्ट का इंतज़ार है.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें