Advertisement

'कोई सीजफायर समझौता नहीं हुआ...', ट्रंप के दावे को ईरान ने किया खारिज, कहा- पहले इजरायल अपने हमले रोके, तब हम रुकेंगे

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट कर ट्रंप के दावे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अभी किसी सीजफायर या सैन्य अभियानों की समाप्ति पर कोई समझौता नहीं हुआ है.

24 Jun, 2025
( Updated: 25 Jun, 2025
09:22 AM )
'कोई सीजफायर समझौता नहीं हुआ...', ट्रंप के दावे को ईरान ने किया खारिज, कहा- पहले इजरायल अपने हमले रोके, तब हम रुकेंगे

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर का ऐलान कर दिया है. लेकिन ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे को खारिज कर दिया. ईरानी विदेश मंत्री ने सीजफायर को लेकर अपनी शर्तें रखी हैं.

कोई युद्धविराम समझौता नहीं हुआ

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट कर ट्रंप के दावे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अभी किसी सीजफायर या सैन्य अभियानों की समाप्ति पर कोई समझौता नहीं हुआ है. हालांकि, बशर्ते कि इजरायली शासन तेहरान के समय के अनुसार सुबह 4 बजे से पहले ईरानी लोगों के खिलाफ अपने हमले रोक दे, हमारा उसके बाद अपनी प्रतिक्रिया जारी रखने का कोई इरादा नहीं है. हमारे आर्मी ऑपरेशन को खत्म करने का अंतिम निर्णय बाद में लिया जाएगा.

ट्रंप के दावों पर फिर खड़े हुए सवाल

ईरानी विदेश मंत्री के इस बयान के बाद से ट्रंप के दावों पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. लगता है कि डोनाल्ड ट्रंप ने सीजफायर की घोषणा करने में जल्दबाजी कर दी है. डोनाल्ड ट्रंप ने ठीक इसी तरह का बयान भारत-पाकिस्तान के संघर्ष के दौरान भी दिया था. उन्होंने सबसे पहले इसी तरह का दावा करके श्रेय लेने की कोशिश की थी. लेकिन अब ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा है कि फिलहाल इजरायल के साथ सीजफायर समझौता नहीं हुआ है, लेकिन अगर वह अपने हमले बंद कर देगा तो तेहरान भी गोलीबारी बंद कर देगा.

ईरान ने रोक दिया है हमला

हालांकि, ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने एक और एक्स पोस्ट में बताया कि इजरायल को उसकी आक्रामकता के लिए दंडित करने के लिए हमारे शक्तिशाली सशस्त्र बलों का सैन्य अभियान आखिरी मिनट, सुबह 4 बजे तक जारी रहा. सभी ईरानियों के साथ, मैं अपने बहादुर सशस्त्र बलों को धन्यवाद देता हूं, जो अपने खून की आखिरी बूंद तक हमारे प्रिय देश की रक्षा के लिए तैयार रहते हैं, और जिन्होंने आखिरी मिनट तक दुश्मन के किसी भी हमले का जवाब दिया.

Tags

Advertisement
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement