‘बेटे-बेटियों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं…’, CM धामी का ‘पेपर लीक’ माफियाओं को कड़ा संदेश
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी नैनीताल पहचें. जहां वीरभट्टी स्थित पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार विद्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में उन्होंने हिस्सा लिया. इस दौरान स्कूली छात्रों और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम भी सुना.
Follow Us:
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी नैनीताल पहचें. जहां वीरभट्टी स्थित पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार विद्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में उन्होंने हिस्सा लिया. यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छात्रों को नमामि गंगे अभियान के तहत गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई.
इस दौरान स्कूली छात्रों और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम भी सुना. रविवार को विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की ओर से इस प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था.
UKSSSC पेपर प्रकरण की जांच जारी- CM
हम गरीब माता-पिता के बेटे-बेटियों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. UKSSSC पेपर प्रकरण की जांच जारी है. जांच के तथ्यों के आधार पर हम छात्रों की आशाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप निर्णय लेंगे.
सोशल मीडिया पर सीएम धामी ने किया पोस्ट
नैनीताल पहुंचे सीएम ने पीएम मोदी के मन की बात 126वें संस्करण की भी व्याख्या की. उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि नैनीताल में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के 126वें संस्करण को सुना. आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 100 वर्षों की स्वर्णिम यात्रा का उल्लेख करते हुए डॉ. हेडगेवार जी और श्री गुरुजी गोलवलकर के योगदान को स्मरण किया. संघ आज वैचारिक और सांस्कृतिक जागरण का वटवृक्ष बन चुका है.
'मन की बात' कर्यक्रम के 126वें एपिसोड
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कर्यक्रम के 126वें एपिसोड को संबोधित किया. अपने संबोधन में बेटियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बेटियां हर जगह अपना परचम लहरा रही हैं. उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को याद किया. साथ ही स्वर कोकिला लता मंगेश्कर को उनकी जयंती पर याद करते हुए उनको नमन किया.
पीएम मोदी ने कहा कि नवरात्रि के इस समय में हम शक्ति की उपासना करते हैं. हम नारीशक्ति का उत्सव मनाते हैं. बिजनेस से लेकर स्पोर्ट्स तक और एजुकेशन से लेकर साइंस तक, आप किसी भी क्षेत्र को लीजिए, देश की बेटियां हर जगह अपना परचम लहरा रही हैं. वे ऐसी चुनौतियों को भी पार कर रही हैं, जिनकी कल्पना तक मुश्किल है.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें